NCVT Full FOrm In Hindi – एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है

NCVT Full FOrm In Hindi – एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है दुनिया में सभी अभ्यर्थी एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए कई परीक्षाओं में शामिल होकर उसमें सफलता प्राप्त करते हैं, जिसके बाद उन्हें स्कूल की तरफ से पढ़ाई पूरी करने का एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है | इसी तरह जो अभ्यर्थी आईटीआई से उसका ट्रेड कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो उन अभ्यर्थियों को स्कूल की तरफ से एनसीवीटी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है |

NCVT Full FOrm In Hindi

इसलिए एनसीवीटी एक प्रकार का प्रमाण पत्र है, जिसे अभ्यर्थी बहुत अधिक परिश्रम करने के बाद प्राप्त करने में सफल हो पाते है | इसलिए यदि आप भी एनसीवीटी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है, NCVT का क्या मतलब होता है | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

IAS KA FULL FORM IN HINDI

NCVT Full FOrm In Hindi एनसीवीटी का फुल फॉर्म

एनसीवीटी का फुल फॉर्म  “National Council of Vocational Training “ होता है | इसका हिंदी में अर्थ “राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद” होता है। यह एक प्रकार से सलाहकार निकाय है,  जिसे भारत सरकार ने वर्ष 1956 में स्थापित किया था इसे पहले इस निकाय को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCTVT) के नाम से जाना  जाता था |

NCVT का क्या मतलब होता है

NCVT प्रमुख रूप से स्कूल नवयुवक को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना चाहता है और साथ ही साथ Government और Non-Government संस्थानों और उद्योगो में श्रमिक के रोजगार में सुधार करने का प्रयास करता है, क्योंकि एनसीवीटी यह सबकुछ सफल बनाकर बेरोजगार नोवयुवक को रोजगार के लायक बनाने के प्रयास में है | 

इसलिए जो अभ्यर्थी NCVT  करना चाहते हैं, वो इसके अंतर्गत  ITI या Diploma Courses या Training  पूरी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल से माध्यमिक बोर्ड परीक्षा  में सफलता प्राप्त करना जरूरी है। यदि आप इसके काबिल बन जाते है, तो आप NCVT के द्वारा संचालित Training के लिए Apply कर सकते है। NCVT द्वारा Certificate लेने के पश्चात् आप किसी उद्योगिक कंपनी में Apply कर सकते है।

NCVT Full FOrm In Hindi एनसीवीटी की स्थापना कब हुई 

यह भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक संस्थान है, जिसकी स्थापना 1956 में  की गई थी |  इस संस्थान को प्रत्येक वर्ष Ministry Of Employment And Labour के अंतर्गत संचालित किया जाता है। Ministry Of Employment And Labour में रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय राष्ट्रीय स्तर पर विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण के समन्वय के लिए NCVT का प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होता है |

MBA KA FULL FORM IN HINDI

एनसीवीटी आईटीआई कोर्स

  • Site Engineer control panel training 
  • Maintenance technician ( Electrical)
  • Wire man control panel 
  • Access Control Installation
  • CCTV Installation

Building Automation

  • NIBA-Building Automation Course
  • Fire Detection & Alarm System
  • CCTV Surveillance Systems
  • Gas Suppression System 

CADD (Mechanical) Course

  • Computer Basic Hardware and Maintenance
  • Server introduction
  • CCNA
  • Network Essentials
  • Windows Server 2008 to 2012
  • Exchange Server 2010

CADD (Architectural/Civil) Course

  • CREO PARAMETRIC
  • SOLID WORKS
  • CATIA
  • NX CAM
  • NX NASTRAN
  • ANSYS
  • HYPERMESH
  • PPM Course

AutoCAD

  • Revit Architecture
  • PERL Language
  • STAAD PRO
  • AutoCAD Civil 3D
  • Max for Engineers/Architects
  • Pro Steel

Network & Hardware

  • Computer Basic Hardware and Maintenance
  • Server Introduction 
  • CCNA
  • Network Essentials
  • Windows Server 2008 to 2012
  • Exchange Server 2010

Automation Course

  • NCAP-Industrial Automation Professional
  • PGDLA- Post Graduation Diploma in Automation
  • NACAPE- Certified Automation Electrical System 

ITI Electricians

  • NPSP- PLC & SCADA Professional
  • NAD- Electric Drives& Motors Professional
  • NIP- Process Instrumentation Professional
  • NHP- HMI/MML Professional
  • NPDP- Panel Designing & Auto Cad Professional 
  • NDD- DCS Developer

 SSC KA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एनसीवीटी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MBBS FULL FORM IN HINDI