Gap Certificate Kya Hai – गैप सर्टिफिकेट किया है

Gap Certificate Kya Hai – गैप सर्टिफिकेट किया है दोस्तों गैप सर्टिफिकेट का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा क्योंकि इस सर्टिफिकेट की जरूरत लोगो को कभी ना कभी होती ही है और अगर आपको अभी तक इसकी जरूरत नहीं पड़ी है तो ऐसा नहीं है की आगे भी नहीं पड़ेगी इसकी ज़रूरत आपको आगे पद सकती है

इसलिए हमने सोचा क्यू न आपको इसकी जानकारी देदी जाये तो आज के हमारे इस पोस्ट में हमने आपके लिए गैप सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी दी है की अगर आपको ये गैप सर्टिफिकेट बनवाना पड़जाये तो आप इसको आसानी से बनवा सको Gap Certificate Online कैसे बनवाएं इसके अलावा हम आपको गैप सर्टिफिकेट को इस्तेमाल करने के वारे में भी बताने वाले है इस सर्टिफिकेट को बनवाने से आपको क्या लाभ होते हैंये भी हम आपको बताएंगे इन सभी जानकारियों को पूरी तरह जानने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे

Gap Certificate Kya Hai

गैप सर्टिफिकेट ये बताने का काम करता है की आपने अपनी एजुकेशन के बिच में जो गैप लिया था वो क्यू लिया और किस वजह से लिया और आपने इस गैप में क्या किया इन बातो को बताने के लिए गैप सर्टिफिकेट बनवाना होता है अगर किसी आर्थिक परेशानी की वजह से आपकी पढ़ाई छूट गई है ऐसे में कहीं Job या दुबारा कहीं एडमिशन लेने के लिए आपको Gap Year Certificate बनवाना पड़ता है यह सर्टिफिकेट एक तरह का non Judicial Stamp Paper पर खुद से लिखा हुआ एक Statement होता है जिसमें आपको यह बताना होता है की किस वजह से आपका पढाई में गैप हुआ है यह सर्टिफिकेट आप लॉयर से या किसी रजिस्ट्रार से बनवा सकते हैं

मिसाल के तौर पर आपको बता दें कि अगर आपने एजुकेशन के बाद किसी वजह से 1 साल गैप किया है मान लीजिए कि अगर आप 1 साल बाद फिर से चाहते हो की आपकी एजुकेशन जारी की जाये तो आपको एडमिशन के लिए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ गैप ईयर सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा ताकि एडमिशन देने वाली संस्था यह जान सके कि आपने 1 साल में क्या किया क्यू आपका गैप हुआ

Gap Certificate Kya Hai

जब कभी भी आपको Gap Certificate की ज़रूरत होती है तो आपके मन में यही सवाल आता है की अब इसको कैसे बनवाया जाये आप गैप सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों की ही मदद मिल जाती हैं| गैप सर्टिफिकेट को आप 2 तरीकों से आसानी से बनवा सकते हैं आप दोनों ही तरीको से अपने गैप सर्टिफिकेट का बनवा सकते हैं जिसका प्रोसेस हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताएंगे

AI SE BAAT KAISE KARE

Gap Certificate Kya Hai कहाँ उपयोग होता है

अगर आपने कुछ टाइम के बाद फिर से कही एडमिशन लिया है तो वो यूनिवर्सिटी आपसे इस बारे में भी पूँछ सकती है की आपने उस गैप में क्या किया बस इसी सवाल के जवाब में आपको गैप सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है उस सर्टिफिकेट पर वो सब लिखा होता है जो भी आपने उस गैप ईयर में किया

गैप सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आप की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • आपकी ली गई डिग्री का प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

Gap Certificate बनवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

गैप सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको 50 से 100 वाला स्टांप पेपर लेना होता है 10 वाले स्टांप पेपर को भी ले सकते हैं ऑफलाइन सर्टिफिकेट को आप किसी भी वकील से बनवा सकते हैं

  • Offline Gap Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी वकील के पास जाना होगा|
  • इसके लिए आपको Stamp Paper पर किसी Type Writer से Typing करवानी होगी|
  • इसमें आपको बताना होगा कि आपके गैप का क्या कारण है इसका उचित कारण इस पेपर पर टाइप करवाना होगा|
  • टाइप करवाने के बाद आपको इस स्टांप पेपर पर वकील द्वारा टिकट और उसकी मोहर लगवानी है होगी यानी स्टांप पेपर पर आपको नोटरी करानी होगी|
  • इसके लिए आपको वकील से 50 से ₹100 तक देने पड़ सकते हैं|
  • इसके बाद आपका ऑफलाइन माध्यम से गैप सर्टिफिकेट बन जाएगा

Online Gap Certificate बनवाने की प्रक्रिया

जैसा कि आप सभी जानते हैं की आज के टाइम में सभी कामो को ऑनलाइन कर दिया गया है ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो ऑफलाइन गैप सर्टिफिकेट नहीं बनवाना चाहते हैं| तो वह लोग जो ऑफलाइन सर्टिफिकेट बनवाने से बचना चाहते हैं वह ऑनलाइन की मदद से भी अपना गैप सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं

  • गैप सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता लेकर आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.edrafter.in/gap-year-affidavit पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा
  • इस फॉर्म पर आपको पूछी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा इस फॉर्म में आपसे बहुत सी जानकारियां पूछी जाएंगी जैसे-
  • अपने राज्य का नाम
  • पिता का नाम
  • पता
  • एजुकेशन डीटेल्स
  • गैप पीरियड की अवधि
  • अन्य जानकारियां
  • स्टांप पेपर की कीमत आदि|
  • सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको फॉर्म में सबसे नीचे Add to Cart का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपका Online Payment भी हो जाएगा|
  • पेमेंट के बाद आपका गैप सर्टिफिकेट के लिए पंजीकरण पूरा हो जाएगा|
  • अब आप का सर्टिफिकेट आपके पते पर भेज दिया जाएगा