NCERT Books Class 8th In Hindi | एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा

NCERT Books Class 8th In Hindi :- 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी Students (छात्रों) के लिए हिन्दी में NCERT की किताबें अब Online Available हैं| जिनको आप फ्री में Online Download कर सकते हैं| कक्षा 8वीं की एनसीईआरटी की किताबें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी काम आती हैं| जिनकी जरूरत परीक्षा की तैयारी के दौरान पड़ती है|

अब आप हमारे आर्टिकल के जरिये से NCERT Books Class 8th In Hindi की सभी पुस्तकें डाउनलोड कर सकते हैं, नीचे दी गई सभी पुस्तकें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं| इन सभी किताबों को आप एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिनका लिंक नीचे आर्टिकल में दिया गया है|

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 9TH

NCERT Books Class 8th In Hindi

एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा :- छात्रों तक उनकी कक्षा के आधार पर उनके पाठ्यक्रम की पुस्तक को एनसीईआरटी द्वारा ऑनलाइन रूप में Available (उपलब्ध) कराया गया है| अब 8वीं कक्षा के छात्र बिना किसी परेशानी और किताबों की चिंता किए हुए अपनी Class 8th की पढ़ाई जारी रख सकते हैं| यह शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने और बच्चों को शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए है ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. इस आर्टिकल में हमने एनसीईआरटी Class 8th की किताबों के बारे में जानकारी दी है| पुस्तक के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा Article पढ़िएगा.

NCERT BOOKS CLASS 10TH IN HINDI

NCERT Books Class 8th In Hindi All Subjects in PDF format

NCERT Books Class 8th In Hindi की सभी एनसीईआरटी बुक्स की पीडीएफ आपको नीचे लिस्ट में दी गई है| दी गई सूची में आप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान की पीडीएफ पुस्तकें आसानी से में डाउनलोड कर सकते हैं| ये सभी PDF फाइलें आपके मोबाइल Drive (ड्राइव) में Save (सेव) होती हैं जिन्हें आप जब चाहें खोल सकते हैं| आपको बता दें कि ये सभी पीडीएफ आपको एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट से Available (उपलब्ध) कराई जा रही है|

Serial NumberSubjectPDF Link
1हिन्दीवसंत
ध्रुवा
2अंग्रेजीIt so happend
Honeydew
3गणितगणित
4विज्ञानविज्ञान
5संस्कृतरुचिका
6सामाजिक विज्ञानसंसाधन और विकास
समाजिक एवं राजनैतिक जीवन
हमारे अतीत

NCERT Books Class 8th In Hindi Mobile Application Download

  • Mobile एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए छात्रों को मोबाइल फोन में मौजूद प्ले स्टोर ऐप के तहत एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा.
  • सबसे पहले अपने फोन में Play Store ऐप को Open करें.
  • उसके बाद सर्च ऑप्शन में NCERT Books Class 8th In Hindi टाइप करके Search करें.
  • इसके बाद छात्र के मोबाइल स्क्रीन में मोबाइल एप खुल जाएगा.
  • अब Application में Install Option पर Click (क्लिक) करें.
  • इसके बाद यह एप्लीकेशन छात्र के मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा.
  • छात्र इस मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये से Class 8th  की एनसीईआरटी की किताबें डाउनलोड कर सकते हैं.

NCERT BOOKS CLASS 11TH IN HINDI

CONCLUSION

स्कूल बोर्ड के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की पुस्तकों के पाठ्यक्रम का पालन किया जाता है, क्योंकि एनसीईआरटी पैटर्न को आसान और आसानी से समझने योग्य बनाया जाता है| जिससे एनसीईआरटी की किताबों की डिमांड ज्यादा है| अगर आपके पास एनसीईआरटी बुक्स क्लास 8वीं नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की किताबों की हार्ड कॉपी नहीं है तो आप पूरी किताब की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं| जो आपको ऊपर लेख में दिया गया है। आपको किताब के नाम पर क्लिक करना है जिसके बाद किताब की पीडीएफ आपके लैपटॉप या मोबाइल की ड्राइव में डाउनलोड हो जाती है|

Question Answers Related to Class 8th NCERT Books

Question. एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा की किताबें  हिन्दी में कहां से डाउनलोड करें?

Answers. एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप आर्टिकल के जरिये से दी गई किताबों के नाम पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं|

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 12TH

Question. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की Official Website कौन सी है?

Answers. NCERT की आधिकारिक वेबसाइट http://ncert.nic.in है|

Question. NCERT Class 8th की कौन-कौन सी किताबों को डाउनलोड किया जा सकता है?

Answers. सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, गणित, अंग्रेजी इत्यादि किताबें डाउनलोड की जा सकती हैं|

Question. क्या कक्षा 8वीं के छात्र भी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये से पुस्तक की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं?

Answers. जी हां, Students (छात्रों) के लिए एनसीईआरटी की किताबों की सेवाओं को और आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी के जरिये मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है| Student (छात्र) इस मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

8वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|