IPS Ka Full Form In Hindi | आईपीएस फुल फॉर्म हिंदी में

IPS Ka Full Form In Hindi | आईपीएस फुल फॉर्म हिंदी में प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, क्योंकि सरकारी नौकरी में कई लाभ है, इसमें जॉब सिक्योरिटी, सैलरी, पावर, पेंशन, महंगाई भत्ते, इत्यादि प्रदान किये जाते है | इन लाभों के अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य के द्वारा अपने कर्मचारियों को कई प्रकार के अन्य लाभ प्रदान किये जाते है.

IPS Ka Full Form In Hindi

यदि आप पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है, तो आपको आईपीएस (IPS) के पद के विषय में जानकारी होनी आवश्यक है, इस पेज पर IPS Ka Full Form in Hindi , आईपीएस (IPS) का क्या मतलब होता है, के विषय में जानकारी दी जा रही है.

ACP, DCP FULL FORM IN HINDI

IPS Full Form

आईपीएस (IPS) का फुल फॉर्म “Indian Police Service” है, हिंदी में इसे “भारतीय पुलिस सेवा” के नाम से जाना जाता है | यह भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है| आईपीएस का गठन कानूनी व्यवस्था को निर्देशित करने और क्राइम को नियंत्रित करने के लिए किया गया | इस पद पर नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाती है.

एसएचओ (SHO) फुल फॉर्म क्या है

आईपीएस क्या है (What is IPS)?

आईपीएस भारत सरकार की एक प्रसिद्ध नागरिक सेवा है | इसे भारतीय अखिल सेवा के नाम से सम्बोधित किया जाता है | इसकी स्थापना वर्ष 1948 में की गयी थी | गृह मंत्रालय के द्वारा इसके कैडर की कंट्रोलिंग की जाती है | इसके लिए दिशा निर्देश गृहमंत्रालय के कार्यालय के द्वारा प्रदान किये जाते है | भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाएं है, इन तीनों में यह बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है |

POLICE FULL FORM IN HINDI

नियुक्ति (Appointment)

आईपीएस पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है | संघ लोक सेवा आयोग IPS, IRS, IAS, IFS और अन्य परीक्षा का आयोजन करता है | यदि आप यूपीएससी की निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन कर लेते है तो आपका चयन आईपीएस पद के लिए कर लिया जाता है |

CID KA FULL FORM

शैक्षिक योग्‍यता (Eligibility)

जो अभ्यर्थी आईपीएस बनना चाहते है, उन्हें किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए | यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र है तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन के समय अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | यदि अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से सम्बंधित है, तो उसे भारत सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

लंबाई (Height)

आईपीएस के लिए पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए | यदि महिला अभ्यर्थी है तो उसकी लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए | अगर पुरुष वर्ग में अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी से सम्बंधित है, तो उसकी लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना चाहिए | आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 145 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है |

UPSC FULL FORM IN HINDI

सीना

आईपीएस पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों का सीना न्यूनतम 84 सेंटीमीटर होना चाहिए | इससे कम होने पर आपको आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा |

आँखें (Eye)

आईपीएस एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद है, इसके लिए आँखे पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए | मानक के अनुसार अभ्यर्थी की आँखें 6/6 या 6/9 होना अनिवार्य है, विज़न 6/12 या 6/9 तक छूट प्रदान की गयी है |

परीक्षा का आयोजन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा प्रति वर्ष आईपीएस पद के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है | इस विज्ञापन में परीक्षा की तिथि, परिणाम की तिथि, प्रवेश पत्र और आवश्यक योग्यता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाती है | आवेदन से पूर्व आपको इसका सही से अवलोकन करना चाहिए | यदि आप पूरी तरह से पात्र है तभी आपको आवेदन करना चाहिए |

IAS KA FULL FORM IN HINDI

परीक्षा (Exam)

आईपीएस की परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है, यह इस प्रकार है-

  • प्रारंभिक परीक्षा |
  • मुख्य परीक्षा |
  • साक्षात्कार |

PCS KA FULL FORM IN HINDI

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते है, यह दोनों 200-200 अंकों के होते है | प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रदान किया जाता है, अंग्रेजी का भाग केवल अंग्रेजी भाषा में ही प्रदान किया जाता है | प्रत्येक पेपर के लिए ब्लाइंड (नेत्रहीन) उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है |

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में अवसर प्रदान किया जाता है, यह इस प्रकार है-

पेपर                      विषय
पेपर A (क्‍वालिफाइंग)(उम्‍मीदवारों को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की गईं किसी भी एक भारतीय भाषा का चुनाव करना होगा.)
पेपर B (क्‍वालिफाइंग)अंग्रेजी
पेपर- I:निबंध
पेपर IIजनरल स्‍टडीज़-I (भारतीय विरासत और संस्‍कृति, दुनिया और समाज का इतिहास, भूगोल)
पेपर IIIजनरल स्‍टडीज़-II (गवर्नेंस, संविधान, राजतंत्र, सामाजिक न्‍याय और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध)
पेपर IVजनरल स्‍टडीज़-III (टेक्‍नोलॉजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बायो-डायवर्सिटी, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)
पेपर Vजनरल स्‍टडीज-IV (आचार नीति, अखंडता, एप्‍टीट्यूड).
पेपर VIऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट: पेपर-I
पेपर VIIऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट: पेपर-II

डीएसपी, एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है

साक्षात्कार (Interview)

जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हो जाते है, उन्हें साक्षात्कार के लिए अवसर प्रदान किया जाता है | यह इंटरव्यू एक पैनल के द्वारा लिया जाता है,इसकी अवधि लगभग 40 से 45 मिनट की रहती है | यदि आप साक्षात्कार में सफल हो जाते है, तो आपको आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, इसके बाद आपको नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाता है |

SSLC KA FULL FORM IN HINDI