HDFC Full Form Hindi – एचडीएफसी फुल फॉर्म हिंदी

HDFC Full Form Hindi – एचडीएफसी फुल फॉर्म हिंदी HDFC बैंक भारत की प्रमुख बैंक है | यह भारत की प्रमुख बैंकों में से एक मानी जाती है | एचडीएफसी बैंक को 17 अक्टूबर सन 1977 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था | उस समय इस कंपनी को इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बढ़ावा देने का काम किया था | इसके बाद फिर सन 1980 में,  इस बैंक ने लोन लिंक्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत कर दी थी |

HDFC Full Form Hindi

इसलिए जो लोग अच्छी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, या फिर अन्य किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनके लिए एचडीएफसी बैंक का चुनाव करना बेहद फायदे मंद साबित होगा, क्योंकि यह बैंक लोगों को हर प्रकार की स्कीम की जानकारी प्रदान करता हैं, और छूट भी प्रदान करता है | इसलिए यदि आप भी एचडीएफसी के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको HDFC Full Form in Hindi, एचडीएफसी का मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है

एचडीएफसी का फूल फॉर्म | HDFC KA FULL FORM

HDFC का  फुल फॉर्म “Housing Development Financial Corporation” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन” होता है |  हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन Bank Limited एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा Company  कही जाती है | वहीं इस बैंक का Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं | इस बैंक में काम करने वाले लगभग 84, 325 कर्मचारी मौजूद है | 26 February, 2000 को Times Bank का अधिग्रहण एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक की Approved से किया था |

आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या है

एचडीएफसी (HDFC) का क्या मतलब है ?

वर्तमान समय में HDFC ऋण उत्पादों, बैंकिंग सेवाओं और बीमा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए सहायक कंपनियों की एक बहुत लंबी और विविध सूची मानी जाती है | वहीं HDFC Bank ने  23 May 2008 को सेंचुरियन Bank of Punjab का अधिग्रहण किया था और फिर धीरे-धीरे June 2017 तक HDFC Bank की 2,657 शहरों में कुल 4,715 Branches तथा 12,260 ATM कार्यरत हो गई थी | HDFC Bank ने 6 December 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 Blood Donation कैंप लगाने का आयोजन किया था,  जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान  की प्रक्रिया कराई गई थी, जिसे बाद में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड Records में शामिल कर दिया गया था | वहीं, HDFC की कुछ लोकप्रिय सहायक कंपनियां भी हैं, जिनके नाम  इस प्रकार से है-

  • HDFC Bank Ltd
  • HDFC Realty Ltd
  • HDFC Holdings Ltd
  • HDFC Developers Ltd
  • HDFC Investments Ltd
  • HDFC Venture Capital Ltd
  • HDFC Trustee Company Ltd
  • HDFC Property Ventures Ltd
  • HDFC Ergo General Insurance Company Ltd
  • HDFC Standard Life Insurance Company Ltd

एचडीएफसी (HDFC) से सम्बंधित महवत्पूर्ण जानकारी 

एचडीएफसी ने सन 1981 में  गैर-निवासी प्रमाण पत्र जमा योजना  की शुरआत की थी | इसके बाद सन 1985 में, होम सेविंग प्लान  को शुरू किया,  जिसने हर एक व्यक्ति को प्रति वर्ष 8.5% की दर से घर खरीदने  की स्कीम जारी कर दी |  फिर इस बैंक ने धीरे-धीरे बढ़ते हुए सन 1986 में, इसने उन्नत प्रसंस्करण सुविधा नामक एक सेवा की शुरुआत कर दी, | यह ऐसी योजना थी, जिसके तहत बिल्डर अपनी परियोजनाओं में आवास खरीदने वाले व्यक्तियों को वित्त प्रदान कर सकते थे |

इसके बाद फिर 1994 में, HDFC ने बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए HDFC बैंक को बढ़ावा देने का काम शुरू किया है | यह एक निजी क्षेत्र का बैंक था, जिसकी स्थापना RBI की मंजूरी के साथ की गई थी | फिर सन 1999 में, इसने अपनी वेबसाइट www.hdfcindia.com लॉन्च की, जो अब www.hdfc.com के रूप में जानी जाती है |

IMPS FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एचडीएफसी का मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलबध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म