Google Sheets Kya Hai | Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करे?

Google Sheets Kya Hai | Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करे? हैलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से Google Sheets Kya Hai. तो दोस्तों Google sheets एक Free और web-based Spreadsheet Applications है, जो गूगल Drive सर्विस में Provide (फ़राहम) की जाती है| ये Applications MS EXCEL की तरह काम करती है| Applications Chrome पर Desktop Applications के साथ साथ  Android, Windows, iOS  पर एक Mobile Application के तोर पर Available है. गूगल शीट्स में आप मुख़्तलिफ़ क़िस्म (Variety) के डेटा में Edit और Orderly करने और उनका Analysis का काम कर सकते है यहाँ the user असल वक़्त में फ़ाइलों को Edit और Format कर सकते है| अब आप को मालूम हो गया होगा की Google Sheets Free (मुफ़्त) है| Google Sheets इस्तेमाल करना वाक़ई आसान है|

Google Sheets मददगार है| क्योकि एक साथ काम करने वाले लोग रियल टाइम में एक ही Spreadsheet को देख और काम कर सकते है| Google Sheets में Hard Analysis करने के लिए बहुत सारी सुविधाएँ है| Google Sheets में तक़रीबन तमाम वही Spreadsheet Function है| जैसे:- EXCEL अगर आप EXCEL को इस्तेमाल करना जानते है| तो आप आसानी से Google Sheets इस्तेमाल कर सकते है| Google Sheets सब तरह से डिवाइस में काम करता है.

इसमें Android और iOS Mobile App के साथ साथ वेब पर कोर बुनियादी App शामिल है| Google Spreadsheet एक वेब पर मगनी Applications है जो Users Spreadsheet बनाने Update करने और इसमें Revised और Data को Online शेयर करने की इजाजत देता है, Spreadsheet को HTML के तोर पर भी महफूज किया जा सकता है| दोस्तों आइये जानते हैं कि Google Sheets Kya Hai.

HOW TO BECOME A WEB DEVOLOPER

Google sheets की विशेषताए:- (Features of Google Sheets)

Google Sheet की अहम ख़ासियत (Main feature) ये है की रियल टाइम में Spreadsheet के Collaborative Editing कर सकते है| एक File को कई लोगों के जरिये एक साथ खोला जा सकता है और साथ ही Edit भी किया जा सकता है| User और सहकर्मी के जरिये आप हर तबदीली (Change) को देख सकते है और तमाम तबदीली (Change) खुद वे खुद Server में Save हो जाती है.

क़ुतुब मीनार क्या है

Google Sheets Kya Hai Google Sheets क्या है?

Google Sheets एक ऑनलाइन स्प्रेडशीट है जो Google द्वारा प्रदान किया जाता है| यह एक विश्वसनीय, मुफ्त वेब आधारित संचार का एक साधन है, जिसका उपयोग सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन के बिना ऑनलाइन स्प्रेडशीट बनाने और संशोधित करने के लिए किया जाता है| इसके माध्यम से उपयोगकर्ता एक साथ कई लोगों के साथ सहयोग करते हुए दस्तावेज़ों और स्प्रेडशीटों को संपादित कर सकते हैं जो कि संग्रहीत और साझा किए जा सकते हैं|

CLOUDFLARE KYA HAI

1:- संपादन (Editing) करना

Google Sheets में एक Sidebar Chat भी शामिल है| जो साथियों को Real time में Editing की बात करने और एक दूसरे को कुछ बदलाव सलाह देने की इजाज़त देती है| जो भी बदलाव साथियों के जरिये किया जाता है उसे Editing history का इस्तेमाल करके Trek (ट्रेक) किया जा सकता है|

BHARAT KE PRATHAM PRADHANMANTRI KAUN THE

2:- Explore करना

Explore feature पहली बार Google sheet में September 2016 में पेश किया गया था| Explore फीचर Additional functionality लाने के लिए मशीन Learning का इस्तेमाल करता है| यह Selected Deta के बुनियाद पर खुद को Update कर सकता है और Spreadsheet में शामिल किए गए डेटा की बुनियाद पर बहुत सी मालूमात फ़राहम करता है| Explore feature का इस्तेमाल करते हुए आप Chart बना सकते है| Question मालूम कर सकते है, और Pivot Table बना सकते है| और मुख्तलिफ Colors के साथ Spreadsheet को Formatted कर सकते है| मिसाल के तोर पर अगर आप महीने का बजट बनाते है और Spreadsheet में अपने तमाम खर्चों  को लिख चुके है! तो आप Explore feature को इस्तेमाल करके इन खर्चो की कीमत मालूम कर सकते है| जैसे:- कि पदार्थ, कपड़े, सफर वगैरह.

GOOGLE ABHI MAIN KAHAN HUN

3:- Supported File Formats

Google sheets बहुत से Spreadsheet फाइल Formats और फ़ाइल की बनावट को Support करता है| कुछ Formats जिन्हें Google शीट में देख सकते हैं और तब्दील कर सकते है, वे इस तरह है|

.xltxm

.ods

.csv

.tsv

.xlsx

.xls

.xlsm

.xlt

.xltx

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है?

4:- Google के अन्य उत्पादों के साथ काम करने वाला

Google sheets को अन्य Google उत्पादों के साथ एकीकृत किया जा सकता है। जैसे कि Google form, Google finance, Google Translate और Google Drawings आदि | मिसाल के तौर पर अगर आप सवाल और जवाब का Pole बनाना चाहते है| तो आप Data को Google form में दाखिल कर सकते है, और फिर Google Form Google Sheet में Import कर सकते है|

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|