Duniya Ke 10 Sabse Ameer – दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Duniya Ke 10 Sabse Ameer – दुनिया के सबसे अमीर आदमी दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है क्या आप लोग जानते है की दुनिया में सबसे अमीर इंसान कौन है दुनिया में बहुत बहुत अमीर इंसान है जिनको यही नहीं पता की उनके पास पैसा कितना है अगर आप भी उन लोगो की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आज हम अपनी आज की इस पोस्ट में ये आपको बातएंगे की दुनिया में सबसे अमीर कौन है और किसका नंबर अमीरी के किस नंबर पर आता है हम आज आपको दुनियाके सबसे अमीर आदमी के बारे में बतायंगे की वो कौन है जो दुनिया में सबसे अमीर है दोस्तों हर साल बहुत लोग ऐसे होते है की करोड़ पति की लिस्ट से अरब पति की लिस्ट में शामिल होते है आज हम आपको उनके ही वारे में बताने वाले है क्यूंकि दुनिया में ऐसे बहुत लोग है हम आपको बता दे की दुनिया के टॉप 10 ऐसे लोग है जो की दुनिया की दौलत का एक बहुत बड़ा हिस्सा सामालते है और कुछ तो ऐसे भी है की छोटे बड़े देश की जीडीपी तक को भी समाल सकते है दुनिया के सबसे अमीर इंसान देश की जीडीपी में बहुत बड़ी मदद होती है अमीर बनना तो हर इंसान का सपना होता है लेकिन इतना आसान नहीं है अमीर बनना उसके लिए बहुत मेहनत और अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करना पड़ता है और रात दिन बहुत ज़्यादा मेहनत करनी बहुत ज़रूरी है आजकी इस पोस्ट में हम आपको दुनिया के सबसे अमीर इंसान कौन है उन के वारे में बतायंगे इस जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट को लास्ट तक बहुत धेयान से पढ़े

हम आपको इस पोस्ट के निचे बताएँगे दुनिया के सब से अमीर इंसान के वारे में और बताएँगे की ऐसे कितने लोग है जो दुनिया में सबसे अमीरो में गिने जाते है और उन सब के पास कितनी दौलत है सबके वारे में बतायंगे

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट

स्थाननामकंपनीसंपति (बिलियन डॉलर)  
1जेफ बेज़ोसअमेजन के फाउंडर177 बिलियन डॉलर  
2एलन मस्कटेस्ला के सीईओ151  बिलियन डॉलर  
3बर्नार्ड अर्नाल्टLVMH के सीईओ150 बिलियन डॉलर  
4बिल गेट्समाइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर124  बिलियन डॉलर
5मार्क जुकरबर्गफेसबुक के सीईओ97 बिलियन डॉलर  
6वॉरेन बफेटबर्कशायर हाथवे के चेयरमैन96 बिलियन डॉलर
7लैरी एलिसनसॉफ्टवेयर93 बिलियन डॉलर  
8लैरी पेज गूगल91.5 बिलियन डॉलर  
9सर्जी ब्रिनगूगल89 बिलियन डॉलर  
10मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के मालिक84.5 बिलियन डॉलर
PM KISAN TRACTOR YOJANA

Duniya Ke 10 Sabse Ameer


01 जैफ बेजॉस

Duniya Ke 10 Sabse Ameer

अमेजॉन को बनाने वाले जैफ बेजॉस आज के टाइम में दुनिया के सबसे अमीर आदमी है इनके पास दौलत 177 बिलियन डॉलर है जो हर रोज़ बढ़ती जा रही है ऐमेज़ॉन को इन्होंने 1994 में फाउंड किया था| शुरु में इ नकी कंपनी केवल किताबे बेचा करती थी| और आज के टाइम में यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेज़ॉन बहुत तरह के टेक्नोलॉजी में भी इन्वेस्ट किया हुआ है जिससे उसको बहुत कमाई होती है

02 एलन मस्क

इनको देखो एलन मस्क है ये दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर इंसान है एलन मस्क अमेरिका में रहने वाले हैं
एलन मस्त ने दुनिया को नई टेक्नोलॉजी मदद करने का काम किया है
जिसमें टेस्ला जो Electric Car है उसके साथ साथ SpeceX और हाइपरलूप ट्रेन जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट इन्होंने PayPal भी बनाया था एलन मस्क की दौलत 151 billion-dollar तक है

बर्नार्ड अर्नाल्ट

बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी है जिन की आज के टाइम में 150 बिलियन डॉलर है| यह फ्रांसीसी अरबपति लग्जरी सामानों की दिग्गज कंपनी LVMH के सीईओ है| और वर्ष 2023 में इनकी पूरी दौलत 150 बिलीयन डॉलर से अधिक होने के साथ ही यह तीसरे नंबर पर है

बिल गेट्स

बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है और बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बनाने वाले है है जिन्होंने कई वर्ष पहले माइक्रोसॉफ्ट को बनाया था आज के टाइम में हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है| उसमें विंडोज प्रोग्राम अनिवार्य है| माइक्रोसॉफ्ट एक बहुत बड़ी कंपनी है जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है और लगभग कंप्यूटर में अधिकतर माइक्रोसॉफ्ट का ही इस्तेमाल किया जाता है| बिल गेट्स की कुल दौलत 124 बिलियन डॉलर है

मार्क जुकरबर्ग


इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं| उनमें से अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करते हैं| मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक हैं और आज के टाइम में मार्क जुकरबर्ग की दौलत लागबहग 57 बिलियन डॉलर है

वारेन बफेट

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वारेन बुफेट का नाम भी दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आता है| आज के टाइम में इनकी सारी दौलत 96 बिलियन डॉलर है और यह दुनिया के पांचवे सबसे अमीर इंसान है इनका नाम दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर में आता है।

लैरी एलिसन

लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है और इनकी साडी दौलत लगभग 93 बिलीयन डॉलर है

लैरी पेज

लैरी पेज का नंबर दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर है लैरी पेज अमेरिका के रहने वाले हैं और कंप्यूटर के इंजीनियर है| पूरी दुनिया में अधिकतर लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं गूगल पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है| लैरी पेज इसी कंपनी के फाउंडर है लैरी पेज की साडी दौलत 91.5 बिलियन डॉलर है

सर्जी ब्रिन

इस लिस्ट में सर्जी ब्रिन (Sergey Brin)नावें नंबर पर है। सर्गी ब्रिन और लैरी पेज दोनों ने मिलकर 4 सितंबर 1998 में Google को शुरू किया था। Google आज के समय पर दुनिया के सफल कंपनी में से एक है। सर्जी ब्रिन की सारी दौलत 91.5 बिलियन डॉलर की है

मुकेश अंबानी

Duniya Ke 10 Sabse Ameer

आज के टाइम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी है| इनके पास साडी दौलत 84.5 बिलियन डॉलर है इनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम फार्च्यून ग्लोबल 500 में भी आता है| और यह मार्केट वैल्यू के अनुसार भारत की सबसे बड़ी वैल्युएबल कंपनी है

Duniya Ke 10 Sabse Ameer FAQ

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
वर्तमान समय में जेफ बेज़ोस के सबसे अमीर आदमी है|

वर्ल्ड की सबसे अमीर महिला कौन है?
महिला फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स वर्ल्ड की सबसे अमीर महिला है|

भारत के सबसे अमीर इंसान कौन है?
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान हैं|

दुनिया का सबसे धनी देश कौन सा है?
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) दुनिया का सबसे धनी देश है