वर्तमान समय में लोगों का खान पान बहुत अच्छा नहीं होता है, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है, क्योंकि जब लोगों का खान पान सही नहीं होता है, तो उनको धीरे-धीरे कमजोरी आने लगती है, जिससे उनके शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है | वहीं बहुत से लोग ऐसे होते है, जिन्हे बाहर की हर चीज खानी बेहद पसंद होती है | यदि आप बाहर की चीजों का सेवन अधिक करते है, तो इससे भी आपके शरीर में लीवर जैसी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आपको अधिक परेशानी होती है |

लीवर एक छोटी समस्या नहीं होती है | इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले लोगों को डाक्टर लीवर से सम्बंधित टेस्ट कराने की सलाह देते है, जिसके लोगों को LFT टेस्ट कराना होता है, क्योंकि यह टेस्ट मुख्य रूप से Liver विकारों का पता लगाने और उसकी निगरानी करने के लिए किया जाता है | इसलिए यदि आपको LFT के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको LFT Test Full Form in Hindi | एलएफटी का फ़ुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
सीटी स्कैन का फुल फॉर्म क्या है
एलएफटी (LFT) का फ़ुल फ़ॉर्म
एलएफटी का फ़ुल फ़ॉर्म “Liver Function Tests” होता है वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “लिवर फंक्शन टेस्ट्स” होता है और इसे हिंदी भाषा में “लिवर फ़ंक्शन परीक्षण” के नाम से जाना जाता है | LFT अथवा Liver Function Tests के Blood test का Group होता है, जो प्रमुख रूप से Liver विकारों का पता लगाने और उसकी निगरानी करने के लिए किया जाता है | यह एक ऐसा टेस्ट है, जिसे Liver Panel या LFT के रूप में भी जाना जाता है | हमारे शरीर में Liver सबसे बड़े अंगों में से एक होता है, जो हमारे में Harmful drugs और पदार्थों को Metabolize, detoxifie और Filter करता है |
एलएफटी का काया मतलब है ?
लिवर फंक्शन टेस्ट, आपके रक्त में प्रोटीन, लिवर एंजाइम या बिलीरूबिन के स्तर को मापकर, लिवर के स्वास्थ्य को निर्धारित करने में मददगार साबित होता है | लिवर के फंक्शन की जांच करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले परीक्षण अल्नाइन ट्रांसमिनेज, एस्पेरेटेट एमिनोट्रांस्फेरेज़ , अल्कालीन फॉस्फेट, एल्बूमिन, और बिलीरुबिन टेस्ट हैं. एएलटी और एएसटी परीक्षण उन एंजाइमों का माप लेने के लिए किया जाता है, जो आपके लिवर से निकलते हैं | एल्ब्यूमिन और बिलीरुबिन परीक्षणों से जानकारी प्राप्त होती है कि, लिवर कितनी अच्छी तरीके से एल्ब्यूमिन बना रहा है , और यह कितनी अच्छी तरह से बिलीरुबिन का निपटारा करता है, जो की रक्त का एक अपशिष्ट उत्पाद है ।
एलएफटी लिवर फंक्शन टेस्ट, यह रक्त परीक्षणों का एक समूह होता है, जो यकृत विकारों का पता लगाने और निगरानी करने के लिए किया जाता है. इन परीक्षणों को यकृत पैनल या यकृत समारोह परीक्षणों के रूप में भी प्रचलित है |
एलएफटी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Liver फंक्शन टेस्ट एक प्रकार का रक्त परीक्षण होता हैं, जिसे Liver की बीमारी या क्षति का निदान करने या निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसलिए यह परीक्षण रक्त में कुछ विशेष एंजाइमों और प्रोटीन के स्तर को मापता हैं, Liver पर कई टेस्ट किए जा सकते हैं | यह परीक्षण आपके रक्त में कुछ एंजाइमों और प्रोटीन के स्तर को मापने का काम करते है | वही, ALT और AST टेस्ट उन एंजाइम को मापते हैं, जो किसी रोग या क्षति का संकेत देने के लिए Liver द्वारा जारी किया जाते हैं |
LFT में, यकृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित रक्त में प्रोटीन और एंजाइम के स्तर की भी जाँच की जाती है, जिससे जानकारी प्राप्त हो सकती है कि, आपका लिवर कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है। यदि किसी व्यक्ति के रक्त में स्तर सामान्य स्तर से अधिक या कम है, तो वह लिवर की बीमारी से पीड़ित हो सकता है।
लीवर खराब होने पर आपके शरीर में इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, जो इस प्रकार से है-
- पीला शरीर,
- कम भूख लगना,
- गहरा पेशाब,
- बड़ा पियक्कर,
- मतली या उल्टी,
- पेट में सूजन या दर्द,
लिवर फंक्शन टेस्ट किस लिए कराया जाता है ?
- Liver के संक्रमण को देखने के लिए, जैसे हेपेटाइटिस सी. इसके लिए भी एलएफटी की जांच कराई जाती है |
- Liver को प्रभावित करने वाली कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट की निगरानी करने के लिए कुछ डॉक्टर एलएफटी की जांच की सलाह देते है |
- अगर आपको पहले से ही Liver की बीमारी है, तो बमारी पर नजर रखने के लिए और यह जानने के लिए कि आपका इलाज अच्छे से काम कर रहा है या नहीं | इसके लिए भी यह जांच कराना बेहद आवश्यक होता है |
- Liver में घाव (सिरोसिस) को मापने के लिए एलएफटी टेस्ट कराया जाता है |
- यदि आप एक Liver संबधी किसी Disorder के लक्षण अनुभव कर रहे हैं, तो लोगों को यही जांच करानी होती है |
- गर्भवती होने पर ही कुछ डॉक्टर एलएफटी टेस्ट कराने की सलाह देते है |
यहाँ पर हमने आपको एलएफटी टेस्ट के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |