App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए

App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए दोस्तों अगर आप अपने Android Mobile Phone में अपनी किसी भी आप को किसी से छिपाना चाहते है या आप चाहते है की कोई भी आपके मोबाइल में कोई भी आपके परसनल फोटोज या कोई भी चीज़ न देख पाए और आप किसी भी अप्प को छिपाना चाहते है किसी भी App को Hide करना चाहते हैं लेकिन आपको अगर ऐप हाइड करने के बारे में नहीं पता है

तो आज के हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऐप को हाइड करने के वारे में जान जायँगे क्यूंकि आज के हमारे इस पोस्ट में आज हम आपको बताएँगे की आप फ्री में अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अप्प हाईड कैसे करे सकते है और इसके साथ ही हम आपको ऐप हाइड करने के तरीके और बिना किसी ऐप की मदद लिए ऐप हाइड कैसे करें इन सभी चीज़ो के वारे में बताएंगे| इन सभी ज़रूरी जानकारियों को जानने के लिए आपको हमारे आज के इस पोस्ट को बहुत ध्यान से लास्ट तक पढ़ना होगा

App Hide Kaise Kare

अगर आप चाहते है की आपके स्मार्ट फ़ोन में जो अप्प है वो कोई देख नहीं पाए या आप अपनी किसी अप्प को लोगो से चिप्पा कर रखना चाहते है तो आपको ऐप हाइड करने के लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा जब आप अपने फोन की सेटिंग में जाएंगे तो आप को सबसे ऊपर Search Bar नज़र आएगा आपको सर्च बार में App Hide Type करना होगा अब आपके सामने ही स्क्रीन पर ऐप हाइड का ऑप्शन आपको नज़र आ जायगा जिसमें आपको सभी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देंगी इस लिस्ट में से जिस App को आप Hide करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले और हाइड कर दें| जिस तरह से फोन भी अलग-अलग होते हैं उसी तरह से यह App Hide करने का Feature भी अलग-अलग नाम से ही होता है और यह तो आप जानते ही होंगे की हर एक फोन की सेटिंग भी अलग ही होती है

इसलिए आप सेटिंग में जाकर अप्प हाईड सर्च करें| ऐसा करने से आप आसानी से किसी भी एंड्रॉयड फोन में इस फीचर को ढूंढ सकते हैं

ऐप हाइड करने का तरीका

अब हम आपको बतायंगे अप्प हाईड करने के तरीके के वारे में स्टाप बाई स्टाप जिससे आप आसानी से ऐप हाइड कर सकेंगे

App Hide Kaise Kare
  1. App Hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को Open करना होगा
  2. सेटिंग में आपको सबसे ऊपर Search Bar दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  3. अब आपको सर्च बार में App Hide Type करके सर्च करना होगा
  4. अब आपको अपने Fingerprint से या Password से Lock को खोलना होगा
  5. अब आपके फोन में Install हुई सभी Apps की List आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी|
  6. जिस App को भीआप Hide करना चाहते हैं उस पर Click करें
  7. इस तरीके से आप आसानी से ऐप को हाइड कर सकते हैं

Best App for Hiding app

अगर आप ये चाहते है की आपको अपने मोबाइल के लिए कोई ऐसी अप्प मिल जाये जो की अप्प हाईड करने वाली सबसे अच्छी अप्प हो तो आज हम आपको एक बहुत ही बेस्ट और फ्री अप्प बताएंगे जिस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं वैसे तो Google Play Store पर आपको बहुत हाइड ऐप मिल जाएंगे लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं वह किसी भी ऐप को हाईड करने के लिए बहुत ही अच्छी अप्प है

SOFTWARE ENGINEER KAISE BANE

अगर हम बात करे अप्प की खूबियों की तो इसकी खूबियों को जानने के बाद ही हमें इसके बेस्ट होने का पता लगेगा इस पोस्ट को पढ़ने वाले बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो की जानना कहते होंगे की इस अप्प का नाम क्या है तो हम आपको बता दें की इसअप्प का नाम POCO Launcher2.0- Customize Fresh and Clean hai

Mobile Me App Hide Kaise kare

इसके वारे में आपको पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जो हमने आपको बताया है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल में ऐप हाइड कर सकते हैं

  • फोन के अंदर ऐप हाइड करने के लिए सबसे पहले होम स्क्रीन के ऊपर आपको दो सेकंड दबाकर रखना है|
  • अब आपके फोन के अंदर कुछ फीचर्स खुल कर आएंगे| यहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • अब आप नीचे देखेंगे तो आपको हाइड एप करके एक ऑप्शन दिखाई देग उस सेटिंग दिखाई देगी उसे पर क्लिक करें|
  • हाइड एप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन के अंदर जितने भी अप होंगे वह सभी आपके सामने आ जाएंगे|
  • अब आप जिस ऐप को भी हाइड करना चाहते हैं सबसे पहले उसको सेलेक्ट करें|
  • सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Done का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • Done पर क्लिक करते ही जिस ऐप को अपने सिलेक्ट किया होगा वह गायब हो जाएगा यानी हाइड हो जाएगा|
  • इस प्रकार आप एंड्रॉयड फोन के अंदर ऐप को हाइड कर सकते हैं|
  • यदि वापस से आप ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप ऐप को अनहाइड कर ले अप अनहाइड करने के लिए आपको इसी जगह पर आना है और जिस जिस ऐप को अपने हाईड किया है उसके ऊपर क्लिक करके Done बटन पर क्लिक कर दें|
  • अब वह सभी एप्लीकेशन वापस से आपके मोबाइल फोन के अंदर आ जाएगी और आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं

Poco Launcher App की मदद से App Hide kaise kare

  • सबसे पहले आपको अपने Smartphone के Google Play Store को Open करना होगा|
  • गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको Search Bar में जाकर Poco Launcher Type करना होगा|
  • Poco Launcher App को अपने Smartphone में Download कर ले|
  • इस ऐप को आप Default Launcher के रूप में Set कर दीजिए|    
  •                    
App Hide Kaise Kare
  • अब आपको App Drawer को Open करना होगा|
  • इसके बाद आपको Right Side से Left Side को दो बार Swipe करना होगा|
App Hide Kaise Kare
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक Hide App Icon का पेज ओपन होगा|
  • यहां आपको अपना Password और Pin बनाना होगा|
App Hide Kaise Kare
  • इसके बाद आपको नीचे Hide Apps का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप जिस ऐप को हाइड करना चाहते हैं उसको Select करें|
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर सही का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपका ऐप हाइड हो चुका है इस तरीके से आप आसानी से एप लॉन्चर की मदद से ऐप को हाइड कर सकते हैं|

App Unhide Kaise kare

अगर आपने हमारे ऊपर बताए गए तरीकों को इस्तेमाल करके अप्प को हाईड कर लिया है और अब आप उस ऐप को Unhide करने के वारे में सोच रहे है और अप्प उस अप्प को unhide करना चाहते हैं तो App को Unhide करना भी बहुत ही आसान है

अगर आपने हमारी बताई गई जानकारी से अपनी अप्प को हाईड किया है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स अप्प्स में जाकर आल अप्प्स की लिस्ट को ओपन करें और वहां आपको डिसएबल अप्प्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें| आप अपने Disable App Enable करके Hide App को Unhide कर सकते हैं