Photo Edit Kaise Kare – फोटो एडिटिंग ऐप कौन-कौन से हैं?

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से Photo Edit Kaise Kare और फोटो एडिटिंग ऐप कौन-कौन से हैं? के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| दोस्तों आजकल अनेक फोटो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं और इंटेलिजेंट टूल्स के माध्यम से भी फोटो एडिट किया जा सकता है। जिन लोगों को फोटो एडिट करने का पूरा तरीका नहीं पता है, हम आपको फोटो एडिट कैसे करें के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे और कुछ ऐप्स के माध्यम से फोटो एडिट करने के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके भी बताएंगे. इसलिए, हमारे आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़ें.

HAIR FALL KYA HAI

Photo Edit Kaise Kare

किसी भी फोटो को एडिट या  एडिटिंग करने से पहले, फोटो की क्वालिटी का महत्वपूर्ण ध्यान रखना चाहिए। अगर फोटो की क्वालिटी अच्छी होती है, तो फोटो एडिटिंग कार्य सरल और प्रभावशाली होता है। फोटो की क्वालिटी अच्छी होने से आपको फोटो में ज्यादा डिटेल और रेंज मिलता है जिससे कि आपको बेहतर एडिटिंग का सौभाग्य मिलता है।

फोटो को खींचते समय, आपको सही लाइटिंग, फोकस, और एंगल का ध्यान रखना चाहिए। यदि फोटो सही तरीके से खींचा जाता है तो फोटो में उच्च गुणवत्ता होती है और इससे फोटो एडिटिंग करना आसान होता है। ध्यान रखें कि फोटो खींचते समय हाथ या कोई वस्तु लेंस के सामने न आएं, क्योंकि इससे फोटो की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है।

फोटो एडिटिंग करते समय, अगर फोटो की क्वालिटी अच्छी होती है, तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलता है और एडिटिंग प्रोसेस भी आसानी से होती है। इसलिए, फोटोग्राफी के समय ध्यान देकर अच्छी क्वालिटी के फोटो खींचना बहुत महत्वपूर्ण है।

Picsart से Photo Edit कैसे करें

  • Pic Sart (पिक्स आर्ट) से फोटो एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करना होगा.
  • Play Store (प्ले स्टोर) ओपन करने के बाद आपको Picsart App इंस्टॉल करना होगा.
  • Install (इंस्टॉल) करने के बाद आप Picsart ऐप Open करें.
  • ओपन करने के बाद आपको + का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको जिस फोटो को भी एडिट करना है उसको सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको Beauty का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें..
  • Beauty (ब्यूटी) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे- Auto, Smooth Face, Fix Hair Colour, Eye Colour जैसे बहुत से फीचर्स आपको मिलते हैं.
  • हर ऑप्शन में जाकर आप चेक कर सकते हैं और जैसा आपको ठीक लगे वैसा एडिट करें.
  • इसके बाद Effect का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इफ़ेक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कई प्रकार के डिजाइन देखने को मिलेंगे जो डिजाइन आपको पसंद आए वह Design आप लगा सकते हैं.
  • इसके बाद आपको Tools का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • टूल्स पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोटो को क्रॉप कर सकते हैं क्लोन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको Frame का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • फ्रेम पर क्लिक करने के बाद आपको Frame Design मिलेंगे आप जो चाहे वह डिजाइन लगा सकते हैं.
  • पिक्स आर्ट पर आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं आप खुद से देख सकते हैं और जो आपको पसंद आए वह डिजाइन बना सकते हैं.
  • इस तरह आप आसानी से Picsart के जरिए से फोटो एडिट कर सकते हैं.

MS WORD KYA HAI 

Snapseed से फोटो एडिट कैसे करें

अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि Snapseed (स्नैपसीड) के जरिए फोटो कैसे एडिट करें

  • Snapseed से फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store ओपन करना होगा
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद Snapseed ऐप इंस्टॉल करना होगा
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें
  • आपको एक + आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं
  • इसके बाद आपको कई डिजाइन दिखेंगे जैसे- स्मूथ, पॉप, ग्लो, जो आपको पसंद हो उसे सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आपको टूल्स विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • टूल्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 24 तरह के एडिटिंग टूल्स मिलेंगे, जिनमें से जो भी फीचर्स आपको पसंद आएं, आप उन फीचर्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी फोटो एडिटिंग पूरी हो जाएगी, इसके बाद आप एक्सपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें
  • एक्सपोर्ट विकल्प पर क्लिक करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह आप स्नैपसीड से फोटो को एडिट करके अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं

Lightroom से फोटो एडिट कैसे करें

अगर आप Lightroom से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में बताएंगे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करके लाइट्रूम ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा.
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद लाइट्रूम एप को ओपन करें.
  • ऐप को ओपन करने के बाद Sign in करें.
  • इसके बाद Lightroom प्रीमियम वाले इंटरफेस में ऊपर दिए गए x निशान पर क्लिक करें|
  • अब आपको लाइट्रूम की लाइब्रेरी में जाना होगा.
  • लाइब्रेरी में फोटो ऐड करने के लिए नीचे दिए गए नीले रंग के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जिस फोटो को आप एडिट करना चाहते हैं उस फोटो को इंपोर्ट करें आप चाहे तो कई Photos को भी इंपोर्ट कर सकते हैं.
  • इसके बाद All Photos ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद Edit करने के लिए कोई एक फोटो सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आप को एडिट करने के लिए जितने भी Tools Available है.
  • आप जिस फोटो को एडिट करना चाहते है यह फिल्टर लगाना चाहते हैं उस पर फाइटर लगाकर एडिट कर सकते हैं.
  • इमेज एडिट हो जाने पर ऊपर Share बटन पर क्लिक करें.
  • शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद Save to Device ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस तरह आप लाइटरूम से आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं और ध्यान रखें कि अगर आप कंप्यूटर सेल लाइटरूम में फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आपको लाइटरूम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा.

SOLAR PANEL KYA HAI 

Canva से फोटो एडिट कैसे करें

अगर आप Canva से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि इस ऐप से फोटो कैसे एडिट करें

  • सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा और Canva ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप खोलें और साइन इन करें
  • इसके बाद आप जिस प्लेटफॉर्म पर इमेज अपलोड करना चाहते हैं उससे संबंधित प्रीसेट का चयन करें
  • इसके बाद आपको क्रिएट ब्लैंक विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं
  • इसके बाद नीचे एडिटिंग टूल्स हैं, उनसे फोटो एडिट करें
  • फोटो एडिट करने के बाद ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

GOOGLE DRIVE KYA HAI 

Photo Edit Kaise Kare RELATED FAQ’s

Question. Photo Edit Kaise Kare फोटो एडिट कैसे करें?

Answers. फोटो एडिट करने के लिए आपके पास कोई फोटो एडिटिंग ऐप होना चाहिए जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Question. Stylish (स्टाइलिश) फोटो कैसे बनाएं?

Answers. Picsart के जरिए आप स्टाइलिश फोटो बना सकते हैं.

Question. Mobile (मोबाइल) से फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Answers. स्नैपसीड ऐप (Snapseed App) सबसे अच्छा मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप है और यह पूरी तरह से मुफ़्त है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं.

आपको हमारे जरिए से बताई गई Photo Edit Kaise Kare और फोटो एडिटिंग ऐप कौन-कौन से हैं? जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है|