ACP DCP Full Form in Hindi – डीसीपी और एसीपी में क्या अंतर होता है

ACP DCP Full Form in Hindi – डीसीपी और एसीपी में क्या अंतर होता है हैलो दोस्तों आज हमआपको इस आर्टिकल के जरिये से ACP DCP Full Form in HIndi के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ. ACP DCP Full Form in HIndi एसीपी और डीसीपी के ये दोनों ही पद पुलिस विभाग के अंर्तगत आते हैं ये दोनों पद एक सम्मानजनक पद होते हैं, जिन्हे प्राप्त करने के लिए लोगों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती हैं, जिसके बाद वो ये पद प्राप्त करने में कामयाब हो पाते है | जो लोग इन दोनों पदों को प्राप्त कर लेते हैं उन्हें सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है |

ACP DCP Full Form in Hindi

यदि आप भी ACP, DCP के विषय में जानना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको ACP, DCP Full Form और एसीपी, डीसीपी का क्या मतलब है | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

UPSC FULL FORM IN HINDI

एसीपी का फुल फॉर्म

ACP का फुल फॉर्म Assistant Commissioner of Police होता है और इसे हिंदी भाषा में “सहायक पुलिस आयुक्त” कहा जाता है | यह आईपीएस से जुड़ा हुआ पद होता है जो राज्य पुलिस के अधीन होता है | एसीपी का पद प्राप्त करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सेल टैक्स डिपार्टमेंट आदि विभागों में नौकरी प्रदान की जाती है|

DCP FULL FORM

डीसीपी का फुल फॉर्म डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस होता है | इसे हिंदी भाषा में “सहायक पुलिस उपायुक्त” कहा जाता है | इस पद को प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दी जाने वाली पुलिस वर्दी पर अशोक स्तम्भ और 3 स्टार लगे हुए होते है | वर्दी पर लगे इन स्टारों से ही डीसीपी की पहचान की जाती है क्योंकि, कई स्थानों पर एसएसपी को डीसीपी कहा जाता है तो कई जगहों पर एसपी को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कहा जाता है लेकिन इन स्थानों पर एसीपी कहे जाने वाले पुलिस वालों की वर्दी पर स्तम्भ के साथ केवल एक ही स्टार लगा होता है |  

IAS KA FULL FORM IN HINDI

एसीपी का क्या मतलब है

एक एसीपी ही होता है, जिसे अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने और क्षेत्र में हो रही किसी भी तरह हिंसक घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है | इन सभी घटनाओं में मदद करने के लिए एसीपी के साथ उसके क्षेत्र सभी थानों की पुलिस होती हैं, जिसे एसीपी कहीं भी मदद के लिए बुला सकता है, लेकिन आपको यह पद प्राप्त करने के लिए यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने आईपीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती हैं | इसके बाद जब आपका प्रोमशन होगा तो आपको एसीपी का पद प्राप्त होगा | 

एसीपी, डीसीपी का वेतन 

एक एसीपी तथा डीसीपी को सरकार की तरफ से प्रतिमाह 70,000 से 1,00,000, रूपये तक वेतन दिया जाता है | इसके साथ ही एसीपी को रहने के लिए आवास, गाड़ी और नौकर की भी फ्री सुविधा प्रदान की जाती है |

IPS KA FULL FORM IN HINDI

डीसीपी का क्या मतलब है 

पुलिस विभाग में  जिस अधिकारी के वर्दी पर 3 स्टार होते हैं, उन्हें गैर महानगरीय क्षेत्रों में डीसीपी “सहायक पुलिस उपायुक्त” के रूप जाना जाता है| जिन व्यक्तियों का यूपीएससी (UPSC) के माध्यम से भर्ती की जाती है, उन्हें पदोन्नति के बाद डीसीपी का पद प्रदान किया जाता  है | इस पद को प्राप्त करने वाले अधिकारी को कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है |

यहाँ पर हमने आपको एसीपी और डीसीपी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

PCS KA FULL FORM IN HINDI