KYC Full Form – केवाईसी की पूरी जानकारी

KYC Full Form – केवाईसी की पूरी जानकारी दोस्त आज हम बात करने वाले है KYC के वारे में क्यूंकि हम जब कभी भी बैंक में जाते है तो हमे ये KYC बहुत सुनने में आता है लेकिन हमे पता नहीं होता है की ये KYC होता क्या है अगर आप भी KYC के वारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको KYC के बारे में बहुत ज़रूरी जानकारिया देने वाले है आपको बस हमारी ये पोस्ट बहुत धयान से पढ़नी है और हमारे साथ इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहना है इस पोस्ट के लास्ट में आप को बहुत सारी जानकारिया मिल जायँगी KYC के वारे में फिर आपको परेशां होने की ज़रूरत नहीं होगी और साथ ही हम आपको KYC फुल फॉर्म भी बताएँगे और KYC होना इतना ज़रूरी क्यू है इन सब जानकारियों के साथ और भी बहुत जानकारिया आपको हमारी इस पोस्ट में मिल जायँगी

KYC Kya hai

KYC Full Form

KYC Full Form

चले फिर हम आपको बताते है की ये KYC Kya Hai अगर हम आपको आसान भासा में बताये तो ये एक जानकारी होती है जो की कस्टमर के बारे मे होती है इसको ये भी बोल सकते है की कस्टमर की पूरी जानकारी इसी को KYC बोलते है और इसका इस्तेमाल ज़्यादा बैंको में ही क्या जाता है और फाइनेंसियल विभाग भी अपने कस्टमर की जानकारी और उनकी पहचान के लिए भी इस का इस्तेमाल करते है जन लोगो का बैंक में खता होता है उनके लिए KYC करवाना बहुत ज़रूरी होता है ये भी बोल सकते है की KYC सभी के लिए बहुत ज़रूरी है बैंक और कस्टमर के बिच KYC का होना ज़रूरी है

और अगर आपका केवाईसी नहीं हुआ है तो आपका इन्वेस्टमेंट भी नहो होयगा और ज़ादा बताये तो इसके बगैर आपका खाता भी नहीं खुल पायेगा इसकी मैनवजह ये है की कोई भी कम्पनीया कोई भी बैंक

Kyc की मदद से ही से यह कन्फर्म कर पाती है | कि यह जो उसका कस्टमर है| उसका नाम, एड्रेस, फ़ोन नंबर क्या है| कंपनी और बैंक इसलिए भी KYC की सुविधा रखते हैं| ताकि उनका कोई भी कस्टमर उनकी कंपनी के साथ धोका धड़ी ना कर पाए केवाईसी क मद्दद से एक कस्टमर अपनी सभी जानकारी कंपनियां बैंक को देता है| इससे कंपनी और बैंक को उस कस्टमर के बारे में सभी जानकारी हो जाती है| कुल मिलाकर K.Y.C.का मतलब किसी भी कस्टमर की पूरी जानकारी लेना होता है

KYC Full Form केवाईसी क्यों जरूरी है,

केवाईसी कराना सभी के लिए बहुत जरूरी होता है खासकर बैंक और कंपनी के लोग ज़्यादातर केवाईसी करवाते हैं क्योंकि उनके बैंक और कंपनी में बहुत से लोग कस्टमर के रूप में काम करते है इन्हीं कस्टमर्स की पहचान करने के लिए K.Y.C. कराई जाती है| अगर किसी कंपनी में कोई कस्टमर धोखा धड़ी का इरादा रखता है| या कहीं बार ऐसा भी होता है| की बहुत लोग कंपनी में फ्रॉड कर लेता है| ऐसे कस्टमर की K.Y.C. के ज़रिये से पहचान हो जाती है| और उसको आसानी से पकड़ लिया जाता है| और अगर केवाईसी ना हो तो ऐसे कस्टमर्स को पकड़ना बहुत मुश्किल काम हो जाता है K.Y.C. बैंक तथा कंपनी में कस्टमर से किये जाने वाले धोके धड़ी को कम करता है

K.Y.C.Full form

  • K- Know
  • Y- Your
  • C- Costumer

केवाईसी का हिंदी कन्वर्शन अपने ग्राहक को जानना होता हैं

हमारे इंडिया केवाईसी की शुरुआत साल 2002 को भारतीय रिजर्व बैंक ने की थी उसके बाद वर्ष 2004 मैं K.Y.C. सभी बैंक के खातेदारों के लिए ज़रूरी कर दी गई

आजकल बहुत लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं और अगर आप डिजिटल पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट जैसे- गूगल पर फ़ोन पर या अमेज़न पर या और भी किसी भी डिजिटल पेमेंट इस्तेमाल करते हैं तो आपको केवाईसी का हिंदी में मतलब पता होना चाहिए| अगर कभी भी कोई इंसान आपसे पूछे की KYC का हिंदी में मतलब क्या है| और अगर आपको K.Y.C. का हिंदी में मतलब पता होगा| तो आप उसको तुरंत जवाब दे सकते हैं

एक केवाईसी इलेक्ट्रिक तरीके से भी होता है उस KYC को E- K.Y.C. कहते हैं| इस K.Y.C. का पूरा नाम Electronic Know Your Customer होता है

KYC के लिए Documents

अब हम आपको बताते है की केवाईसी कराने के लिए किन जरूरी दस्तावेजों की ज़रूरत होती है K.Y.C कराने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज हैं की अगर आपके पास यह दस्तावेज होंगे तभी आप की केवाईसी हो पाएगी| और अगर आपके पास यह जरूरी दस्तावेज ना हो तो आपकी K.Y.C नहीं हो सकती है

अब हम आपको बताते है की जब आप KYC कराने के लिए बैंक जाते हैं तो आपको केवाईसी को शुरू करने से पहले एक फॉर्म भरना होता है और इसी फॉर्म के साथ वेरिफिकेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की ज़रूरत होती है जिनके वारे में हम आपको बताने वाले हैं

WHATSAPP CHANNEL KAISE BANAYE

Required Documents

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Passport size फोटो
  • K.Y.C. Form

KYC Online form

अगर आप Online KYC Form भरना चाहते हैं तो हम आपको ऑनलाइन के बी सी फॉर्म भरने के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं| KYC Form भरने के लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • किसी भी K.R.A. Website पर जाएं| और अपना आधार कार्ड नंबर डालें
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डालें
  • अब आपके फोन पर एक O.T.P. जाएगा यह O.T.P. उसी नंबर पर जाएगा जो आपने यह फॉर्म भरते वक्त डाला होगा
  • आपके पास O.T.P. डालने का समय कुछ ही सेकंड के लिए होता है इन सेकंड के अंदर ही आपको O.T.P. डालना होता है
  • ऑनलाइन केबीसी फॉर्म में अपना डिस्क्रिप्शन और लिंक भर दे
  • बैंक की E- mail ID आप उसकी Website पर जाकर ही ले