Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare | ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे डालें – पूरी जानकारी

किसी भी Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare iphone में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें How To Block & Unblock Someone Android In Hindi आजकल, अधिकांश लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, क्योंकि यह डिवाइस जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। यहां लोग अब पहले से ज्यादा अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़े हैं, और दूर की दूरियों को छूने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण उपकरण मानते हैं।

हालांकि, कई बार लोग ऐसे कॉल्स से परेशान होते हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते और इसलिए वे ऐसे नंबर को ब्लॉक करना सही समाधान मानते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है नंबर ब्लॉक करें कैसे यदि आपके मन में भी यह सवाल है और आप जानना चाहते हैं कि Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare तो इस विषय में आपको सभी जानकारी आज क Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare आर्टिकल में प्रदान की गई है” और “जानने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

IELTS FULL FORM 

Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare

यदि आप मोबाइल में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि मोबाइल में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक करना बहुत आसान है” और “कुछ फोन ऐसे होते हैं जिनमें आपको यह सुविधा नहीं मिलती है अगर आपके फोन में कॉल ब्लॉकिंग का कोई ऑप्शन नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप Play Store (प्ले स्टोर) पर जाकर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं” अपने मैसेज को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करते हैं और पठकों को व्यावसायिक रूप से बताते हैं कि कैसे वे अपने मोबाइल में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं। Play Store पर आपको कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप अनजान कॉल से छुटकारा पा सकते हैं|

COMPUTER BASIC SHORTCUT KEYS 

Android Phone में नंबर ब्लॉक करने की प्रक्रिया

अगर आप एंड्रॉइड फोन में नंबर ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स को ओपन करना होगा.

  • मोबाइल की सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Phone के ऑप्शन पर क्लिक करके उसको ओपन करना होगा|
  • अब आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Rejection वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे इन सभी ऑप्शन में से आपको Block List नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको ऐड वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपके मोबाइल के सभी कांटेक्ट नंबर आपके सामने आ जाएंगे जिस नंबर को भी आप ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही वह Number Block हो जाएगा|
  • इस तरह आप आसानी से Android Phone में Block कर सकते हैं|

RONALDO KIS DESH KA HAI

iphone में ब्लॉक करने की प्रक्रिया

  • यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आप किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा|
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको Phone पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद Block Contact का विकल्प आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Add New ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब कांटेक्ट का नाम एंटर करें या लिस्ट को Scroll Down करके उस नंबर को सेलेक्ट करें|
  • सेलेक्ट करने के बाद उस नंबर पर क्लिक करें|
  • नंबर पर क्लिक करते ही वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा|
  • इस तरह आप आसानी से iphone में नंबर ब्लॉक कर सकते हैं|

MAN KO SHANT KAISE KARE

iphone में नंबर अनब्लॉक करने की प्रक्रिया

  • यदि आप आए फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आई फोन में नंबर अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आईफोन की सेटिंग को ओपन करना होगा|
  • सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Phone का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको Block Contact का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद सबसे ऊपर दाएं कोने में आपको Edit को ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब जिस कांटेक्ट को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके पास बने Remove Icon पर क्लिक करें|
  • अब कंफर्म करने के लिए Unblock पर क्लिक करें|
  • इसके बाद सबसे ऊपर दाएं कोने में Done का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस तरह आप iphone में किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं|

CM YOGI MOBILE NUMBER

Android Phone में नंबर अनब्लॉक करने की प्रक्रिया

  • Android phone (एंड्राइड फोन) में नंबर अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा|
  • फोन की सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Phone का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको Rejection वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • Rejection पर क्लिक करने के बाद आपको First Option यानी Block List Number का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपके फोन में जितने भी Block Number है वह सभी आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगे तो जिस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने Edit ओर Delete का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आप का Block Number Unblock हो जाएगा|
  • इस तरह आप Android Phone में आसानी से नंबर Unblock कर सकते हैं|

DOMAIN AUTHORITY KYA HAI

Mobile Me Number Block Aur Unblock Kaise Kare RELATED FAQS

Question. Block Number Call App से Unlimited बात कैसे करें?

Answers. Block Number Call App से Unlimited बात करने के लिए आप सभी ऐप को एक-एक करके इस्तेमाल करें|

Question. किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक कैसे करें?

Answers. यदि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक नहीं करें बल्कि Text Me Up App से कॉल लगाएं|

Question. Mobile में नंबर Block और Unblock कैसे करें?

Answers. Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare की पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.