NTA Full Form in Hindi

Higher educational institutions में प्रवेश / फ़ेलोशिप करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर testing organization के रूप में स्थापित किया गया है | यह एक महत्वपूर्ण एजेंसी है, जिसके Score के माध्यम से Result Card प्रकाशित किया गया है | Admissions & Recruitment के लिए उम्मीदवारों की क्षमता का आकलन करने के लिए अनुसंधान आधारित अंतरराष्ट्रीय मानकों, Efficiency, Transparency और Error Free Delivery (त्रुटि मुक्त वितरण) के साथ मेल खाने के मामले में हमेशा एक चुनौती रही है |

इसलिए इस तरह के सभी मुद्दों को हर क्षेत्र में उपयोग करने, परीक्षण की तैयारी से लेकर डिलीवरी का परीक्षण करने और Marking का परीक्षण करने की पूरी जिम्मेदारी एनटीए को सौंपी जाती है | यदि आपको एंटीए से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त हो और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको NTA Full Form in Hindi | एनटीए का मतलब और फुल फॉर्म क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

NEET FULL FORM IN HINDI

एनटीए (NTA) का क्या मतलब है ?

NTA एक Score होता है, जो प्रमुख रूप से न तो आपका marks दर्शाता है और न ही All India Rank (AIR) | यह केवल आपके Exam Shift के Session में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में आपका Percentile होता है | जितने Entrance Exams, National Testing Agency द्वारा Conduct की जाती है, सभी में यह NTA Score होता है | जैसे – NEET Exam NTA Score; CPAT, GPAT, UGC-NET NTA Score; Swayam Exam, आदि |

सीसैट (CSAT) फुल फॉर्म

एनटीए का फुल फॉर्म | NTA FULL FORM

एनटीए का फुल फॉर्म “National Testing Agency” होता है | वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “नेशनल  टेस्टिंग एजेंसी” होता है |

Normalisation of NTA Score Kya Hai?

JEE Main के वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, Calculation Of Percentile Score Normalisation निम्न फार्मूला से किया गया है |

Candidate’s Percentile Score = (100 X Total number of candidates who have appeared in the “session” with the raw score equal to less than the candidate’s) ÷ Total number of the candidates appeared in the ‟Session”.

UPSC FULL FORM IN HINDI

अंडरस्टैंडिंग एनटीए स्कोर क्या है ?

 मान लीजिए, आपके Exam Session में Total 200 Students परीक्षा में शामिल हुए है | अब मान लीजिए, उस exam में आपका raw score 300 है | अब अगर 100 Students ऐसे हैं, जिनका Raw Score आपके जितना या आपसे कम है (Raw Score Equal To Or Less Than 300), तो आपका Percentile निम्न होगा | 

Your Percentile Score = (100 X 100) / 200 ; जो 50.00 के बराबर होता है | कुछ इसी तरह से NTA Score me Percentile Calculate किया गया है |

JEE FULL FROM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एंटीए (NTA) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

मैथमेटिक्स का फुल फॉर्म क्या होता है