वर्तमान समय में अधिकतर कार्य ऐसे होते है, जिन्हे कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से पूरे किये जा सकते है, इसी तरह के कुछ कामो को घर से करने के लिए कंप्यूटर खरीदते है | वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते है, जो कंप्यूटर से ही अपनी नौकरी करते है, क्योंकि वर्तमान समय में कंप्यूयटर से कई नौकरी लोगों को प्रदान की जाती है | इसलिए लोग कंप्यूयटर खरीदने का प्रयास करते है | जिन लोगों के पास कंप्यूटर अधिक समय से है या फिर उसे खरीदे कुछ ही समय व्यतीत हुआ है और आपका कम्यूटर किसी कारण वश खराब हो जाता है, तो उसे सही करवाने के लिए आप किसी कंप्यूयटर मैकेनिक के पास जाते है और मैकेनिक आपको जानकारी देता है, कि आपके कंप्यूटर में एसएमपीएस खराब हो गया है, क्योंकि एसएमपीएस का इस्तेमाल खासतौर पर कंप्यूयटर में किया जाता है |

इसके अलावा इसका इस्तेमाल फ्रिज, ओवन, डीवीडी प्लेयर या DTH में भी किया जाता है | इसलिए यदि आपको एसएमपीएस के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एसएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है? | SMPS Ka Full Form, Meaning in hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
एसएमपीएस (SMPS) का फुल फॉर्म
एसएमपीएस का फुल फॉर्म “Switched Mode Power Supply” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “स्विच्ड मोड पावर सप्लाई” होता है |
एसएमपीएस (SMPS) का क्या मतलब है ?
एसएमपीएस एक बॉक्स है, जिसमें कई तार दिए हुए होते है और साथ ही में उस बॉक्स के अंदर एक छोटा सा पंखा भी दिया हुआ होता है | बॉक्स जैसा दिखाई देने वाला एसएमपीएस का इस्तेमाल कंप्यूटर फ्रिज, ओवन, डीवीडी प्लेयर या DTH में मुख्य रूप से किया जाता है | यह सभी 220 से 240 की वोल्टेज पर काम करते हैं | वहीं यदि सीधे कंप्यूटर बोर्ड को 240 की सप्लाई दे दी जाए, तो इसे जलने में अधिक समय नहीं लगता है और उसका बोर्ड खराब हो जाएगा | तभी इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया गया, जिससे 220 या 240 वोल्ट की सप्लाई देने के बाद में उसको कई वोल्टेज में डिवाइड करके अलग – अलग पार्ट में भेजने का काम किया जा सके , तो ऐसी प्रक्रिया को SMPS कहा जाता हैं |
एसएमपीएस में जितने भी तार दिए हुए होते है, वह अलग – अलग वोल्टेज हमारे मदरबोर्ड को मुहया कराने का काम करती है | जैसे कि, इसके अंदर इस्तेमाल होने वाले पंखे को ये तार अलग से पावर देता है, इसके साथ ही SMPS जिसको हम स्विच मोड पॉवर सप्लाई करते हैं या फिर जो इनपुट में हम AC वोल्टेज देते हैं, उसको यह DC वोल्टेज में Convert करके आउटपुट प्रदान करने का काम करता है, जो कि एसएमपीएस के अंदर लगे हुए कैपेसिटर और रेगुलेटर की मदद से आउटपुट प्राप्त होता है |
एसएमपीएस (SMPS) कैसे काम करता है ?
जब इनपुट सप्लाई की जाती हैं, तो वह वोल्टेज सबसे पहले AC फिल्टर के पास जाती है, जिसमें कैपेसिटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि आउटपुट वोल्टेज को फ़िल्टर करता है और इसके बाद में इसको एक रेक्टिफायर के पास भेज दिया जाता है | इसके बाद यह AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में कंवर्ट करने का काम करता है |
फिर बाद में एक और फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह एक Smooth DC वोल्टेज देने में सहायता प्रदान करते है | इस आउटपुट को एक स्विचिंग ट्रांजिस्टर पर दिया जाता है, जिसमें दो NPN ट्रांजिस्टर लगे होते हैं और इसके स्विचिंग चार्ज साइकिल के बाद में एक AC आउटपुट में बदल दिया जाता है | इस पूरी प्रक्रिया को SM ट्रांसफार्मर कहते है जिसको स्विच मोड ट्रांसफार्मर कहा जाता जाता है | यह प्राइमरी सर्किट है, जो किसी भी AC को DC में कन्वर्ट करके दोबारा AC में कंवर्ट करना है, जो एक फिल्ट्रेशन सिस्टम है | इसके बाद में रिक्वायरमेंट के मुताबिक अलग-अलग वोल्टेज निकाल दी जाती है जैसे की 12 वोल्ट, 6 वोल्ट, और 3 वोल्ट इस तरह की SMPS प्राइमरी वोल्टेज देने के बाद सेकेंडरी आउटपुट प्राप्त हो जाता है |
AC का फुल फॉर्म अल्टरनेटिव करंट होता है और वहीं, DC का फुल फॉर्म डायरेक्ट करंट होता है, जो दो अलग-अलग तरह के चार्ज होते है | DC बैटरी या रेक्टिफायर से प्राप्त होता है और AC डायरेक्ट ट्रांसफार्मर से प्रदान किया जाता है | वहीं, जो हमारे घरों में सॉकेट लगे हुए होते है, उनमें AC वोल्टेज ही आती है और जो हमारे सेल है वह DC वोल्टेज में काम करते हैं
माउस का फुल फॉर्म क्या होता है
SMPS के प्रकार
- DC से DC Converter
- Forward Converter
- Flyback Converter
- Self-Oscillating Flyback Converter
यहाँ पर हमने आपको एसएमपीएस के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |