MBA Ka Full Form in Hindi – एमबीऐ फुल फॉर्म हिंदी में

MBA Ka Full Form in Hindi – एमबीऐ फुल फॉर्म हिंदी में आज के समय में एमबीए कोर्स बहुत ही विख्यात है, अधिकांश युवकों और युवतियों के द्वारा इसे किया जा रहा है | इस कोर्स ने नौजवानों की एक बड़ी भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित किया है | इसलिए अधिकांश कॉलेजों के द्वारा इस कोर्स की मान्यता ली जा रही है | भारत में लगभग सभी इंजीनियरिंग संस्थाओं में इस कोर्स की मान्यता प्राप्त की गयी है | आप अपने नजदीकी कॉलेज में प्रवेश लेकर इस कोर्स को कर सकते है | इस पेज पर MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए (MBA) कोर्स क्या होता है, के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

MBA Ka Full Form in Hindi -

ये भी पढ़ें: IIM FULL FORM IN HINDI

MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए का फुल फॉर्म

एमबीए का फुल फॉर्म “Master of Business Administration” है | हिंदी में इसे “मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” के नाम से जाना जाता है | यह एक प्रसिद्ध कोर्स है, भारत में इस कोर्स का क्रेज बहुत ही अधिक है | एमबीए कोर्स में आपको बिज़नेस से जुड़ी जानकारी पूर्ण रूप से प्रदान की जाती है | इसमें आपको बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स, बिज़नेस स्किल्स आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की जाती है |

ये भी पढ़ें: BSC FULL FORM IN HINDI

एमबीए कोर्स क्या होता है

एमबीए को मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है | यह एक डिग्री कोर्स है | इस डिग्री कोर्स को कोई भी छात्र आसानी के साथ कर सकता है | यदि आप स्नातक उत्तीर्ण है, तो आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है और बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स, बिज़नेस स्किल्स को अपने में डेवलप कर सकते है | इस कोर्स में वह सभी कुछ सीखाया जाता है | जो भविष्य में एक बिजनेस में आवश्यकता पड़ने वाली होती है | यदि आप सफलता पूर्वक एमबीए कम्पलीट कर लेते है तो आप अपना स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है | आप जिस क्षेत्र में एमबीए करना चाहते है आप उस क्षेत्र में एमबीए कर सकते है |

ये भी पढ़ें: एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म क्या है

एमबीए का इतिहास (MBA History)

एमबीए का प्रारम्भ यूनाइटेड स्टेट्स में हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा सन 1908 में किया गया था | वर्ष 1908 में इसके लिए 15 कर्मचारी, 33 रेगुलर स्टूडेंट और 47 विशेष स्टूडेंट से किया गया था | वर्तमान समय में यह कोर्स विश्व के कई देशों में सफलता पूर्वक कराया जाता है | इस कोर्स के द्वारा छात्रों को व्यापार करने और जॉब प्राप्त करने में आसानी होती है | भारत में यह पूर्ण रूप से विस्तारित हो चुका है, इस कोर्स के स्कोप को देखते हुए बहुत से छात्रों के द्वारा इसे किया जा रहा है | इसके करने के बाद छात्र जॉब या अपना व्यापार करने में समर्थ हो जाते है |

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर (ICMR) का फुल फॉर्म क्या है

MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए कैसे करे (How do MBA)?

एमबीए कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्र को एंट्रेंस एग्जाम में उत्तीर्ण होना होता है, यदि आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आते है, तो आपको आपकी च्वाइस फिलिंग के आधार पर कॉलेज का आवण्टन कर दिया जाता है | यदि आपको एंट्रेंस एग्जाम में कम अंक आते है, तो आपको दूर स्थान का कॉलेज प्रदान किया जाता है | इसलिए आपको सदैव अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए |

ये भी पढ़ें: MBBS FULL FORM IN HINDI

MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए एंट्रेंस एग्जाम (MBA Entrance Exam)

एमबीए में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार है-

  • IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
  • CAT (Common Admission Test)
  • CET (Common Entrance Test)
  • MBS (Mumbai Business School Entrance Exam)
  • APIME (Asia Specific Institute of Management Exam)
  • CMAT (Common Management Admission Test)
  • IGNOU OPENMAT (Open Management Admission Test)

ये भी पढ़ें: आईएमएफ का पूरा नाम क्या है

MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए के बाद जॉब के क्षेत्र (Job Area)

एमबीए के बाद कई क्षेत्रो में आसानी से जॉब प्राप्त की जाती है, उनमें से प्रमुख इस प्रकार है-

  • Management
  • Human Resources
  • Marketing
  • Finance
  • Accounting
  • Sales

ये भी पढ़ें: IIT FULL FORM IN HINDI

एमबीए के लिए क्वालिफिकेशन (Qualification)

एमबीए में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्र को स्नातक उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, ग्रेजुएशन में छात्र का कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक में न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत है | यदि कोई छात्र स्नातक के अंतिम वर्ष में है, वह भी इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है | आवेदन के बाद छात्र को प्रवेश प्राप्त होने पर स्नातक के अंतिम प्रमाण पत्र को जमा करना होगा | प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही आपका प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा |

ये भी पढ़ें: ICSE FULL FORM IN HINDI

MBA Ka Full Form in Hindi एमबीए सिलेबस (Syllabus)

एमबीए पाठ्यक्रम दो वर्षीय है, इसे एमबीए की शाखा के अनुसार अलग- अलग 4 से 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है | इसका पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

एमबीए प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम (First Semester Syllabus)

  • Organizational Behavior
  • Marketing Management
  • Quantitative Methods
  • Human Resource Management
  • Managerial Economics
  • Business Communication
  • Financial Accounting
  • Information Technology Management

ये भी पढ़ें: JEE FULL FROM IN HINDI

एमबीए द्वितीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम (Second Semester Syllabus)

  • Organization Effectiveness and Change
  • Management Accounting
  • Management Science
  • Operation Management
  • Economic Environment of Business
  • Marketing Research
  • Financial Management
  • Management of Information System

एमबीए तृतीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम (Third Semester Syllabus)

  • Business Ethics & Corporate Social Responsibility
  • Strategic Analysis
  • Legal Environment of Business
  • Elective Course

ये भी पढ़ें: IES KA FULL FORM IN HINDI

एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रम (Fourth Semester Syllabus)

  • Project Study
  • International Business Environment
  • Strategic Management
  • Elective Course

ये भी पढ़ें: JNU FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: RBSE FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: NDA FULL FORM IN HINDI