GenYouTube Kya Hai | और GenYouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से GenYouTube Kya Hai के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| GenYoutube Kya Hai – आज के हमारे आर्टिकल में आप जानेंगे कि किस तरह आप ऑडियो और वीडियो को अपनी गैलरी में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वैसे तो आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन वह यूट्यूब पर ही होती है और डाउनलोड की हुई वीडियो कुछ दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाती है इस कि बजह से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है| वीडियो को डाउनलोड करने के लिए मौजूदा वक़्त में बहुत से थर्ड पार्टी वीडियो डाउनलोडर मौजूद है जो वीडियो डाउनलोड करने के काम आते हैं|

लेकिन अगर हम अभी ट्रेंड की बात करें तो सबसे अधिक ट्रेंड में वीडियो डाउनलोड करने के लिए जेन यू ट्यूब का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है| इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको GenYoutube से मुतालिक जानकारी प्रदान करेंगे हम आपको बताएंगे कि GenYoutube Kya Hai जेनयूट्यूब से ऑडियो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें और इसके Features तथा क्या GenYoutube से वीडियो डाउनलोड करना Safe (सुरक्षित) है इस बारे में भी हम आपको बताएंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ आखिर तक बने रहें.

SOFTWARE ENGINEER KAISE BANE

GenYouTube Kya Hai

अगर आप जानना चाहते हैं कि GenYoutube क्या है तो हम आपको बता दें कि यह इंटरनेट पर उपलब्ध एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसके माध्यम से स्मार्ट फोन और इंटरनेट उपयोगकर्ता किसी भी YouTube ऑडियो और वीडियो को बिल्कुल मुफ्त में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Genyt के नाम से भी जानी जाने वाली यह वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को विभिन्न गुणवत्ता में वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है।

आप MP4, MP3, 3gp, FLY फॉर्मेट को HD क्वालिटी या SD क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं, YouTube वीडियो, जेन YouTube वेबसाइट, गाना, एपिसोड, ट्रेलर, फिल्में, क्लिप और अन्य प्रकार के वीडियो बिना किसी समस्या के डाउनलोड कर सकते हैं। Genutube वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस लगभग YouTube के समान है.

AMAZON DELIVERY BOY KAISE BANE

जैन यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

GenYoutube से आप Facebook, Instagram, Sharechat और Youtube के Videos को ऐप के जरिए से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें किसी भी ऑडियो या वीडियो को डाउनलोड करना बहुत आसान है जिसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी है।

  • सबसे पहले आपको Chrome पर Youtube को ओपन करना होगा.
  • यूट्यूब ओपन करने के बाद आप जिस Particular Audio या Video को Download करना चाहते हैं उसको ओपन करें.
  • उसके बाद वीडियो की लिंक को  ब्राउज़र से कॉपी करें.
  • यदि आप यूट्यूब ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो नीचे Share बटन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करना होगा.
  • इसके बाद GenYoutube की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • और आपने जो लिंक Copy की है उसको सर्च बार पर Paste करके उसको एंटर करें.
  • अब आप जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते थे वह वीडियो आपके सामने आ जाएगी.
  • जैसे ही वीडियो आपके सामने आएगी आपको नीचे की तरफ Scroll करना होगा.
  • स्क्रोल करने के बाद Generate Download Link का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने अलग-अलग फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी Quality में Video Download करना चाहते हैं आप कर सकते हैं.
  • जब भी आप GenYoutube से Video Download करें आप आसानी से इस प्रकार इस ऐप से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऐसा होता है कि आपको किसी प्रकार की कोई Error की समस्या दिखाई देती है तो आप अपना नेटवर्क चेक करें या द्वारा डाउनलोड करने का प्रयास करें.

YOUTUBE CHANNEL DELETE KAISE KARE

GenYoutube Extension Download कैसे करें

  • GenYoutube Extension को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने सिस्टम में जैन यूट्यूब की वेबसाइट genyt.net को ओपन करें.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट पर ब्राउजर एक्सटेंशन का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प के तहत आपको Google Chrome, Firefox, Safari ब्राउजर के ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • Extension Download करने के लिए आप अपने ब्राउज़र को सेलेक्ट करें.
  • उदाहरण के तौर पर यदि आप गूगल क्रोम को सेलेक्ट करते हैं तो गूगल क्रोम के बटन पर क्लिक करें.
  • Google Chrome sके बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा.
  • ओपन हुए पेज पर आपको Install Extension का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आप Extension को अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल कर सकेंगे.

COMPUTER YA LAPTOP ME PASSWORD KAISE LAGAYE

जैन यूट्यूब, GenYoutube के Features कौन कौन सा है

इस ऐप में बहुत से फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं जैन यूट्यूब में ऐसे बहुत से फीचर्स है जो दूसरों के मुकाबले इसे अच्छा बनाते हैं इस ऐप के फीचर्स के बारे में नीचे बताया गया है|

  • यह आपको एज रिस्ट्रिक्टेड वीडियोस Vevo Video, Region, Protected, Video को भी डाउनलोड करने में परमिशन देता है|
  • आप आसानी से इसमें डाउनलोड कर सकते हैं.
  • GenYoutube Website पर आसानी से किसी भी वीडियो को सर्च किया जा सकता है और उसे प्ले करके देखा भी जा सकता है.
  • इसमें आप जो वीडियो यूट्यूब डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है आप उसको जैन यूट्यूब के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • जैन यूट्यूब में आप कोई भी एपिसोड, मूवी, ट्रेलर, क्लिप और सीरियल को ढूंढ कर डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसमें आप एक बार कई सारी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
  • GenYoutube में आप बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के वीडियो देखने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं.
  • आप इसमें डाटा टाइम रिलीज डेट रेंटिंग जैसे जरूरी चीजों को भी देख सकते हैं.

RAM KYA HAI 

क्या जैन यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सुरक्षित है?

GenYouTube से वीडियो डाउनलोड करते समय या डाउनलोड करने से पहले कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या जैन यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सुरक्षित है या नहीं। YouTube से वीडियो डाउनलोड करना बिल्कुल सुरक्षित है। यह कोई पायरेटेड मूवी डाउनलोड वेबसाइट नहीं है, न ही यह कोई अवांछित विज्ञापन प्रदर्शित करती है और न ही इसमें कोई अवांछित लिंक है।

GenYoutube पर प्रदर्शित विज्ञापन Google Adsense द्वारा संचालित होते हैं, इसलिए आपको किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आप बिना किसी समस्या के GenYoutube से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और इसका उपयोग कर सकते हैं और आपको बता दें कि इस ऐप से वीडियो डाउनलोड करना बिल्कुल मुफ्त है.

12TH KE BAAD KYA KARE

GenYoutube Kya Hai Related FAQs

GenYoutube क्या है?

जेन्यूट्यूब एक Online Downloader Plateform है जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियो विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

GenYoutube की क्या वेबसाइट है?

जेन्यूट्यूब की वेबसाइट www.jnvt.net है.

क्या GenYoutube से Video Download करना सुरक्षित है?

जी हां जेन्यूट्यूब एक सुरक्षित वेबसाइट है और इस ऐप से कोई भी यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करना बिल्कुल सुरक्षित है.

आपको हमारे जरिए से बताई गई GenYoutube Kya Hai जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है|