Kisano Ke Liye Yojnaye-किसानों के लिए सरकारी योजना

Kisano Ke Liye Yojnaye-किसानों के लिए सरकारी योजना भारत की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या किसानी के काम करती है   इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को सही  बनानें में भी किसानो का बहुत एहम किरदार रहता है  देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करनें के लिए सरकार किसानो के कामो  में आने वाली परेशानियों को दूर करनें के लिए समय-समय पर योजनायें बनती रहती है, ताकि किसान इन योजनाओं के ज़रिये से  से अपनी परेशानियों को हल कर सके

सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई गई योजनाओं में खेत से लेकर घर तक की व्यवस्था तक का उद्देश्य है | आज हम यहाँ आपको किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में जानकारी देने जा रहे है  क्यू की सब को इन योजनाओ का का पता नहीं होता है और जिन हमारे दोस्तों को इन योजनाओ का नहीं पता होता है आज हम अपने सभी दोस्तों को उन योजनाओ का फायदा उठाने के वेयर में बताते है आप हमारी पोस्ट में लास्ट तक बने रहे

MOBILE SE DELETED PHOTO/VIDEO

CV FULL FORM IN HINDI

Kisano Ke Liye Yojnaye

Kisano Ke Liye Yojnaye

Kisano Ke Liye Yojnaye योजनाओं की सूची

क्र०सं०सरकारी योजना का नाम
1.किसान ट्रैक्टर योजना
2.किसान मित्र योजना
3.कृषि उड़ान योजना
4.पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना  
5.पीएम किसान सम्मान निधि योजना
6.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
7.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
8.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
9.किसान क्रेडिट कार्ड योजना
10.पशुधन बीमा योजना
11.प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
12.मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना
13.कुसुम सोलर पंप वितरण योजना
14.कृषि इनपुट अनुदान योजना
15.स्माम किसान योजना 
16.राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
17.स्वायल हेल्थ कार्ड योजना
18.कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
19.चारा और चारा विकास योजना
20.राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
21.परम्परागत कृषि विकास योजना
22.अल्पकालीन फसली ऋण योजना
23.खेत तलाई अनुदान योजना
24.सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना
25.किसान विकास पत्र
26.मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
27.राष्ट्रीय गोकुल मिशन
28.डेयरी उद्यमिता विकास योजना
29.राष्ट्रीय बागवानी मिशन
30.राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए)
31.राजीव गांधी किसान न्याय योजना
32.किसान सूर्योदय योजना
33.मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना
34.मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
35.मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
36.झटपट बिजली कनेक्शन योजना  
37.मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
38.मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
39.यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी)
40.बीज ग्राम योजना
41.जैविक खेती योजना
42.राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना
43.डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस)

सरकार द्वारा सरकारी योजनायें शुरू करनें का उद्देश्य

सरकार द्वारा शुरू की जानें वाली जितनी भी योजनायें चलाई जाती है वो सब भारत में रहनें वाले सभी किसानों के लिए चलाई जाती हैं | सभी किसान भाइयों को आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है, जिसकी वजह से कुछ किसान अपनें खेतों में अच्छी खेती नहीं कर पते है यहाँ तक कि उनके लिए अपनें परिवार का को पलना और अपने खर्चे उठाना बहुत भारी पड़ता है  इस तरह की परेशानी देखते  हुए सरकार नें योजनाओं का बनाना   शुरू किया, ताकि किसान भाई इन योजनाओं मदत  से अच्छी तरह से खेती कर सके  और अच्छी फसल ऊगा सके अ और अपनी परेशानियों को कुछ कम कर सके

Kisano Ke Liye Yojnaye

सरकार बहुत तरह की योजनाए शुरू करती रहती है उनमे से कुछ योजनाए इस तरह से है

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक योजना है | इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। इस स्कीम में  किसान को 6,000 रुपए हर साल तीन किस्तों में मिलते है  और यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में आती है | प्रहर चार महीने  के बाद  किसान को 2,000 रूपए की सहायता राशि मिलती है आपको बता दें, कि इस योजना में सरकार द्वारा 8 किश्तें जारी की जा चुकी है और अब किसानों 9वीं किश्त जल्द ही मिलनें की उम्मीद  है | इस स्कीम की मदत से  से किसानों को आर्थिक स्थिति

सुधारनें में काफी आसानी होती है आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बहुत हीफायदे की योजना है

2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

यह महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 फरवरी, 2016 को शुरु की गयी थी |  अक्सर किसानों को तैयार फसल आंधी, ओला और तेज बारिश जैसी कुदरती आपदाओं की वजह से  ख़राब  हो जाती है | ऐसे में किसानों के सामनें अपनी  ज़िन्दगी  गुज़ारना बहुत भरी हो जाता है, जिसकी वजह से किसान आत्महत्या भी कर लेते है

इस तरह  की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के अंदर  बुआई के पहले से और फसल की कटाई के बाद तक के लिए बीमे की सुरक्षा मिलती है | फसल बीमा योजना के तहत रबी, खरीफ की फसल के साथ-साथ कारोबारी और बागबानी फसलों को भी शामिल किया गया है | आपको बता दें, कि किसान को खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम जमा  करना होता है

3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा साल 1998 में की गयी थी | किसानों को इस कार्ड की मदत से हर एक किसान  (लोन) बहुत ही आसानी से मिल जाता है | जिससे किसान अपनी खेती के हिसाब से बीज, कीटनाशक सामान खरीद सकते है | सबसे खास बात यह है, कि इस कार्ड से 5सलो  में 3 लाख तक का लोन ले सकते है

अगर  किसान इस कार्ड पर लिए गये लोन को 1 साल के अन्दर ही वापस कर देते है, तो उन्हें ब्याज दर में 3 प्रतिशत की छूट मिलती है | इसके आलावा अगर किसानों को अचानक पेसो की ज़रूरत होनें पर भी वह इस योजना की मदत से पैसे ले सकते है

4. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

मोदी सरकार नें नौकरी करनें वाले लोगो की तरह किसानों के लिए पेंशन योजना का तोफा भी दिया है इस स्कीम के अंदर किसानों को 60 साल  की उम्र पूरी करनें के साथ ही काम से काम  3000 रुपए पेंशन दी जाती है

योजना का फायदा लेने के लिए  किसानों को 55 रुपए से लेकर 200 रुपये तक हर महीने 60 साल की उम्र तक जमा करना होता है | जैसे ही किसान अपनी 60 साल की उम्र पूरी करता है, उन्हें पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है | इस योजना की सबसे खास बात यह है, कि इस स्कीम में जितना मेहनत किसान की  होती है  उतनी ही मेहनत सरकार करती है | अगर  किसी वजह से  किसान की मोत हो जाती है, तो किसान की पत्नी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पेंशन मिलती है

Kisano Ke Liye Yojnaye

5. स्माम किसान योजना

मशीनों के इस दौर में देश में ऐसे बहुत से किसान है, जो खेती करने के लिए आज भी अपने पुराने सामान ही इस्तेमाल करते है पेसो की परेशानी की वजह से किसानों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा स्माम किसान योजना की शुरुआत की गयी है | इस स्कीम के मदत से  से किसान खेती करने वाले सामान को आसानी से खरीद सकते हैं

सबसे खास बात यह है, कि सामान  की खरीद पर उन्हें छूट भी दी जाती है | सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करनें का मतलब  किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो और वह बेहतर फसल को उगाकर अपनें ज़िन्दगी को सुधर सके

6.पीएम कुसुम योजना

भारत के बहुत गाओ जहा पर आज भी बिजली की बहुत परेशानी है  | जब किसानों के खेत को पानी की ज़रूरत  होती है, तो उन्हें समय से बिजली नहीं मिल पाती है | पानी के ज़रूरत से उनकी  में उनकी फसलें खरब  हो जाती है|

किसान भाइयों को  बिजली उपलब्ध करानें के उद्देश्य से सरकार की तरफ से पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) चलाई जा रही है| इस स्कीम के अंदर  किसानों को सोलर पैनल सब्सिडी पर मिलते हैं, जिससे वह बिजली का उत्पादन कर अपनी ज़रूरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल  करनें के बाद बाकी को बेच कर पैसे कमा सकते है

7. डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस)

किसानों की आय को बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को सुधारनें के उद्देश्य से डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है | हमारे देश के लगभग सभी  किसान पशुपालन ज़रूर करते है | सरकार का मानना है, कि अगर  यही काम  एक बड़े पैमाने पर किया जाए, तो दूध का बहुत ज़ादा  किया जा सकता है और किसान भाई अपनी आय बढ़ा सकते है |

इस योजना का लाभ लेकर किसान या पशु पलने वाले  नई डेयरी बना दूध का काम कर सकते हैं, अगर वह पहले से डेयरी चला रहें हैं, तो उसे आगे बढ़ा सकते हैं | इस योजना की मदत से किसान को बहुत फायदा हो सकता है

Kisano Ke Liye Yojnaye 8 मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

किसान अपनें खेतों की फसल  बढ़ाने को लेकर गलत गलत केमिकल का इस्तेमाल कर रहे है | जिसकी वजह से खेत की ज़मीं की तगत कम होती जा रही है, इसके साथ ही फसलों में  नए-नए रोग लग रहे है | खेत की फसल  बढ़ने की जगह  कम होती चली जा रही है

जबकि दूसरी तरफ बहुत ज़ादा  कीटनाशक लगाने की वजह से  से  खर्च भी बढ़ रहा है |  इस तरह की परेशानी  से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना संचालित की जा रही है | जिसमें किसानों की मिट्टी की जाँच वह भी निशुल्क की जाती है | खेत की मिट्टी की जाँच के दौरान यह पता  जाता  जाता है, कि किसान के खेत में किस चीज की कमी है

9 राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना

हमारे देश की जनसँख्या लगातार बढ़ती जा रही है| ऐसे में सभी को राशन मिल सके इस  के लिए केंद्र सरकार ने किसान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन योजना की शुरुआत की है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य गेहूँ, चावल व दलहन की पैदावार को बढ़ाना है   ताकि देश में खाद्य सुरक्षा की स्थिति को सुनिश्चित किया जा सके

आपको बता दें, कि इस योजना के अंतर्गत चावल राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन, गेंहू राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन तथा दलहन राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन को शामिल किया गया है | इस योजना के अंतर्गत चावल के लिए 14 राज्य, गेंहू के लिए 9 राज्य तथा दलहन के लिए 16 राज्यों को शामिल किया गया है

10 स्वायल हेल्थ कार्ड योजना

खेत में फसलों को बोनें के बाद फसलों की सेहत की सभी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है  जिस तरह इंसान  के कुछ भी खाने-पीनें पर उसका सीधा उसकी सेहत पर पड़ता है  ठीक उसी तरह  फसलों को दिए गये खाद, पानी  का फसल पर क्या असर पड रहा है, इसकी जानकारी के लिए सरकार द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है |

फसलों को कब और कितनी मात्रा में क्या चीज देनी है, इसकी सटीक जानकारी होनें पर आसानी से उसकी तगत बढ़ जाएगी, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है | आपको बता दें, कि साल  2015 से 2017 के बीच 10.73 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड बनाए गए जबकि यह आंकड़ा 2017 से 2019 के बीच 10.69 रहा है

 Kisano Ke Liye Yojnaye 11 जैविक खेती योजना

आज के टाइम में पैदावार बढानें के लिए किसानों द्वारा रासायनिक खाद का इस्तेमाल बहुत किया जा रहा है | जिससे पैदा अनाज, सब्जियों को खाकर लोग बीमार पड़ जाते हैं | इस परेसहनी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जैविक खेती योजना को बढ़ावा देने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है

जैविक खेती के अंतर्गत परंपरागत कृषि विकास योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत किसानों को बताया गया कि कुदरती  रूप से किस तरह खेती की जाए और उस वक्त अनाज साग सब्जी को बोया जाए| यहाँ तक कि जैविक खेती करनें वाले किसानों को सरकार की तरफ से कुदरती भी किया जाता है|  कृषि मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस समय देशभर में 27.10 लाख हेक्टेयर जमीन पर जैविक खेती की जा रही है