SICO Game Kya Hai – सिको गेम क्या है

SICO Game Kya Hai – सिको गेम क्या है दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट के ज़रिये से आपको SICO Game के वारे में बताने वाले है सिको गेम ये भी PUBG जैसा मल्टीप्लयेर एक्शन और ऑनलाइन मॉडर्न कॉम्बैट गेम है सिको गेम को इंडिक एरीना नाम की एक भारतीय कंपनी ने डेवेलोप किया है

इस गेम में बहुत सारे Modes मिलते है बहुत सरे करैक्टर, मैप्स और बहुत से रोमांचक फीचर्स भी इस सिको गेम में आपको मिल जाते है
यह गेम लांच हो चुका है इस गेम के Pre Registration शुरू हो चुके हैं अभी कुछ पहले ही इस गेम का you tube par Trailor डाला गया है जिसे देखने के बाद गमेरस इसका बहुत ज़्यादा बेसब्री से इस गेम का इंतजार कर रहे हैं इस गेम में आपको भारतीय संस्कृति देखने को मिलेगी
अगर आपको इस से ज़्यादा बताये तो इस गेम के Character Maps और Location भारतीय ही हैं आप इस गेम को एंड्रॉयड 7 3GB रैम वाले किसी भी Android Smartphone पर खेल सकते हैं

SICO Game Kya Hai

SICO Game Kya Hai SICO Full form

  • S – Special
  • I – Insurgency
  • C – Counter
  • O – Operations

SICO Game Key Highlights

Game NameSICO Game
DeveloperIndic Arena
Size800 MB (Approximately)
Android Version4.4+
Contact Informationinfosicomobile@gmail.com

AIRPORT JOB KAISE PAYE 

SICO Game Features

सिको गेम में बहुत सारे मोड्स जिसको डिफरेंट गेमिंग मोड्स करैक्टर लोकेशन और मैच के फीचर दिखाई देंगे सीको गेम में आपको बहुत सारे मोड्स मिलेंगे जो फोल्लोविंग हैं

Solo

Multiplayer Team Deathmatch

Gun Range

Domination

Battle Royale Multiplayer Mode

Venum Map

SICO Game Kya Hai

Venum Map में आपको जंगल नदी और तालाब जैसी लोकेशन देखने को मिलेगी जैसा कि आपने देखा होगा पब्जी मोबाइल में सनहोक मैप होता है

पर्वतमैप

पर्वत मैप में अपने आप को बहुत सी पर्वत श्रंखला देखने को मिलेगी जैसा कि पब जी मोबाइल में Miramar Map है

मंडलमैप

मंडल मैप में  आपको हमारे देश की भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी इसमें आपको भारतीय वास्तुकला का एक नमूना माना जा रहा है

Graphic

SICO Game में आपको चार करैक्टर देखने को मिलेंगे जिसमें से 3 मेल करैक्टर है और एक फीमेल करैक्टर है

Captain Shaurya Singh (कप्तानशौर्यसिंह)

कप्तान शौर्य सिंह भारतीय रेजिमेंट का सबसे बढ़िया कमांडो है जो इस गेम का मेन करेक्टर है यह करैक्टर हमारे देश की पहचान है

Rudra (रूद्र)

रूद्र दूसरा मेन करेक्टर है जो कप्तान शौर्य सिंह का साथी है और खुफिया विभाग का अधिकारी है

Shiv (शिव)

शिव एक एनकाउंटर एजेंट है जो पहले एक बुद्धिमान नागरिक हुआ करता था लेकिन अब इस टीम का हिस्सा है

Ana (एना)

एना एक महिला करैक्टर है जो पहले एक सोल्जर स्पेशलिस्ट होती थी लेकिन SICO गेम में एक महत्वपूर्ण कमांडो है

SICO Game में Registration कैसेकरें

SICO Game में Registration करने के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं

  • SICO Game में Registration करने के लिए सबसे पहले आपको सीको गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा|
  • अब आपको “Register” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा|
  • इस पेज पर आपको अपना नाम, आयु, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी डालनी होगी|
  • अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा

इस तरह आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और जैसे ही गेम रिलीज होगा आपके पास एक Notification आएगा इसके जरिए आप गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं

सीकोगेम (SICO Game) डाउनलोडकैसेकरें

  • सीको गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड स्मार्ट फोन के Google Play Store को ओपन करना होगा|
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • सर्च बार पर क्लिक करने के बाद उसमें SICO Game टाइप करके सर्च करें|
  • अब आपके सामने SICO Game का Logo दिखाई देगा|
  • इसके बाद आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका सीको गेम डाउनलोड होने लगेगा
  • Download होने के बाद यह Install हो जाएगा