BCCI Full Form – बीसीसीआई फुल फॉर्म

BCCI Full Form – बीसीसीआई फुल फॉर्म दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हो कि भारत एक क्रिकेट लवर्स देश है क्रिकेट का खेल हमारे भारत देश में बहुत ज़यादा प्रचलित है और सुप्रसिद्ध खेलों में से एक है इस खेल को केवल हमारे देश भारत में ही नहीं बल्कि बाहर पूरी दुनिया के देशों में लोग क्रिकेट खेलते और देखते हैं क्रिकेट का नाम आते ही BCC का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है क्यूंकि BCCI इस टाइम सबसे ज़यादा तरक्की कर चूका है

BCCI Full Form

जो लोगों क्रिकेट का शौक रखते है वो सब के सब बीसीसी के बारे में भी जानकारी जरूर रखते है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिनको इस वारे में जानकारी नहीं होती है या फिर कम जानकारी होती है और इसकी यही वजह है के हम आज के इस पोस्ट की मदद से हम आपको बीसीसी से वारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं हम आपको इस पोस्ट की मदद से बताएंगे कि BCCI Ka Matlab Kya Hai , बीसीसी क्या होता है, BCCI Full Form, इसका इतिहास, BCCI के CEO कौन है और बीसीसी का मुख्यालय कहां पर बना हुआ है

BCCI Full Form

बीसीसी एक इंस्टीटूशन है जिसके मदद से भारत में खेले जाने वाले मैच में भारत की तरफ से खेले जाने वाले मैच को चलाता है और उसे कण्ट्रोल करता है बीसीसीआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की भागीदारी सुनिश्चित करता है BCCI, ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
लिमिटेड से कांटेक्ट बनाए हुए हैं जो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है बीसीसीआई हर साल क्रिकेट से संबंधित सभीतरह के कम्पीटीशन्स का इवेंट्स करता है UPA FULL FORM IN HINDI और उसके साथ ही बीसीसीआई कम्पीटीशन्स को कई तरह की ट्रॉफी खिलाड़ियों को देते है| इन ट्रॉफी को पाने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल की तरफ उत्साह और अधिक बढ़ता है और वह खेल में आगे अपना करियर बनाना चाहते हैं

बीसीसीआई का मतलब क्या है BCCI Ka Matlab kya hai

बीसीसीआई का मतलब ये होता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई हमारे भारत देश की एक राष्ट्रीय संस्था है जो खेल में खेले जाने वाले सभी क्रिकेट दो मैचों का इवेंट्स करते हैं| इस बीसीसीआई संस्था का गठन दिसंबर 1928 में किया गया था इसके अतिरिक्त यह संस्था एक तमिलनाडु सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है इसी के साथ ही यह भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से कंट्रोल्ड करने का काम करती है|

BCCI Full form

बीसीसीआई का फुल फॉर्म ‘The Board of Control for cricket in India’ और हिंदी में इसको ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ कहते हैं

BCCI Full Form बीसीसीआई का इतिहास

  • बीसीसीआई का गठन दिसंबर 1928 में हुआ था और आज यह एक सरकारी संस्था है BCCI का मुख्यालय ‘‘मुंबई’’ में स्थित है| जैसे कि आप लोग जानते ही होंगे कि बीसीसीआई का मुख्य कार्य भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैच को नियंत्रण करना है| और उनका आयोजन करना बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाड़ियों को भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना है|
  • जैसे की हम सभी जानते ही हैं कि क्रिकेट भारत का सबसे अधिक प्रचलित और लोकप्रिय खेल है जिसकी वजह से BCCI दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड में से आता है| इसके अतिरिक्त बीसीसीआई खेलों में होने वाले प्रदर्शन के साथ-साथ खेलों की भावना को सुरक्षित रखने के लिए BCCI उसका ध्यान रखता है|
  • बीसीसीआई क्रिकेट के ऊपर होने वाले सट्टेबाजी को रोकने में शामिल है और ऐसे खेलों से जुड़ी नियमों को बंद करने वाले खिलाड़ियों को 

बीसीसीआई क्रिकेट को ट्रॉफी के विषय में जानकारी

  • बीसीसीआई कॉरपोरेट ट्रॉफी (BCCI Corporate Trophy)
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- Indian Premier League)
  • दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)
  • रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)
  • देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy)
  • ईरानी कप (Irani Cup)
  • एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy)
  • विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtak Ali Trophy)

BCCI के 2021 के CEO कौन है

बीसीसीआई के सीईओ का नाम राहुल जोहरी है जो क्रिकेट संबंधी कई जानकारियां उपलब्ध कराते हैं और कार्य के विषय में ज़यादा जानकारी देते है

BCCI के वर्तमान CEO कौन है

बीसीसीआई के आज के टाइम में सीईओ का नाम सौरव गांगुली है जिनको क्रिकेट के वारे में कई जानकारियां दी गई है | और इसके आगे भी बीसीसीआई के सचिव का नाम जैसा है जिनको क्रिकेट से संबंधित सभी जानकारियां सौंपी जाती है|

BCCI Full Form बीसीसीआई का मुख्यालय

BCCI का मुख्यालय मुख्य रूप से मुंबई में स्थित है|

4 मंजिल, क्रिकेट सेंटर, वानखेडे स्टेडियम

‘डी’ रोड चर्चगेट मुंबई

महाराष्ट्र इंडिया