Email Full Form in Hindi | ईमेल फुल फॉर्म हिंदी में

Email Full Form in Hindi | ईमेल फुल फॉर्म हिंदी में विश्व में प्रारम्भ से ही सभी लोगो को अपनी बात एक जगह से दूसरी जगह पर रहने वाले तक पहुंचाने की आवश्यकता रही है | वह बात चाहे कारोबार से सम्बंधित हो या अपने किसी निजी कार्य से सम्बंधित हो अपनी सूचना को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचानी ही पड़ती है | इसके लिए लोगों द्वारा अलग- अलग तरीके का उपयोग किया जाता है | कुछ वर्षो पहले तक सन्देश भेजने के लिए चिट्टी का उपयोग किया जाता था | यह चिट्टी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पहुंचाई जाती थी परन्तु अब इस टेक्नोलॉजी के युग में बहुत सारे संचार माध्यमों का आविष्कार कर लिया गया जैसे मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट चैटिंग, इंटरनेट वीडियो कॉल और ईमेल है | इस पेज पर Email Ka Full Form in Hindi , ईमेल क्या होता है , ईमेल का पूरा नाम क्या है, के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

Email Full Form in Hindi

ये भी पढ़ें: MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

Email Full Form in Hindi

ईमेल के द्वारा अपने सन्देश को इंटरनेट के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के पास भेजा जाता है | आज के समय में अपना सन्देश मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट चैटिंग, इंटरनेट वीडियो कॉल और ईमेल के द्वारा भेजा जाता है | इन कम्युनिकेशन मेथड्स में से सबसे प्रोफेशनल तरीका ईमेल है | यदि हम किसी कंपनी में जॉब करते हैं या कोई बिज़नेस के लिए बाहर जाते है | उस समय आप किसी के साथ कम्यूनिकेट करना चाहते हो या कोई डाटा सेंड करना चाहते है तो सबसे अधिक ईमेल का प्रयोग करते है | यह सबसे बेहतर तरीका है | इसके द्वारा आप अपने कांटेक्ट नंबर और सोशल प्रोफाइल शेयर करने से बच सकते है | यदि आप इसके अतिरिक्त और कोई माध्यम का उपयोग करते है, तो आपको अपने कांटेक्ट नंबर या सोशल प्रोफाइल को शेयर करने की आवश्यकता पड़ती है |

ये भी पढ़ें: YAHOO KA FULL FORM

ईमेल का फुल फॉर्म (Email Full Form)

ईमेल का फुल फॉर्म “Electronic Mail” होता है, इसमें इंटरनेट के माध्यम से अपने सन्देश या डाटा को दूसरे व्यक्ति की ईमेल पर भेजा जाता है | सन्देश या डाटा में टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो इत्यादि हो सकते है | यह सभी आप अपनी ईमेल से दूसरे की ईमेल पर भेजते है, दूसरा व्यक्ति अपनी ईमेल ओपन कर के वह सभी सन्देश या डाटा का देख सकता है | यह मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट चैटिंग, इंटरनेट वीडियो कॉल की अपेक्षा में अधिक सुरक्षित माना जाता है |

ये भी पढ़ें: MMS KA FULL FORM IN HINDI

ईमेल का पूरा नाम क्या है (Email Full Name)

ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है | ईमेल का अविष्कार वर्ष 1971 में रे टॉमलिंसन के द्वारा की गयी थी | ईमेल की सुविधा इंटरनेट पर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर वेबसाइट के द्वारा प्रदान की जाती है | यह ईमेल की सुविधा वेबसाइट जीमेल, याहूमेल, रेडिफमेल, हॉटमेल इत्यादि के द्वारा प्रदान की जाती है | आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी पर भी ईमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते है | इन सभी वेबसाइट पर फ्री में अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है |

ईमेल सेंड या रिसीव करने के लिए जीमेल साइट बहुत अधिक प्रसिद्ध है | अधिकतर लोगों के द्वारा इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया जाता है | जब आप अपना ईमेल आईडी क्रिएट कर लेंगे तो आपको एक यूनिक ईमेल आईडी प्राप्त हो जाएगी |

वर्त्तमान समय में प्रत्येक स्थान पर ईमेल आईडी की मांग की जाती है, इसलिए आपको इसे अवश्य क्रिएट कर लेना चाहिए | आज के समय में ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि बिना ईमेल आईडी के इस डिजिटल दुनिया में आपकी कोई पहचान नही बन पाती है |

ये भी पढ़ें: LAN FULL FORM IN HINDI

ईमेल आईडी का उपयोग (Email Use)

आज के समय में किसी भी स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो या सरकारी या प्राइवेट जॉब्स के लिए आवेदन करना हो | आवेदन के फॉर्म में आपसे ईमेल आईडी की मांग की जाती है | इसके अतिरिक्त इसका उपयोग बैंक अकाउंट ओपन करने में, रेल की ऑनलाइन टिकट बुक करने, इंटरनेट पर किसी के साथ भी कम्यूनिकेट या डाटा सेंड करने के लिए ईमेल आईडी का उपयोग किया जाता है | इसलिए यदि आपको इंटरनेट पर कार्य करना है, तो आपके पास एक ईमेल आईडी होना अतिआवश्यक है |

ये भी पढ़ें: SIM KA FULL FORM IN HINDI

ईमेल आईडी के भाग (Email Part)

ईमेल आईडी के भाग इस प्रकार है-

  • यूजरनेम
  • डोमेन नेम

यूजरनेम – यूजरनेम व्यक्ति से सम्बंधित होता है |

डोमेन नेम – यह सर्विस प्रोवीडर से सम्बंधित होता है |

ये भी पढ़ें: GOOGLE FULL FORM IN HINDI

ईमेल और जीमेल में अंतर  

कई लोगों को ईमेल और जीमेल के अंतर के विषय में जानकारी नहीं होती है | उनकों लगता है कि यह दोनों एक ही चीज का नाम है, परन्तु यह दोनों अलग- अलग है | ईमेल का अर्थ कोई भी टेक्स्ट मैसेज, या किसी भी प्रकार का मल्टीमीडिया डाटा जो एक सूचना को बताता हो | यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेजा जाता है, यह एक प्रोसेस है |

आपको अपने ईमेल अकाउंट से दूसरे के ईमेल अकाउंट पर भेजने के लिए हमे इंटरनेट पर किसी साइट की आवश्यकता होती है | इस वेबसाइट के माध्यम से ही पूरी प्रक्रिया पूर्ण की जाती है | जीमेल इसी प्रकार की एक वेबसाइट है, जिसके द्वारा आप अपने ईमेल को दूसरे के अकाउंट तक पंहुचा सकते है | अथार्त जीमेल एक ईमेल की सर्विस प्रदान करने वाली एक वेबसाइट है |

ये भी पढ़ें: फास्टैग (FASTAG) का फुल फॉर्म

ये भी पढ़ें: IVR FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: URL KA FULL FORM KYA HOTA HAI

ये भी पढ़ें: GPRS FULL FORM IN HINDI