तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताइगे की B. Pharma की फुल फॉर्म क्या होती है और इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको देंगे | आज इस आर्टिकल में हम B Pharma से मुत्तालिक हर किस्म की मालूमात देने जा रहे है अगर आप B Pharma से मुत्तालिक किसी भी क़िस्म की मालूमात हासिल करना चाहते है तो इसके लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े |

B. Pharma का फुल फॉर्म? (B. Pharma Full Form English aur Hindi)
Bachelor of Pharmacy B-Pharma का फुल फॉर्म होता है, हिंदी भाषा में इसका मतलब ‘फार्मेसी स्नातक’ होता है| ये मेडिकल से Related (मुत्तालिक) कोर्स है| B. Pharma कोर्स पूरे 4 साल का है ये कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट डिग्री (graduate degree) हासिल करते है.

What is B. Pharma in Hindi:- (बी-फार्मा क्या है हिंदी में)
बी फार्मा मेडिसिन कोर्स (Course) हैं, ये Under- Gradute कोर्स (Course) है, B. Pharma फार्मेसी का एक ग्रेजुएशन (Graduation) कोर्स है जिसमे आपको दवाई बनाने दवाइयों (Medicines) की टेस्टिंग (Testing) वग़ैरह के बारे में मालूमात दी जाती है लेकिन अगर आप फार्मेसी में दिलचस्पी रखते हैं अगर आप फार्मेसिस्ट बनना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बेहतरीन कोर्स है.
How Many Years is B. Pharma:- (बी फार्मा कितने साल का होता है?)
बी फार्मा कोर्स 4 साल का होता है, 4 साल के कोर्स में 8 सेमेस्टर होते हैं और हर सेमेस्टर के आखिर (Last) में इसकी एक परीक्षा होती है जिसको पास करके के बाद ही आप अगले सेमेस्टर में जाने के क़ाबिल (योग्य) होते हैं| आप ये कोर्स सिर्फ रेगुलर मोड के जरिये कर सकते हैं, आप ये कोर्स Distancing Mode से नहीं कर सकते हैं.
Eligibility for doing B Pharma course:- (बी फार्मा का कोर्स करने के लिए योग्यता)
B. Pharma का कोर्स करने के लिए आपसे जो योग्यता मांगी जाती है वह इस तरह (Type) है
- बी फार्मा का कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 12वीं (Twelve) की परीक्षा उत्तीर्ण (Passed) करनी पड़ती है
- आपके पास Physics, Chemisty, Bio/Math (PSM/PCB) सब्जेक्ट होना ज़रूरी होता है
- बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं (Twelve) में कम से कम 50% फ़ीसदी मार्क्स चाहिए जब के कुछ कैटेगरी वालों के लिए 45% फ़ीसदी मार्क्स ही मांगा जाता है
- B. Pharma कोर्स करने के लिए आप की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए
Admission Process:- (प्रवेश प्रक्रिया)
बी फार्मा में दाखिला लेने के दो तरीके है जो इस तरह हैं.
- Entrance (एंट्रेंस)
- Merit (मेरिट)
कुछ इंस्टिट्यूट (Institute) ऐसे होते हैं जो कि आपके 12th के बेस पर मेरिट बनाकर आपको सीधे एडमिशन (Admission) देते हैं परंतु ज्यादातर इंस्टीट्यूट E Entrance एग्जाम के बेस पर आपको एडमिशन (Admission) देते हैं. सभी स्टेट वाले अलग-अलग प्रकार से एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं। कुछ प्रमुख एंट्रेंस exams के नाम इस तरह से है.
- BITSAT
- WBJEE
- EAMCET
- PUCET etc.
Advantages of doing B. Pharma:- (बी. फार्मा करने के फायदे)
- बी फार्मा (B. Pharma) करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) कर सकते हैं यानि अपनी खुद की फार्मा कंपनी बना सकते हो.
- बी फार्मा (B. Pharma) करने के बाद आप किसी फार्मेसी कंपनी में आसानी से नौकरी (जॉब) हासिल कर सकते हैं
- बी फार्मा (B. Pharma) करने के बाद आप फार्मा कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में भी काम कर सकते हैं
Job Fields After B. Pharma:- (बी फार्मा के बाद नौकरी के क्षेत्र)
- Medical Store
- Medical Representative
- Medicine Company
- Research Agency
- Hospital etc
B. Pharma Course Fees:- (बी फार्मा कोर्स फीस)
दोस्तों सभी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में अपनी अलग-अलग फीस होती हैं प्रत्येक इंस्टिट्यूट की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि वह इंस्टिट्यूट आपको कौन-कोनसी फैसिलिटी (Facility) प्रदान कर रहा हैं| हर इंस्टिट्यूट में इसकी अलग-अलग फीस होती है इसीलिए हम इसकी सही फीस नहीं बता सकते हैं, यदि आप किसी बढ़िया इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करते हैं तो आपके 4 साल के कोर्स में आपके 3 लाख से 5 लाख रूपये खर्च होते है| Fees:-(300000-500000 रूपये)
B. Pharma का कोर्स करने के लिये Top Institute
- Sanskar Educational Group (SEG)- Ghaziabad
- Institute of Chemical Technology (ICT)- Mumbai
- Manipal College of Pharmeceutical Sciences (MCOPS)- Manipal
- Bombay College of Pharmacy (BCP)- Kalyan
- JSS College of Pharmacy (JSSCP)- Ooty
- Indian Institute of Technology (IIT BHU)- Varansai
- L.M College of Pharmacy (LMCP)- Ahmedabad
- Madras Medical College (MMC)- Chennai
- Goverment College of Pharmacy (GCP)- Bangalore
- Goa College of Pharmacy (GCP)- Panaji
Salary After B. Pharma:- (बी फार्मा करने के बाद सैलरी)
जब आप बी फार्मा का कोर्स कंप्लीट करने के बाद किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको (15k-30k) रूपये/महीने की दर से सैलरी दी जाती हैं, इसके अलावा यदि आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको (25k-40k) रूपये/माह की दर से सैलरी दी जाती हैं| इसके अलावा जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती रहती है, एक्सपीरियंस होने के बाद जब आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां आप अच्छी-खासी सैलरी प्राप्त करते हैं.
तो दोस्तों आपको हमारे जरिये B. Pharma Ka Full Form दी गई यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है| (धन्यवाद)