Mobile Phone Khone Par Kya Kare – मोबाइल फ़ोन खोने पर क्या करे मोबाइल हमारी ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी हो चूका है क्यूंकि हम मोबाइल से बहुत काम करते है मोबाइल ही एक ऐसे चीज़ है आज के इस टाइम में जिसको हम अपने से दूर नहीं रख पते है और अपने मोबाइल से ही हम बहुत काम भी करते है अब वो शॉपिंग करना हो या फिर कोई काम करना हो आज कल तो लोग अपना डाटा भी अपने मोबाइल में ही सेव रखते है और जिस फ़ोन में आपका डाटा हो या फिर आपके डॉक्युमेंट और आपका फ़ोन खा जाये या फिर चोरी हो जाये तो आप क्या करोगे
अगर आपका मोबाइल चोरी या ग़ुम हो जाता है तो आपको शिकायत करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब परेशां होने की ज़रूरत नहीं है आपको बता दें कि अब सरकार ने एक ऐसी सुविधाएं बना दी है जिस से आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार ने एक ऐसी वेबसाइट जारी की है जिस पर आप मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत दर्ज कर सकते हैं

अगर आप जानना चाहते है की Mobile Phone Khone Par Kya Kare तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक धयान से पढ़े हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर देने वाले है
Mobile Phone Kya Hota hai
अगर आपका मोबाइल खो गया है तो हम आपको बता दें कि मोबाइल में ऐसे फीचर्स होते हैं जिसके ज़रिये हम ऑनलाइन अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं उसे कण्ट्रोल कर सकते हैं डाटा रिमूव कर सकते हैं
- अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और वह चोरी हो गया है या खो गया है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करें
- इसके बाद सिम कार्ड बंद करवाने की पूरी कोशिश करे
- और अगर पुलिस मोबाइल को खोजने में इंटरेस्टेड है तो फोन मिलने की बहुत उम्मीद होती है
- अगर पुलिस ध्यान ना दे तो एंड्राइड डिवाइस मैनेजर के ज़रिये आप अपने कंप्यूटर से या दूसरे स्मार्टफोन से चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं एंड्राइड फोन में ऐसा फीचर होता है
मोबाइल खो गया है कैसे मिलेगा
Mobile खोने पर क्या करें यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा
- हम दो तरह के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं एक नॉर्मल फीचर फोन होता है जिसमें केवल आप कॉलिंग s.m.s. और दूसरे कोमन वर्क कर सकते हैं
- यह नॉर्मल फीचर वाले फोन मार्केट में बहुत काम डैम में मिल जाते हैं
- और दूसरे फोन स्मार्टफोन होते हैं जिनका इस्तेमाल आजकल हर एक इंसान कर रहा है
- इन स्मार्टफोन की कीमत इन के Features के According तय होती है
- लेकिन इस पोस्ट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन चोरी होने या गुम हो जाने पर क्या करें
Mobile Phone Khone Par Kya Kare

- अगर आपके पास ऐसा मोबाइल फोन है और वह चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित जानकारी दे
- शिकायत में अपने मोबाइल की IMEI नंबर का उल्लेख जरूर करें
- अगर आपके पास वह बॉक्स नहीं है तो उसका बिल होगा उसमें चेक कीजिए|
- अब आप जितना जल्दी हो सके अपना सिम कार्ड बंद कराएं
मोबाइल फोन खो जाने पर जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे खोजें
मोबाइल फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर सबसे पहले आपको Google find my device को किसी दूसरे मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
इसके बाद ओपन करें और उस जीमेल आईडी से लॉगिन करें जिसे आप खोए हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे
इसके बाद वह जीमेल आईडी जितने मोबाइल सुनें लॉगिन होगा उतने मोबाइल का Icon दिखाई देगा
Mobile Phone Khone Par Kya Kare
अब अपने चोरी हुए मोबाइल को पहचाने और उस पर क्लिक करें
जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google find my device app उस मोबाइल से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा और उसका लोकेशन बता देगा
इस तरह आप जीमेल आईडी के मदद से खोए हुए फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं