Google Se Paise Kaise Kamaye – गूगल से पैसे कैसे कमाए

Google Se Paise Kaise Kamaye – गूगल से पैसे कैसे कमाए यह तो आप सभी जानते ही होंगे की आजके टाइम महंगाई कितनी बढ़ गई है जिसके चलते लोगो को बहुत परेशानिया उठानी पड़ती है और खास कर जब से कोरोना वायरस इन्फेक्शन आया था तब से देश की इकनोमिक सिचुएशन बहुत खरब रही है

Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye

कोरोना की मर से बहुत से बदलाव देखने को मिले जैसे किसी की नौकरी गई बहुत लोगो के बिजनस ही ख़त्म हो गए लोगो को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा और यही वजह है की हमारे देश की इकनोमिक सिचुएशन बहुत खरब हो गई उस टाइम में हुई परेशानियों से अभी तक लोग सही दिशा में नहीं आपाए है

Google Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप देखें तो बेरोजगारी की दर बढ़ती ही जा रही है| रोजगार मिलना बहुत ही मुश्किल सा हो गया है इसलिए बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं| क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाना आसान भी है| और पैसा कमाने के लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती Online पैसा आप घर बैठे ही कमा सकते हैं और साथ में अपना जो भी काम है वो भी कर सकते है और अपने फ्री टाइम का इस्तेमाल कर कर आप गूगल से पैसे भी कमा सकते है

COMPUTER OPERATOR KESE 

क्या आप जानते है की गूगल से पैसे कैसे कमाते है अगर आप भी घर बैठे गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं| तो हमारी इस पोस्ट में हमारे साथ रहिये अगर आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहे तो आप को भी गूगल से पैसे कामना आ जायगा क्यूंकि अपनी इस पोस्ट में हमआपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है

Google Se Paise Kaise Kamaye गूगल क्या है

गूगल एक बहुत बड़ी नेटवर्क कंपनी है और इसको दुनिया की सबसे बड़ी Network Company माना जाता है| Google एक ऐसी Company है| जो इंटरनेट पर किसी भी समस्या का समाधान देता है और इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल एक Search Baar होता है इस पर आप इंटरनेट पर आधारित किसी भी जानकारी को सर्च कर सकते हैं| यह आपके हर सवाल का बिल्कुल सही जवाब देता है| अगर आपके पास कोई एंड्राइड स्मार्टफोन है| तो उसमें मौजूद G-mail, Android, Youtube और Google Map यह सभी Google के Product है|और हम सब भी इसका इस्तेमाल बहुत ज़्यादा करते है

Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise कैसे कमाए – जैसा कि हमने आपको बताया कि Google दुनिया की सबसे बड़ी Network Company मानी जाती हैं| यह कंपनी अपने एम्प्लाइज और यूज़र्स को बहुत सी फैसिलिटीज देती रहती है| Internet हमारी ज़िन्दगी का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा बन गया है| और इसकी यही वजह है कि बहुत से लोग इस से पैसा कमाना शुरू कर चुके हैं| और बहुत से इससे पैसा कमाना चाहते हैं| जो लोग गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं| उनको आज हम गूगल से पैसा कमाने के 10 बहुत बेहतरीन तरीके बता रहे हैं| जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं| गूगल से पैसे कमाना ऑनलाइन के तरीके से और इसकी यही वजह है आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होगी आप घर बैठे ही अपने Smartphone, Tablet, Laptop और Computer पर आसानी से काम कर सकते हैं| तो चलिए अब हमआपको बताते हैं गूगल से पैसे कमाने का तरीका

SHAADI.COM ACCOUNT KAISE

Google Se Paise Kaise Kamaye गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

  1. Google Blogging
  2. Google Adsense
  3. YouTube
  4. Google AdMob
  5. Google Play Store
  6. Opinion Rewards
  7. Google Advertising
  8. AdWords
  9. Google tasks Mate
  10. Google Maps

Google Blogging


आज के टाइम में लोग ऑनलाइनकी मदद से Google Blogging के ज़रिये पैसा कमाना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको ID और एक Unik Doman Name की ज़रूरत होती है| Doman Name आप Namecheap के ज़रिये खरीद सकते हैं| और खुद की Website बनाकर और ऑनलाइन ब्लॉग लिखकर Google पर Post कर सकते हैं| गूगल पर पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका होता है

Google Adsense

Google Adsense के ज़रिये गूगल अपने आर्टिकल लिखने वाले साथियों की वेबसाइट पर Ads यानी प्रचार दिखाता है अगर आप की Website पर लगातार Views आ रहे हैं| तो आप गूगल का प्रचार दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अगर आप अपने ब्लॉग पर Amazon, Flipkart वेबसाइट के सामान को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं| लोग उसे पढ़ते हैं तथा वह पढ़ने वाले लोग आपके दिए गए Link पर Click करके शॉपिंग करते हैं| तो Amazon या Flipkart आपके इस काम को देखते हुए हैं| आपको कमीशन देता है| इस तरह आप Google Adsense के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं

YouTube

अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं| तो आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा| YouTube पर दो तरह की वीडियो डाल सकते हैं| एक तो वह वीडियो होती है| जिनका Duration बड़ा होता है आप ऐसी वीडियो भी डाल सकते हैं तथा दूसरे वीडियो में जो Instagram Reels की तरह होती है| इन वीडियो को Youtube Shorts कहते हैं

अब आप जानना चाहते होंगे कि आप यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते है और इस पर अपनी वीडियो बनाकर कैसे सकते है तो हम आपको बता दें| कि यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और माइक की ज़रूरत होती है यह माइक आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे- Amazon Flipkart पर 200 300 रुपए का मिल जाएगा| और अगर आपके पास माइक नहीं है| तो आप Earphone से भी अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं| यूट्यूब पर आप किसी भी तरह की वीडियो डाल सकते हैं| इस पर आप अपने रोजमर्रा के काम की वीडियो रिकॉर्डिंग करके भी यूट्यूब पर डाल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं

Google AdMob

अगर आप Google Admob के ज़रिये पैसे कमाना चाहते है तो आपको हम बता दे कि Google Admob भी यूट्यूब वेबसाइट ऐडसेंस की तरह ही होता है लेकिन इसके काम करने का तरीका थोड़ा अलग हो जाता है Google Admob पर पैसे कमाने के लिए आपका खुद का android.app होना चाहिए अगर आपके पास यह App होगा तभी आप Admob से पैसा कमा सकते हैं इस ऐप को Admob से Link करके पैसा कमाया जा सकता है| Admob में Registered होने के लिए आपको Mobile Number और G-mail की ज़रूरत होती है| android.app पर लिंक करने के बाद आपको बहुत से ऐड दिखेंगे और आपकी इनकम आनी शुरू हो जाएगी

Google Play Store

Google Play Store इसको तो सभी जानते है क्योंकि सभी स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर होता है यह सबसे ज़्यादा काम की Application मानी जाती है इस एप्लीकेशन के ज़रिये से हम बहुत से App, Game और मूवी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाना चाहते हैं| तो आपको अपना कोई भी अप्प इसपर अपलोड करना होगा| आपका अप्प ऐसा होना चाहिए| जो सबसे यौनिक और लोगों को पसंद आने वाला हो| और इसको बहुत लोग डाउनलोड करें| इसकी ज़्यादा Downloading के लिए आप Advertising का भी इस्तेमाल कर सकते हैं एडवर्टाइजमेंट से आपके ऐप की डाउनलोडिंग भी बहुत बढ़ जाती है और इसके सक्सेस होने के चांस होते हैं

Opinion Rewards

यह एक तरह के सर्वे करने की तकनीक होती है Opinion Rewards मैं आपको कुछ ना कुछ अलग अलग ट्रेनिंग दी जाती है यह टास्क की तरह होते हैं|और अगर आप इसके ज़रिये से दी गई निर्धारित सीमा में यह फिर आप अपना टास्क पूरा कर लेते हैं| तो इसमें आपको रुपया मिलता है| इसमें आपको ज्यादा आमदनी तो नहीं होती लेकिन आपको रिवार्ड्स के तौर पर कुछ ना कुछ मिलता रहता है| Rewards को आप Google Play Store से Download करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर्ड होकर हर रोज़ Task देकर Rewards के तौर पर पैसे कमा सकते हैं ये भी आपके लिए एक कमी का जरिया बन जाता है

Google Advertising

और अगर आप Google Advertising से पैसे कमाना चाहते है| तो आपको कंप्यूटर से रिलेटेड Advertising बहुत अच्छी तरह से आणि चाहिए अगर आपको Computer पर Advertising अच्छे से आती है| तो आप को किसी भी Marketing कंपनी को Join करना होगा| और वेबसाइट के अंदर आप Company के Product के Advertise बनाकर Post कर सकते हैं| इससे उस प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग अच्छे से हो जाती है| और उस Product की Sale बढ़ने के साथ-साथ Market में भी इसकी मांग भी बढ़ जाती है और आओकी कमाई भी हो जाती है

AdWords

आप अपने किसी भी Product को लोगों तक पहुंचाने के लिए Google AD Words इस्तेमाल कर सकते हैं| गूगल एडवर्ड भी एक तरह का Online Advertising है आप इसके ज़रिये भी अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग बहुत आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको कुछ पैसों की भी ज़रूरत होगी| इस तरह आप का प्रोडक्ट सबके पास आसानी से पहुंच जाता है

Google tasks Mate

इसको आप एक तरह का Task App बोल सकते है | इसमें आपकोहर रोज़ छोटे-छोटे Task दिए जाते हैं| इसके लिए एक लिमिट सेट की होती है इस लिमिट के अंदर ही आपको यह टास्क पूरा करना होता है|और अगर आप इसको अच्छे तरीके से करते हैं| तो आपको अच्छी Rank मिलती है और इसके लिए गूगल आपको पैसा भी देता है

Google Map

हुए अगर Google Map से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको किसी दुकानदार या बिजनेस वालों से बात करनी होगी अगर वह अपनी दुकान को Google Map पर Verified कराना चाहते हैं| तो आप उनकी दुकान का फोटो खींचकर दुकान का Address और Photo Google Map पर Register करके वेरीफाई कर सकते हैं इस से भी आपकी कमाई हो जाती है