Apaar ID Kya Hai – अपार आई डी क्या है

Apaar ID Kya Hai – अपार आई डी क्या है क्या आप अपार आईडी के बारे में जानते हैं अपार आई डी क्या है दोस्तों क्या अपने अभी तक अपार आई डी के वारे में सुना नहीं या आपको अपार आईडी का पता नहीं और अगर ऐसा है तो हम आप को बतादे की अपार आईडी हमारे देश में आधार कार्ड के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार ने अब ये अपार आईडी बनाने सोच रही है और अपार ईद सिर्फ स्टूडैंस के लिए ही है और किसी के लिए नहीं और स्टूडैंस इस आईडी को अपने पास रख कर इसका फायदा उठा सकते है ये कार्ड Theme “One Nation One Student ID”है इसकी मदद से एक स्टूडेंट सिर्फ एक ही आईडी रख सकता है और इसकी सारी जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को संदेश में भेजी है इसके अंदर स्कूल के बच्चो के माता पिता की जानकारी रख सकेंगे जिस से उनको बहुत फायदे मिल सकेंगे

APAAR ID Kya hai

अगर आप अपार कार्ड के वारे में जानकारी चाहते है तो हम आपको अपनी आज की इस पोस्ट में इसकी सभी जानकारी आप तक पोहचने वाले है अपार की पूरी जानकारी केलिए आप हमारी पोस्ट पर बने रहे लास्ट तक हम आपको आपके बहुत काम आने वाली जानकारिया देने वाले यही

APAAR ID Kya hai

हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोच और उनकी मदद से लाई गई ये नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एक देश एक स्टूडेंट आईडी की सुरुवात की जा रही है इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कहा जाता है अपार आईडी का नंबर एक नया सनम्बेर होयगा जैसे की आधार कार्ड का होता है देश के सभी पढ़ने वाले बच्चो को ये अपार आईडी नंबर दिया जायगा ये नंबर परमानेंट हो जायगा और इसलिए ही अगर कोई भी बच्चा किसी और स्कूल में एड्मिसन लेता है तो भी यह नंबर नहीं बदला जा सकता है अब पुरे देश में स्टूडेंट की एक ही आईडी काम करेगी

DEPUTY CM KON HOTA HAI

इस आईडी में बच्चो की सभी जानकारिया जैसे की उनके मम्मी पापा की डेट ऑफ़
बिरथ उनका पता फोटो के साथ और भी बहुत सी जानकारिया

Apaar ID Kya Hai

अपार आईडी से स्टूडेंट्स को सरकारी योजनाओ का पूरा फायगा बहुत आसानी से ले सकेंगे और इस अप्पर आईडी से सरकार को सारा का सारा डाटा एक ही जगह आसानी से मिल जायगा और इस से सरकार को योजनाए बनाने में बहुत आसानी मिलेगी इस कार्ड को बनाने के लिए बच्चो के मम्मी पापा से पहले परमिशन ली जाएगी

अपार आईडी के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामAPAAR ID  
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी देश के स्कूली बच्चे  
उद्देश्यसभी स्कूली बच्चों का डाटा एक ही कार्ड में एकत्रित करना
वर्ष2023  
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.abc.gov.in/  

APAAR ID Card का उद्देश्य

ये अपार आईडी बनाने का केंद्र सरकार का मन मकसद ये है की देश के किसी भी पढ़ने वाले बच्चे का पूरा डाटा एक ही कार्ड में रखा जा सके वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की मदद से सरकार पढ़ने वाले बच्चो के जीवन को लेकर कोई भी योजना बना सकती है जिस से बच्चो को उसका फायदा मिल सकेगा और इसमें सभी एकेडमिक की जानकारी मिल सकेगी और इसको आधार कार्ड की तरह से ही इस्तेमाल कर सकते है इस अपार कार्ड की सबसे बड़ी खसयत ये भी है की ये कार्ड एक बार जिस भी पढ़ने वाले बच्चे का बन जायेगा तो फिर अगर वो स्कूल भी बदलता है तो बच्चे की पढाई या बच्चे पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा एडमिशन के टाइम पर भी इस अपार आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है अब क्या है आपको देश के किसी भी जिले में एडमिशन ही कुन न लेना हो ये सब जहग पर चलेगा क्यूंकि अपार नंबर डालते ही साडी डिटेल्स सनमे आ जायगी

अपार आईडी किस प्रकार काम करेगा

अप्पर आयडी सभी स्टूडेंट्स के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन का काम करेगा जो की प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक इस्तेमाल किया जायगा और इससे सभी स्टूडेंट्स का डाटा एक ही जगह पर रखा जा सकेगा जिस से किसी भी बच्चे का डाटा nikalne में कोई भी परेशानी नहीं आएगी जिसको वन नेशन वन आईडी से कभी भी एक्सेस किया जा सकता है जिसमें स्टूडेंट का रिजल्ट स्कूल कॉलेज अचीवमेंट सभी तरह की जानकारी मिल जायँगी और अगर हम इसको सीधे लफ्ज़ो में कहे तो किसी भी स्टूडैंस का सूरे से आखिर तक का डाटा इसमें दर्ज़ रह सकता है

Apaar ID Kya Hai APAAR ID नंबर के फायदे

  • अपार आईडी नंबर से सरकार को स्कूली बच्चों की सभी ज़रूरी जानकारी एक ही जगह से मिल जाएगी
  • सरकार द्वारा ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स को फिर सेअकादमिक एक्टिविटीज में जोड़ने का कोशिश भी किया जा
  • सकेगी
  • अपार आईडी से बच्चों का डिजिलॉकर इकोसिस्टम भी बन सकेगा|
  • स्टूडेंट के सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम रिपोर्ट कार्ड हेल्थ कार्ड ओलंपियाड खेल और अन्य योगदानों का डाटा एक ही जगह से प्राप्त हो सकेगा|
  • इस आईडी से स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर भी मिलेगा जिसका फायदा वह उच्च शिक्षा या रोजगार प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं|
  • भविष्य में एनडीए अथवा अन्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा|
  • इस अपार रोड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों को मुहैया करवा सकती है|
  • स्कॉलरशिप, अवार्ड, एजुकेशन लोन आदि बच्चों तक पहुंचाने के लिए गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी

अपार आईडी की मुख्य विशेषताएं

  • वन नेशन वन आईडी एक प्रकार के आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों की यूनिक आईडी होगी|
  • इस अपार आईडी के अंतर्गत एकेडमिक डिटेल्स कोर्स और सभी प्रकार की जानकारियां रजिस्टर्ड रहेगी|
  • अपार आईडी का इस्तेमाल किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी एवं हायर एजुकेशन के लिए किया जा सकता है|
  • यदि कोई भी स्टूडेंट अपनी वाणी नेशन वन ईद के माध्यम से स्किल सीखना है तो उसके क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स इस आईडी के अंतर्गत जोड़ने रहेंगे|
  • विद्यार्थी का सारा ब्यूरा एवं उनके सभी पिछला रिकॉर्ड इसके अंतर्गत दर्ज होंगे|
  • देश भर में सभी स्टूडेंट्स का ब्यूरा एक ही पोर्टल पर दर्जी रहेगा जिससे किसी भी एजुकेशन पॉलिसी में मदद मिलेगी

APAAR ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपार आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ACADEMIC BANK OF CREDITS Ministry of Education, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक होम पेज खुलकर आएगा|
  • यहां पर आपको एक कर कोड दिखाई देगा इस कोड को स्कैन करें|
  • स्कैन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा|
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • अब आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • इसके बाद आपको अंत में रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा