एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म

वर्तमान समय में लोगों की भागदौड़ जिंदगी के कारण लोगों के कई काम ऐसे होते, जो उनके समय के अनुसार पूरे नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उन्हें उसके लिए कुछ समय अलग से निकालना होता हैं इसके लिए उनके पास समय नहीं निकल पाता है | इसलिए इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए साल 2005  में एनईएफटी (NEFT) सर्विस की शुरुआत की गई | यह एक ऐसी सर्विस है, जिससे लोग घर बैठे कई काम आसानी के साथ कर सकते है क्योंकि इस सर्विस के माध्यम से लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से एक दूसरे के बैंक खाते में पैसे भेज सकते है |

एनईएफटी (NEFT) एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने का बहुत ही आसान तरीका है, जिससे लोग घर बैठे भी किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते है | इससे लोगों को कहीं बाहर किसी भी बैंक के सामने पैसे प्राप्त करने या भेजने के लिए एक लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ती है | इसलिए यदि आप भी एनईएफटी (NEFT) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म, NEFT क्या होता है, एनईएफटी कैसे काम करता है | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

IMPS FULL FORM IN HINDI

नेफ्ट क्या होता है  

नेफ्ट एक बैंक से दूसरे बैंक  में पैसे भेजने वाली एक भारतीय प्रणाली है।  जिसमें One-to-one Basis पर फंड ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान की जाती है | यह एक प्रकार की योजना है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति, Firm या Corporate इलेक्ट्रॉनिक रूप से किसी भी बैंक शाखा से किसी अन्य बैंक शाखा के साथ खाता रखने वाले किसी व्यक्ति, Firm एवं Corporate को धन  भेजने का काम कर सकते है | इस नेफ्ट सर्विस की शुरुआत Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा Electronic तरीके से पैसों के लेनदेन के लिए 2005 में  की गई थी   

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म “National Electronic Funds Transfer” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फण्ड ट्रान्सफर होता है | वहीं इसे हिंदी भाषा में  राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण कहा जाता है।  

 SLR, CRR FULL FORM IN HINDI

NEFT सेटलमेंट का समय

एनईएफटी प्रणाली के जरिए फंड ट्रांसफर करने  के लिए पहले एक निश्चित समय तय किया गया था, लेकिन अब एनईएफटी दिसंबर 2019 से 24 घंटे उपलब्ध है। NEFT की सुविधा लोगों को बैंकों की शाखाओं में और ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है | एनईएफटी का लाभ उठाने वाले लोगों का बहुत समय बचा जाता है, जिसमें  वो अपना दूसरा काम भी कर लेते है क्योंकि, इसमें लेनदेन को ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है |

एनईएफटी से ऑफलाइन ट्रांसफर कैसे करें 

एनईएफटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले ग्राहक जिसे पैसे भेजना है उसके नाम, बैंक, शाखा का नाम, आईएफएससी, खाता प्रकार और खाता संख्या का विवरण अपने बैंक को इस तरह की पूरी जानकारी प्रदान कराता हैं और भेजे जाने वाली राशि की जानकारी देता है | इसके साथ ही ग्राहक को अपनी बैंक शाखा को अपने खाते को डेबिट करने और राशि भेजने के लिए अधिकृत  करना होता  है | यह सुविधा ऑनलाइन बैंकिंग में भी प्रदान की गई  है  |

नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे भेजे 

नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से नेफ्ट द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको सबसे पहले जिसे पैसे भेजने हैं उसे लाभार्थी या beneficiary के रूप में  जोड़ने का काम करना होता है | इसके बाद आपको लाभार्थी का बैंक खाता नम्बर, बैंक का नाम और शाखा और आईएफएससी संख्या भर कर  लाभार्थी को एक बार जोड़ना होता है | फिर आप अपने मन मुताबिक़, पैसे ट्रान्सफर  करने के लिए  अपने नेट बैंकिंग में पहले से जुड़े हुए लाभार्थी को चुन कर उसे पैसे भेज सकते है |

INB FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एनईएफटी (NEFT) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ATM KA FULL FORM IN HINDI