MBBS Full Form In Hindi | एमबीबीएस फुल फॉर्म हिंदी में

MBBS Full Form In Hindi |एमबीबीएस फुल फॉर्म हिंदी में दोस्तों आज के ज़माने में हमारे पास करियर बनाने के चाहे कितने ही ऑप्शन (Option) क्यूँ न हो लेकिन डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले लोग आज भी बहुत है| आज भी स्टूडेंट Doctor (डॉक्टर) बनने का सपना देखते हैं और उसको पूरा करने के लिए बहुत ही ज़्यादा जी जान से मेहनत करते हैं और दोस्तों अगर आप आपको डॉक्टर बनने के लिए इंम्पॉर्टेंट डिग्री की जानकारी मिल जाए तो ऐसे में आपको डॉक्टर बनने के प्रोसेस को समझना और भी ज़्यादा आसान हो सकता है| इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके ;लिए MBBS Full Form in Hindi और MBBS क्या होता है उससे जुड़ी सब ही तरह की जानकारी को हम बताने जा रहे है.

MCP FULL FORM IN HINDI 

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको MBBS FULL FORM IN HINDI क्या है, MBBS का पूरा नाम क्या है, MBBS डिग्री क्या है तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को पूरा और ग़ौर से पढ़े.

एमबीबीएस फुल फॉर्म हिंदी में

Course (कोर्स) का नामMBBS
Course (कोर्स)Under Graduation (अंडर ग्रैजुएशन)
MBBS का पूरा नामBachelor of Medicine and Bachelor of surgery (बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी)
लैटिन मेंMedicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae (मेडिसिनाई बैकालॉरियस बैकालॉरियस चिरुर्गिया)
MBBS कोर्स की ड्यूरेशनFive and a half years (साढ़े पांच साल)

एमबीबीएस फुल फॉर्म हिंदी में? (MBBS FULL FORM IN HINDI)

एमबीबीएस का पूरा नाम बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी है ,जिसे लैटिन भाषा में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है। जहाँ पर Medicinae का अर्थ है मेडिसिन, Baccalaureus का मीनिंग है बैचलरज़, Chirurgiae का मीनिंग है सर्जरी। MBBS का पूरा नाम है Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी) है. MBBS फुल फॉर्म में M का मतलब होता है MEDICINE, B का मतलब होता है Bachelor और S का मतलब surgery होता है|

  • M:-Medicine (मेडिसिन) (लैटिन भाषा में Medicinae)
  • B:-Bachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • B: Bachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • S:-Surgery (सर्जरी) (लैटिन भाषा में Chirurgiae)

AMIE FULL FORM IN HINDI |

एमबीबीएस डिग्री क्या है:- (What is MBBS degree)

दोस्तों MBBS एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है ,जो की मेडिकल साइंस की प्रोफ़ेसनल Degree (डिग्री) है Candidate MBBS की  डिग्री लेने के बाद ही डॉक्टर बन सकता है| इसकी फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery है। इस कोर्स की ड्यूरेशन साढ़े पांच साल की होती है जिसमे से एक साल इंटर्नशिप का होता है| इस कोर्स में एनाटोमी, पैथालॉजी, हेल्थ एंड मेडिसिन, सर्जरी जैसे और भी सब्जेक्ट्स भी शामिल होते हैं. इंटर्नशिप के दौरान आपको हॉस्पिटल्स, हेल्थ केयर सेंटर में फिजीशियल, कंसल्टेंट, क्रिटिकल केयर यूनिट में आपको मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर प्रेक्टिस करने का मौका मिलता है| यदि आप MBBS (एमबीबीएस) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है| नीट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

PG FULL FORM IN HINDI 

MBBS (एमबीबीएस) के लिए पात्रता:- (Eligibility for MBBS)

  • MBBS (एमबीबीएस) कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं (इंटर) पास होना बहुत ज़रूरी होनी चाहिए
  • कम से कम 55% के साथ 12th पास होना ज़रूरी है
  • Student (छात्र) की उम्र (Age) 16 साल से ज़्यादा होनी चाहिए

JOB FULL FORM IN HINDI 

MBBS, BAMS, BDS, BUMS, BSC नर्सिंग तथा अन्य पाठ्यक्रम के FULL FORM पूरा नाम:- FULL (FORM FULL NAME OF MBBS, BAMS, BDS, BUMS, BSC NURSING AND OTHER COURSES)

  • MBBS (एमबीबीएस) का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • MBBS (एमबीबीएस) का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • OTT फुल फॉर्म – ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
  • BSC माइक्रोबायोलॉजी फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
  • BSC बायोटेक्नोलॉजी का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
  • GNM का फुल फॉर्म- जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी
  • ANM का फुल फॉर्म- ऑक्जिलरी नर्स-मिडवाइफ
  • बीएससी एमएलटी का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • BSC MRT का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजी
  • BSC AT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी

MBBS के बाद मिलने वाला वेतन:- (Salary after MBBS)

दोस्तों MBBS (एमबीबीएस) कोर्स को करने के बाद जब आप नौकरी के लिए जाते हैं, तो आपको शुरुआत में 50000 (पचास हजार )से रू100000 (एक लाख )के बीच हर महीने सैलरी मिलती है| आप अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है.

एमबीबीएस छात्रों को इन क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है:- (MBBS students can get jobs in these sectors)

हॉस्पिटलप्रयोगशाला
निजी अस्पतालबायोमेडिकल कंपनिया
मेडिकल कॉलेजफार्मास्यूटिकल कंपनी
बायोमेडिकल कंपनियांबायो टेक्नोलॉजी कंपनी

तो दोस्तों आपको हमारे जरिये एमबीबीएस फुल फॉर्म हिंदी में? (MBBS FULL FORM IN HINDI) दी गई यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है| (Thank you)