MCA Ka Full Form in Hindi

किसी भी युवक के लिए रोजगार एक प्रमुख विषय है, वह अच्छे से अच्छे कोर्स में प्रवेश लेकर अच्छा रोजगार प्राप्त करना चाहता है | वर्तमान समय में रोजगार के स्वरुप में परिवर्तन हो रहा है उसी के अनुरूप रोजगारपरक कोर्सों में भी परिवर्तन किया जा रहा है | यदि आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में उच्च डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए MCA कोर्स सबसे उपयुक्त कोर्स है | इस पेज पर MCA Ka Full Form in Hindi – MCA कोर्स क्या होता है, के विषय में बताया जा रहा है |

BCA FULL FORM IN HINDI

एमसीए फुल फॉर्म (MCA Full Form ) और कोर्स 

एमसीए का फुल फॉर्म “Master of computer application” है हिंदी में इसे कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर” कहा जाता है | एमसीए स्नातकोत्तर लेवल की एक डिग्री है | कम्प्यूटर में BCA स्नातक की डिग्री होती है और MCA स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री है | यदि आप बीसीए के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में अधिक अनुभव प्राप्त करना चाहते है, तो आपको एमसीए करने की आवश्यकता होगी | यह तीन वर्षीय कोर्स है | इसके अंतर्गत छः सेमेस्टर होते है | पूरे सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद आप एमसीए की डिग्री प्राप्त कर सकते है |

योग्यता (Eligibility)

इसकी योग्यता इस प्रकार है-

  • एमसीए एक मास्टर डिग्री है इसके कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको स्नातक उत्तीर्ण होना होगा आप स्नातक के लिए BCA, BSC Computer Science और Tech कर सकते है |
  • यदि आप एमसीए करने के इच्छुक है, तो आपके 12th में गणित विषय होना चाहिए इसके साथ ही गणित में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है |

DCA FULL FORM IN HINDI

प्रवेश (Admission)

एमसीए में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपके पास निर्धारित योग्यता होना आवश्यक है | इसके बाद आपको यूनिवर्सिटीज द्वारा लिए गए इंट्रेंस में भाग लेना होगा | अच्छे अंक प्राप्त होने के बाद आपको काउंसिलिंग के बाद कालेज आवंटित कर दिया जायेगा | अधिकतर  कॉलेज इसके लिए All India Mca Common Entrance Test यानी AIMCET Exam के माध्यम से ही प्रवेश प्रदान करती है |

विषय (Subject)

इस कोर्स में बीसीए की तुलना में गहनता से अध्ययन कराया जाता है, इसके विषय इस प्रकार है-

  • Networking
  • Management information system
  • System management
  • Software development
  • System engineering
  • Web designing
  • Troubleshooting

फीस (Fees)

एमसीए कम्प्यूटर के क्षेत्र में मास्टर कोर्स है इसलिए इसमें प्रैक्टिकल अधिक होते है | इसकी फीस सभी यूनिवर्सिटीज में फैसिलिटीज के अनुसार अलग-अलग होती है | सामन्यतः इसके दो सेमेस्टर की फीस 60  से 70 हजार रुपये होती है |

CPCT FULL FORM IN HINDI

एमसीए से लाभ (Benifits)

एमसीए करने के बाद आप सॉफ्टवेयर कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है | अधिक अनुभव होने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर सकते है | आप नेटवर्किंग के फील्ड में भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते है | आप अपना स्वयं का ऑनलाइन बिज़नेस भी शुरू कर सकते है अच्छा नॉलेज होने पर आप बहुत ही ग्रोथ कर सकते है |

CCC KA FULL FORM IN HINDI

Leave a Comment