आईसीयू शब्द मेडिकल से सम्बंधित है, जब किसी रोगी की तबियत बहुत ही अधिक ख़राब हो जाती है, तो उसे आईसीयू में भेज दिया जाता है | वहां पर डॉक्टर की एक टीम पहले से ही तैयार रहती है जोकि रोगी का सही ढंग से उपचार करती है | यदि आपको आईसीयू के विषय में जनकारी नहीं है तो इस पेज पर ICU Ka Full Form In Hindi – आईसीयू का क्या मतलब होता है, के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म (Full Form)
आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म “Intensive Care Unit” है, हिंदी भाषा में इसे गहन चिकित्सा विभाग के नाम से जाना जाता है | इसे Intensive Therapy Unit या Intensive Treatment Unit अथवा Critical Care Unit के नाम से भी जाना जाता है | आईसीयू लगभग प्रत्येक अस्पताल में होता है | इसका ए
क अलग विभाग बनाया जाता है | इसमें रोगियों को इंटेंसिव ट्रीटमेंट मेडिसिन उपलब्ध कराई जाती है | इस विभाग को चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण किया जाता है |
आईसीयू का क्या मतलब होता है?
जब कभी कोई दुर्घटना या गंभीर बीमारी के कारण मरीज की हालत बहुत गम्भीर हो जाती तो उसे तुरंत आईसीयू भेजा जाता है | आईसीयू में डॉक्टरों की टीम चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से उसका इलाज करते है और उसे खतरनाक परिस्थिति से बाहर लाते है | इसमें समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यदि मरीज देरी से आईसीयू में पहुँचता है या देरी से उसका इलाज शुरू होता है, तो उसके जीवन को संकट भी हो सकता है |
आईसीयू (ICU ) की विशेषताएं
Neonatal Intensive Care Unit (NICU)
इसमें नवजात बच्चों से सम्बंधित बीमारियों का उपचार किया जाता है | इसके अंतर्गत जन्म के बाद जिन बच्चों में कुछ कमी होती उसे ठीक किया जाता है |
Pediatric Intensive Care Unit (PICU)
आईसीयू की इस यूनिट में अस्थमा, इन्फ्लुएंजा, डायबिटिक केटोएसिडोसी, ट्रॉमेटिक ब्रेन से सम्बंधित गंभीर बिमारियों का इलाज किया जाता है |
Psychiatric Intensive Care Unit (PICU)
आईसीयू की इस यूनिट में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जाता है, इसके लिए उन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है, जिससे वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके |
Coronary Care Unit (CCU)
इस यूनिट को Cardiac Intensive Care Unit (CICU) या Cardiovascular Intensive Care Unit (CVICU) के नाम से भी जाना जाता है | इसके अंतर्गत जन्मजात ह्रदय रोग और ह्रदय से सम्बंधित बीमारियों का उपचार किया जाता है |
Mobile Intensive Care Unit (MICU)
आईसीयू की इस यूनिट में एक एम्बुलेंस रहती है इसमें आईसीयू के सभी उपकरण लगाए जाते है | एम्बुलेंस में डॉक्टर्स की टीम रहती है, इसकी व्यवस्था मरीज को तुरंत ही उपचार प्रदान करने के लिए की जाती है |
आईसीयू (ICU) के उपकरण
आईसीयू (ICU) अत्याधुनिक उपकरण की व्यवस्था की जाती है, इसमें से प्रमुख इस प्रकार है- वेंटीलेटर, CPAP सिस्टम, BPAP सिस्टम, पेशेंट मॉनिटर, इन्फ़ोसिओं पंप, सिरिंज पंप, ब्लड वार्मर, डेफिब्रिल्लता इत्यादि |