देश के सभी अभ्यर्थियों का अपना एक अलग-अलग लक्ष्य होता है, क्योंकि बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते है, जो अध्यापक इंजीनियर, वकील या फिर डॉक्टर बनना चाहते है | वहीं बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते है, जो रेलवे में एक पद प्राप्त करने की इच्छा रखते है, क्योंकि रेलवे के पद भी बड़े पद माने जाते है और रेलवे में नौकरी करने वाले व्यक्ति एक सरकारी नौकरी का भी भागीदार बन जाता है | रेलवे में एक डीआरएम का भी पद होता है | यह रेलवे में एक ऐसा पद होता है, जिसमें व्यक्ति को रेलवे से सम्बंधित हर प्रकार की जिम्मेदारी निभाना होता है |

इसका मतलब यह है कि डीआरएम रेलवे का एक मुख्य पद होता है | इसलिए यदि आप इस पद को प्राप्त करने की इच्छा रखते है | इसके लिए आपको डीआरएम के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको डीआरएम का फुल फॉर्म क्या है? | DRM Meaning, Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
डीआरएम (DRM) का फुल फॉर्म
डीआरएम का फुल फॉर्म “Divisional Railway Manager” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “डिवीजनल रेलवे मैनेजर” होता है |
डीआरएम का क्या मतलब है ?
DRM भारतीय रेलवे के एक पद का नाम है | यह एक ऐसा पद होता है, जो रेलवे में प्रशासनिक प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है। वह दिन-प्रतिदिन के ट्रेन संचालन, ट्रैक के रखरखाव, लोकोमोटिव, कोच, वैगनों, स्टेशन भवनों और डिवीजन के अधिकार क्षेत्र के भीतर अन्य अचल संपत्तियों के प्रभारी कहे जाते हैं। वहीं डीआरएम द्वारा बोर्ड के नए प्रबंधकों की पोस्टिंग की जाती है। जैसे – इंडियन रेलवेज़ सर्विसेज़ ऑफ इंजीनियर्स (IRSE), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (IRSSE), इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस (IRAS), दो इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस (IRSS), इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस (IRPS) और इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेजड (IRTS) पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी एक डीआरएम को ही सौंपी जाती है |
डीआरएम के अन्य फुल फॉर्म
DRM Meaning Hindi (Computing)
डीआरएम का फुल फॉर्म “Digital Rights Management” भी होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट” होता है | यह प्रमुख रूप से डिजिटल कॉपीराइट डेटा (जैसे सॉफ्टवेयर, मूवी, म्यूजिक) और हार्डवेयर तक पहुंच को नियंत्रित करने के लिए डिजिटल कॉपीराइट मालिकों द्वारा उपयोग की जाने वाली कई एंटी-पायरेसी तकनीक है, जो डिजिटल वर्क के विशिष्ट उदाहरण से जुड़े उपयोग प्रतिबंधों को संभालने की जिम्मेदारी निभाता है |
DRM Meaning Hindi (Business)
डीआरएम का फुल फॉर्म “Direct-Response Marketing” भी होता है | इसका हिंदी में अर्थ “डायरेक्ट -रिस्पांस मार्केटिंग” होता है | यह एक प्रकार की मार्केटिंग होती है, जिसे आपके मार्केटिंग संदेश को देखने के बाद उपभोक्ताओं से तत्काल प्रतिक्रिया उत्पन्न करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। इसके साथ ही यह प्रमुख रूप से तत्काल प्रतिक्रिया प्राप्त करने का प्रयास करता है और कुछ विशिष्ट कार्रवाई करने के लिए संभावनाओं को मजबूर भी करता है , जैसे कि फोन उठाना और अधिक जानकारी के लिए कॉल करना, एक ऑर्डर देना या वेब पेज पर निर्देशित किया जाना आदि इसके उद्देश्य है |
यहाँ पर हमने आपको डीआरएम के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |