CPCT Full Form in Hindi – सीपीसीटी फुल फॉर्म हिंदी में

CPCT Full Form in Hindi – सीपीसीटी फुल फॉर्म हिंदी में अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष नौकरी के लिए कई पदों पर आवेदन जारी किये जाते हैं , जिसमें बड़ी तदाद में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं और बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होते हैं | इसी तरह CPCT भी एक कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा कराई जाती है , जिसका आयोजन Madhya Pradesh Agency For Promotion Of Information Technology द्वारा  किया जाता हैं, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए |

CPCT Full Form in Hindi

जिन अभ्यर्थियों को कंप्यूटर और इंग्लिस हिंदी की टाइपिंग आती होगी, वहीं अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उन्हें सरकारी नौकरी के लिए अधिक सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं होगी हैं क्योंकि इस Exam का मुख्य उद्देश्य  ही यही है कि, राज्य शाशन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर एवं सूचना Technology के क्षेत्र में Educated करना एवं उन्हें उपरोक्त प्रक्रियाओं में मांगे गए Certificates की जरूरत न हो | इसलिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा CPCT की परीक्षा का आयोजन  किया गया है | यदि आप भी सीपीसीटी के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको CPCT Full Form और सीपीसीटी (CPCT) कैसे करे | इसकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

CPCT Full Form in Hindi सीपीसीटी फुल फॉर्म हिंदी में 

CPCT की फुल फॉर्म “Computer Proficiency Certificate Test” होती है, जिसे हिंदी भाषा में  “कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा” कहा जाता है |  इस  परीक्षा में मध्यप्रदेश शासन ने कई विभागों में पदों की भर्तियो के लिए CPCT सिलेबस में Computer Knowledge और कंप्यूटर Typing हिंदी और इंग्लिश दोनों को शामिल किया है | जो इस परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें CPCT Score Card प्रदान किया जाता हैं।

CPCT Exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

CPCT Exam  का आयोजन एक साल में 6 बार किया जाता  है यानी की यह परीक्षा प्रत्येक  2 months के बाद आयोजित की जाती है | वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले CPCT की Official Website पर जा कर Online Apply करना होता है, जिसके बाद परीक्षा के कुछ दिन पहले CPCT Exam का admit card अभ्यर्थियों को दिया जाता है | उस एडमिट कार्ड कार्ड पर पेपर से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होती है |   इस परीक्षा का आयोजन online कंप्यूटर के आधार किया जाता है, इसके साथ ही यह परीक्षा दो भागों में कराई जाती है पहले में 75 objective टाइप प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को  75 minutes का समय दिया जाता है और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 50% marks यानी 38 marks  प्राप्त करने आवश्यक है और वहीं  दूसरे part में अभ्यर्थियों को  इंग्लिश और हिंदी का टाइपिंग का देना होता  है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 30 minutes का समय मिलता  है |

BCA FULL FORM IN HINDI

CPCT Full Form in Hindi CPCT कोर्स के लिए Syllabus 

  • General Awareness
  • Mathematical & Reasoning Aptitude
  • Knowledge of Basic Computer Operations
  • Familiarity with computer system
  • Reading Comprehension
  • Proficiency in general IT skills
  • Hindi and English Typing

सीपीसीटी (CPCT) कैसे करे 

सीपीसीटी (CPCT) करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसके परीक्षा देनी होती हैं जिसके लिए अभ्यर्थी को Exam शुल्क के रूप में 660 रुपये जमा करना होता है | इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उन्हें   CPCT Score Card प्रदान किया जाता है जिसकी मान्यता केवल  2 साल के लिए होती है |  इस कार्ड को प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थी  मध्य प्रदेश में किसी भी Government Department/Office में आवेदन करते समय निर्धारित समय के अंतर्गत इस्तेमाल कर सकते है |  इसके अलावा यदि इस परीक्षा में शामिल होने के बाद पहली बार में सफल नहीं हो पाता है, तो  वह अभ्यर्थी 6 महीने बाद फिर से आवेदन कर सकता है |

MCA KA FULL FORM IN HINDI

CPCT परीक्षा देने के लिए योग्यता

CPCT की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों Higher Secondary Examination Pass होना आवश्यक होता है, क्योंकि यदि अभ्यर्थी के पास इतनी शैक्षिक योग्यता नहीं है, तो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता है और न ही इसमें शामिल हो सकता है |

आयु सीमा  

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है क्योंकि, इससे कम आयु वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |

यहाँ पर हमने आपको सीपीसीटी (CPCT) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है |  आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

PPT KA FULL FORM IN HINDI