IRCTC Full Form in Hindi

आईआरटीसी एक कम्पनी है, यह भारतीय रेलवे की एक प्रमुख सहायक कंपनी है | यह रेलवे एक ऐसे सहायक कम्पनी है, जो रेल मंत्रालय द्वारा भारतीय रेलवे की खान-पान (Catering), पर्यटन (Tourism) तथा Online टिकट बुकिंग के कामों को संभालने के लिए स्थापित हुई है, क्योंकि जब तक लोगों के पास यात्रा करने के लिए टिकट नहीं प्रदान किया जाएगा, तब कोई भी व्यक्ति कहीं की भी यात्रा ट्रेन से नहीं कर सकता है |

इसलिए टिकट जैसे सभी कार्यों को करने की जिम्मेदारी आईआरटीसी (IRCTC) जैसी कम्पनी को सौंपी गई है | यह एक महत्वपूर्ण और बड़ी कम्पनी होती है | इसलिए यदि आपको आईआरटीसी से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या है, IRCTC Full Form in Hindi  | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

PNR FULL FORM IN HINDI

आईआरटीसी क्या है (WHAT IS IRCTC) 

आईआरटीसी एक ऐसे कम्पनी है, जिसका मुख्यालय New Delhi, India में स्थित है। IRCTC, Users को अपनी Official Website www.irctc.co.in से घर बैठे Online ही Train Tickets, Hotels, Air Tickets आदि बुक करने की सेवाएं प्रदान करने का काम करता है | इससे यूजर्स को ईशर – उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होती है |

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म | IRCTC FULL FORM

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म “Indian Railways Catering And Tourism Corporation” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन” होता है | आईआरसीटीसी को हिंदी भाषा में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” के नाम से जाना जाता है |

SLR, CRR FULL FORM IN HINDI

आईआरटीसी के कार्य ( WORKS OF IRCTC)

  1. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भारतीय रेलवे की Catering, Tourism, Online Ticket Booking जैसे Operations की पूरी जिम्मेदारी संभालता है। आईआरसीटीसी के कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित हैं, जो इस प्रकार से है-
  2. ट्रेन से संबंधित सेवाएं जैसे- ट्रेन टिकट बुकिंग, विदेशी यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा, Group Booking, Cancel Ticket, PNR Status, Train Schedule, Train Status आदि।
  3. Holidays पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं जैसे- Special Trains, Packages (Tour Packages, Air packages, International Packages) आदि कार्यों को संभालने का काम करता है |
  4. यात्रियों के ठहरने से संबंधित सेवाएं जैसे- IRCTC Hotels, Retiring Room, Lounge आदि।
  5. रेलवे के Promotions संबंधित सेवाएं जैसे- Advertise With IRCTC, Deals On IRCTC, Mahila E-Haat आदि कार्यों को करर्ता है | 
  6. इनके अतिरिक्त आईआरसीटीसी Flights Ticket Booking, E-Catering आदि काम भी करता है।

HTTP FULL FORM IN HINDI

आईआरटीसी पर खाता कैसे बनाये ( HOW TO CREATE NEW ACCOUNT OF IRCTC )

  1. यदि आपको ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए अपना खुद का अकाउंट बनाना है, तो इसके आप सबसे पहले इसकी Official Website  irctc.co.in पर जाएँ | 
  2. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपको उस Page के सबसे ऊपर वाले भाग में Register का विकल्प दिखाई देगा, जहाँ पर क्लिक करना है।
  3. फिर आपके Screen पर एक Individual Registration Form दिखाई देगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है।

Normal Details

  1. इस Form में आपको सबसे पहले वाले Section में अपना Username भरना होता है।
  2. इसके बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड दाल दें, वहीं डाला गया गए पासवर्ड में कम-से-कम एक Capital, एक Small Latter व एक Numerical अंक रहे तथा पासवर्ड 8-15 अंकों का होना आवश्यक है |
  3. फिर आपको आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए Security Questions में से एक Choose करना है और उसका Answer लिखना होता है।

अंत में आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट हिंदी / English में देखने का विकल्प चुन लें | इसी के साथ Registration Form का पहला Section Complete हो जाएगा।

PNG FULL FORM IN HINDI

Personal Details

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड से अपना First, Middle व Last Name डालना है फिर आप इसी के साथ अपना Gender, D.O.B भर दें ।
  2. इसके बाद आपका Occupation अर्थात् आप करते क्या हैं। आप शादीशुदा है या नहीं | इसकी जानकारी भी दे दें | 
  3. फिर आप अपनी Country का नाम, फिर Email Address, Mobile Number और अंत में आप नागरिकता भर दें, कि आप किस देश के नागरिक हैं |

Residential Address

  1. Personal Details भरने के बाद आपको अपना Residential Address भरना होता है | 
  2. इसमें आपको अपना मकान या फ्लैट नंबर, सड़क का नाम, Area/Locality, Pincode, State, Phone Number, Post Office  का चुनाव करना होता है | 
  3. यदि आपके Office का Address घर के Address से अलग तो आप उसकी Details भी इसमें भर सकते हैं।

DLF FULL FORM IN HINDI

आईआरटीसी के फायदे (BENEFITS OF IRCTC)

आईआरसीटीसी के आने से Train और Aeroplane से सफ़र करने वालों पर्यटकों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। IRCTC के कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार से है –

  1. आईआरसीटीसी आ अकाउंट बनाकर आप इसके द्वारा अपने सफ़र की Tickets Online बुक कर सकते हैं और टिकट का Payment Online ही Net Banking, Credit/Debit Cards, Mobile Wallets आदि से आसानी से कर सकते हैं।
  2. इसके माध्यम से आप Flight Tickets व Hotels Room भी बुक कर सकते हैं |
  3. यदि आप बार-बार यात्रा करने वाले यात्री (Frequent Traveler) हैं तो आप आईआरसीटीसी से आसानी के साथ Traveling Card भी Issue करवा सकते हैं।
  4. IRCTC के माध्यम से आप Special Trains बुक करा सकते है |
  5. आईआरसीटीसी के द्वारा आप तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते है।
  6. इसके द्वारा आप टिकट और सीट की उपलब्धता चैक कर सकते हैं तथा अपने Train और टिकट का Status भी देख सकते हैं।

RPF FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको आईआरसीटीसी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

CRPF FULL FORM IN HINDI