Rajisthan Ke Jilo Ke Name – राजस्थान के जिलों के नाम

Rajisthan Ke Jilo Ke Name – राजस्थान के जिलों के नाम राजस्थान के बड़े और छोटे जिलों के नाम और उन सब के वारे में जाने राजिस्थान में कितने जिले है कोनसा छोटा है कोनसा बड़ा है आज के इस पोस्ट में पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है की राजिस्थान में कितने जिले है कोनसा जिला कितना छोटा है कंसा कितना बड़ा है सब जिलों का क्षेत्रफल कोनसे जिले का कितना क्षेत्रफल है कोनसा क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छटा है कोनसा सबसे बड़ा इस सब की पूरी जानकारी इस पोस्ट में है और अगर आप भी चाहते है की आपके पास ये जानकारी हो तो हमारी इस पोस्ट की मदद से आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सकती है बस आपको हमारी इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे और बहुत धयान से इस पोस्ट को पढ़े

Rajisthan Ke Jilo Ke Name

अब होंगे राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग

17 मार्च 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और तीन डिवीज़न का ऐलान करदिया है अब राजस्थान में कुल जिले 19 हो गए है और साथ ही डिवीज़न 7 से बढ़कर 10 हो गए है

Rajisthan Ke Jilo Ke Name राजस्थान के तीन नए संभाग के नाम

  1. सीकर
  2. पाली
  3. बांसवाड़ा

राजस्थान के 19 नए जिलों के नाम

  1. अनूपगढ़
  2. बालोतरा
  3. ब्यावर
  4. डीग
  5. दूदू
  6. जयपुर उत्तर
  7. जयपुर दक्षिणवस
  8. जोधपुर पूर्व
  9. जोधपुर पश्चिम
  10. गंगापुर सिटी
  11. केकड़ी
  12. कोटपूतली
  13. बहरोड़
  14. खैरतल
  15. नीमकाथाना
  16. सांचौर
  17. फलौदी
  18. सलूंबर
  19. शाहपुरा

2023 में राजस्थान में कुल कितने जिले हैं

काफी बार ऐसा होता है की लोग हमसे पूछ लेते है की राजिस्थान में कितने जिले है और हमे ये पता नहीं हो तो अच्छा नहीं लगता iइसलिए हम आपको बता दें कि राजस्थान में पहले 33 जिले थे लेकिन अब यहां के जिले बढ़कर 50 हो गई है क्योंकि 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिले बनाये गए है

COMPUTER SHORTCUT KEYS LIST

Rajisthan Ke Jilo Ke Name राजस्थान के 10 संभाग के नाम

  • बांसवाड़ा
  • पाली
  • सीकर
  • अजमेर
  • कोटा
  • बीकानेर
  • उदयपुर
  • जयपुर
  • जोधपुर
  • भरतपुर

Rajisthan Ke Jilo Ke Name राजस्थान में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े जिले का नाम

राजस्थान की कुल जनसंख्या 68548437 है| राज्य जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा आठवां राज्य है आपको बता दें कि जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला “जयपुर” है जयपुर की कुल आबादी 66,26 178 है यह जिला 22850 वर्ग किमी में फैला हुआ है

राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटे जिले का नाम

और अगर हम बात करें राजस्थान के सबसे छोटे जिले की तो जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे छोटा जिला “जैसलमेर” है 2011 की जनगणना के हिसाब से यहां की कुल आबादी 669919 है यह जिला टूरिज्म (Tourism) के हिसाब से राजस्थान का एक बहुत ही अच्छा और इम्पोर्टेन्ट जिला है| इसको जैसलमेर फोर्ट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जैसलमेर फोर्ट लिविंग फोर्ट कहा जाता है

राजस्थान के सबसे अधिक क्षेत्रफल वाले जिले का नाम

Rajasthan में क्षेत्रफल के हिसाब से देखा जाए तो राजस्थान के सबसे ज़्यादा क्षेत्रफल वाले जिले का नाम “जैसलमेर” है जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है

राजस्थान का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला

राजस्थान का सबसे ज़यादा पुरुष साक्षरता वाला जिला “झुनझुना” है यहां पुरुषों की साक्षरता दर 869 % है और सबसे अधिक महिला साक्षरता वाला जिला “कोटा” है| इस जिले की साक्षरता दर 659 % है

सबसे कम साक्षरता वाले जिले का नाम

और अगर हम बात करें सबसे कम साक्षरता वाले जिले के नाम की तो राजस्थान के सबसे कम पुरुष साक्षरता वाले जिले का नाम “प्रतापगढ़” है प्रतापगढ़ की साक्षरता दर 69.5% है तथा सबसे कम महिला साक्षरता वाले जिले का नाम “जालौर” है| इस जिले की साक्षरता दर 38.5 % है