IBPS Full Form in Hindi |आई बी पी इस फुल फॉर्म हिंदी में

IBPS Full Form in Hindi |आई बी पी इस फुल फॉर्म हिंदी में हेलो दोस्तों आज हम आपको  इस आर्टिकल में बताइगे की IBPS Full Form In Hindi क्या है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये IBPS की मुकम्मल मालूमात (Information) देने वाले है जैसे- IBPS Full Form क्या है| IBPS के लिए काबिलियत? IBPS exam के लिए Age लिमिट, IBPS की सैलरी| वग़ैरह (आदि) आपको बता दे IBPS एक बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान हैं, IBPS संस्था सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है|

इस संस्था के माध्यम से आप भारत (India) की 19 सार्वजानिक बैंकों के पदों के लिए दरखास्त (आवेदन) कर सकते है. IBPS युवाओं बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में नौकरी करने के अवसर प्रदान करता है और हर साल में लगभग 20 लाख छात्र (Student) IBPS Clerk और PO के लिए दरखास्त (आवेदन) करते है| तो दोस्तों आइए जानते हैं कि IBPS Full Form In Hindi क्या है.

कक्षा 5 एनसीईआरटी हिंदी पुस्तकें 

IBPS Full Form in Hindi

Institute Of Banking Personnel Selection IBPS की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होती है| यह संस्था एक स्वायत्त भर्ती निकाय है, जो हिंदुस्तान (India) पब्लिक सेक्टर के बैंकों में भर्ती प्लेसमेंट और पदोन्नति सेवाएं प्रदान करता है| IBPS साल भर मे 4 Exam (Bank Clerk, Bank PO, RRB Office Assistant and RRB Officer) conduct करता है. IBPS 1975 में क़ायम किया गया था| इसका Headquarters नई दिल्ली में Located है| इस वक़्त IBPS के Chairman रजकिरन राय जी (Rajkiran Rai G.) हैं| और इसके Director हरिदीश कुमार (Harideesh Kumar)  हैं| 1975 से पहले जो लोग बैंकिंग परीक्षा देते थे उन्हें सभी बैंक के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ता था.

सभी बैंक के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ती थी| उस वक़्त जितने क़िस्म के पब्लिक सेक्टर बैंक थे सबके जरिये अलग अलग notification जारी किया जाता था और लोग अलग-अलग बैंको के Exam Form भरते थे और सभी बैंकों के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ती थी| जो लोग जिस बैंक की परीक्षा पास कर लेते थे वो उसी  बैंक मे जॉब करते थे। लेकिन 1975 के बाद सारे पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई को छोड़ कर एक कर दिये गए और उन सभी बैंकों की  परीक्षा आइबीपीएस के माध्यम से होने लगी.

IPL DEKHNE WALA APPS 2023

IBPS के ज़रिये कौनकौन परीक्षा ली जाती है

IBPS के ज़रिये कई तरह की परीक्षा ली जाती है वो इस प्रकार है आप निचे देख सकते है|

IBPS परीक्षा की योग्यता

  • IBPS SO (Specialist Officer)
  • IBPS RRB (Regional Rural Bank)
  • IBPS PO (Probationary Officer)
  • IBPS Clerk

IBPS में सभी Post के लिए अलग-अलग योग्यता है जिसके बारे में नीचे देख सकते है|

  • IBPS SO के परीक्षा के लिए आपको किसी भी विषय में Graduation करना ज़रूरी है और इसके लिए आपकी उम्र 20 से 30 साल होनी चाहिए.
  • IBPS RRB की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपके पास किसी भी University से किसी भी विषय में certificate होना चाहिए इसके लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल होनी ज़रूरी है.
  • IBPS Clerk परीक्षा की बात करें तो आपको इसके लिए भी Graduation करना ज़रूरी है और इसके लिए आपकी उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए.
  • अगर आप IBPS PO की परीक्षा देते हैं तो आपको किसी भी विषय में Graduation होना चाहिए और आपकी उम्र 20 से 30 साल होनी चाहिए.

RO FULL FORM IN HINDI

IBPS परीक्षा का syllabus

IBPS के परीक्षा में किस-किस subject से सवाल पूछें जाते है उसके बारे में आप नीचे देख सकते है|

Prelims Exam के लिये Subject इस तरह है

  • English language
  • Reasoning Ability
  • Quantitative Aptitude

DP FULL FORM IN HINDI 

Mains Exam के लिये Subject इस तरह है

1:- General Awareness

2:- English language

3;- Quantitative Aptitude

4:- Reasoning Ability and Computer Knowledge

अगर आप इन दोनों में पास हो जाते है तो आपको Interview देना होगा और अगर आप Interview में भी पास हो जाते हैं तो आपका Selection हो जाता है तो आपको 25, 000 से 45,000 तक सैलरी मिल सकती है|

IBPS के तहत कौन-कौन से बैंक आते है:- (IBPS All Bank Lists in Hindi)

  • HDFC Bank
  • Andhra Bank
  • Syndicate Bank
  • Dena Bank
  • United Bank Of India
  • Union Bank Of India
  • UCO Bank
  • Bank Of Baroda
  • Canara Bank
  • Bank Of India
  • Allahabad Bank
  • Central Bank Of India
  • Bank Of Maharashtra
  • Corporation Bank
  • Indian Bank
  • IDBI Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab And Sindh Bank

PAN CARD FULL FORM IN HINDI

तो दोस्तों अब आपको पता लग ही गया होगा कि (IBPS Full Form in Hindi क्या है) हमने आपको इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी है| तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा|