भारत में अक्सर आतंकवाद हमला करते रहते हैं, जिससे भारत बेहद परेशान हो जाता है | इसी तरह के आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भारत में एनआईए (NIA) का गठन किया गया है | वहीं वर्ष 2008 में भारत पर मुंबई हमला किया गया था | उस समय हमले की जांच पड़ताल करने के लिए कोई ख़ास संस्था नहीं थी और जिसके बाद एक जाँच एजेंसी की बहुत अधिक जरूरत थी, जो केंद्र सरकार के अधीन रहकर काम कर सके और वह आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बना कर उनके सभी इरादे नाकाम कर सके |

मुख्य रूप से इस एजेंसी का गठन आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने, आतंकी हमलों की घटनाओं उससे जुड़े लोगों की जाँच करने के लिए किया गया था | यदि आप भी एनआईए के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनआईए का फुल फॉर्म क्या है , NIA का क्या मतलब होता है | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
एनआईए का फुल फॉर्म (Full Form)
एनआईए का फुल फॉर्म “National Investigation Agency” होता है, इसे हिंदी भाषा में “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” के नाम से जाना जाता है |जिसका गठन देश की सुरक्षा के लिए किया गया था |
NIA का क्या मतलब होता है
एनआईए (NIA) भारत की एक राष्ट्रीय जाँच एजेंसी है, यह एक ऐसी एजेंसी है, जो मुख्य रूप से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और भारत में आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा पर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा रही है | इसलिए भारत सरकार द्वारा इस एजेंसी को विशेष अधिकार प्रदान किये गए है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर ठोस कार्यवाही की जा सके और उनकी पूरी सम्पति को अपने कब्जे में ले लिया जाए और उस व्यक्ति या संगठन को आतंकवादी घोषित किया जा सके, लेकिन इसमें राज्य सरकार को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं दिया गया है |
एनआईए का गठन कब हुआ ?
एनआईए का गठन 31 दिसम्बर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के अंतर्गत हुआ था | उस समय इसके संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे जिनका कार्यकाल 31 जनवरी 2010 में समाप्त हो गया था |
एनआईए में नौकरी कैसे प्राप्त करें (How Find Job In NIA)?
इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बहुत परिश्रम करने की आवश्यकता होती है और एनआईए में भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होती है, कर्मचारी चयन आयोग अपने मुताबिक़, भर्ती प्रकिया करने लोगों की नियुक्ति करता है | वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में सब– इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भर्ती संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा के माध्यम से होती है |
एनआईए में एसआई के लिए शैक्षिक योग्यता (Qualification)
इस पद को प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आशिक होता है | अन्यथा अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |
वेतन (Salary)
सब– इंस्पेक्टर (एसआई) के पद के लिए वेतन भारतीय शहरों के अनुरूप अलग- अलग प्रदान की जाती है | श्रेणी X शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 43166/– रु. प्रति माह प्रदान किया जाता है और श्रेणी Y शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 39492/- प्रति माह और श्रेणी Z शहरों में वेतन 37664/– रु. प्रति माह प्रदान किया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको एनआईए के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |