आरटीओ के बारे हम जानते है कि सभी जिलों में आरटीओ के कर्यालय होते हैं | जहाँ से हम सभी लोग अपने गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं | गाड़ियों को कुछ दिन चलने के बाद हम उसे बेचते हैं तो उसके पेपर का ट्रांसफर भी आरटीओ के माध्यम से ही होता है | गाड़ियों का रोड टैक्स भी आरटीओ कार्यालय में ही जमा किया जाता है | ड्राइविंग लइसेंस भी आरटीओ कार्यालय के द्वारा ही जारी किया जाता है और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल यहीं से किया जाता है | अगर आप भी आरटीओ के बारे में जानना चाहते है तो आपको यहाँ पर RTO Ka Full Form Kya Hota Hai, आरटीओ के फुल फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है |

आरटीओ( RTO) का फुल फॉर्म
आरटीओ( RTO) का फुल फॉर्म “Regional Transport ऑफिस (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस)” होता है | इसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवाहन कार्यालय भी कहा जाता है | इसका कार्य यातायात से सम्बंधित सभी चीजों का देख रेख करना होता है | इसका ऑफिस भारत के प्रत्येक राज्यों के सभी जनपद में होता है |
आरटीओ( RTO) का कार्य क्या होता है
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करना
यदि कोई व्यक्ति नया गाड़ी खरीदता है तो उसे उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है | क्योंकि आप बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के गाड़ी चला नहीं सकते हैं | यदि आप बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलते हैं तो यह कानूनन अपराध है | नंबर प्लेट से गाड़ी पहचानना भी आसान हो जाता है | रजिस्ट्रेशन नंबर जरी करना आरटीओ( RTO) आफिस कार्य है |
ड्राइविंग लाइसेंस बनाना
यदि आप गाड़ी चलते है तो आप को पता होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस का कितना महत्वपूर्ण होता है | ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप गाड़ी नहीं चला सकते है | ड्राइविंग लाइसेंस एक प्रमाणपत्र होता है जिसके रहते हुए आप को गाड़ी चलाने के दौरान कोई रोक टोक नहीं कर सकता है | ड्राइविंग लाइसेंस भी आरटीओ( RTO) द्वारा जारी किया जाता है |
प्रदूषण जाँच करना
आरटीओ( RTO) विभाग का कार्य होता है कि वह गाड़ी के परदुषण जाँच करे कि गाड़ी रोड पर चलते समय अधिक प्रदूषण तो नहीं कर रही है | यदि गाड़ी जाँच के दौरान सही मिलती है तो प्रदूषण का पेपर जारी कर दिया जाता है | गाड़ी के प्रदूषण का जाँच समय – समय पर करवाते रहना चाहिए इससे प्रदूषण अधिक नहीं हो पायेगा |
आरटीओ( RTO) ऍप (APP) क्या होता है
यह एक ( ANDORID APP) होता है | इसका उपयोग गाड़ी के इनफार्मेशन जानने के लिए किया जाता है | इस ऍप (APP) को हम मोबाईल फोन के प्ले स्टोर (PLAY STORE) के माध्यम से इंसटाल (INSTALL) कर सकते हैं | इंसटाल (INSTALL) करने के बाद ऍप को ओपन करना होता है | ओपन होने के बाद आप किसी भी गाड़ी के नंबर को दिए गए ऑप्शन में डाल कर आप उस गाड़ी का इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं |इस ऍप को आसानी से सभी लोग उपयोग कर सकते है और किसी भी गाड़ी के बारें में जानने के लिए आप को आरटीओ( RTO) ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
एसडीएम (SDM) का फुल फॉर्म क्या होता है
यहाँ पर हमनें आपको RTO Ka Full Form Kya Hota Hai, आरटीओ के फुल फॉर्म की जानकारी दी है | यदि इस जानकारी से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |