NEET FULL FORM IN HINDI -नीट का फुल फॉर्म क्या है 

NEET FULL FORM IN HINDI -नीट का फुल फॉर्म क्या है  दोस्तों अगर डॉक्टर बनना चाहते  हो तो आप को पता  होना चाहिए की नीट किया है और आपको नीट को जानने की ज़रूरत है क्यू की इस परीक्षा के  माध्यम से  स्टूडेंट्स MBBS -BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेते है.इस पोस्ट  में  हम नीट  की फुल फॉर्म के साथ neet full details hindi  में जान जाएंगे आज हम आप लोगो को नीट एग्जाम के वेयर में सब जानकारी बताने जा रहे है NEET full form in hindi, NEET ka full form, NEET kya hota hai, NEET EXAM का पैटर्न, सिलेबस, आदि के बारे में सारी जानकारी बताने वाले है

NEET FULL FORM IN HINDI

NEET FULL FORM IN  HINDI

जो स्टूडेंट्स बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ बाहरवीं कर रहे है  या करना चाहते है, उनके मन में नीट से जुड़े बहुत सवाल  रहते है जैसे नीट का हिंदी अर्थ, नीट का फुल फॉर्म इन हिंदी, नीट  क्या होता है, नीट में कितने चांस मिलते है इस तरह के बहुत सवाल होते है  सभी स्टूडेंट्स के इन सभी सवालों का जवाब आपको यहाँ दिया गया है ताकि किसी भी स्टूडेंट्स को neet kya hota hai या नीट एग्जाम क्या है. ये सोचने की ज़रूरत नहीं हो

हमारे भारत में मेडिकल प्रोफेशनल में बहुत ज्यादा मांग है और इस  में सबसे ज़ादा  जिम्मेदारी डॉक्टर निभाते है। डॉक्टर बनने के लिए स्टूडेंट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाने वाली नीट परीक्षा पास करनी पड़ती है और फिर MBBS में एडमिशन  मिलता है।

NEET Kya hota hai

NEET FULL FORM IN  HINDI

NEET एक राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाला  मॉडिकल लाइन में  एंट्री करने वाली  परीक्षा है इसको  को National Testing Agency (NTA) द्वारा करवाया जाता है।

NEET का  एग्जाम  उन सभी स्टूडेंट्स के लिए खास हैं, जो डॉक्टर बनना चाहते हैं या फिर मेडिकल  लाइन की फील्ड में कुछ करना चाहते हैं। या फिर मेडिकल लाइन से जुड़े रहना चाहते है

NEET FULL FORM IN HINDI नीट क्या है,

What is NEET: नीट क्या है, परीक्षा पैटर्न, फुल फॉर्म, सिलेबस, शुल्क की सारी जानकारी यहाँ देखें

What is NEET: नीट भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष लाखों छात्रों को मेडिकल, डेंटल आयुष, BVSCऔर AH पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए किया जाता है. प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और एग्जाम में भाग लेते हैं इसी वजह इस एग्जाम को बेहद टफ़्फ़ माना जाता है. नीट entry exam (NEET Entrance Exam) हर साल में एक बार NTA द्वारा आयोजित किया जाता है.. नीट सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, शुल्क और महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको जरूर मालूम होना चाहिए, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

यह भी पढ़ें

मिलिए IPS शक्ति मोहन अवस्थी, आजमगढ़ में लाइब्रेरी खोल बच्चों के सपनों को पंख दे रहे हैं

मिलिए IPS शक्ति मोहन अवस्थी, आजमगढ़ में लाइब्रेरी खोल बच्चों के सपनों को पंख दे रहे हैं

MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

UP NEET UG 2022 Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UP NEET UG 2022 Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET Full Form: नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) हिंदी में इसे राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है भी कहते हैं.

NEET Syllabus: नीट सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान के टॉपिक्स शामिल होते हैं. ज्यादातर टॉपिक कक्षा 12 के सिलेबस से लिए जाते हैं. बता दें कि टॉपर्स हमेश से सुझाव देते हैं कि छात्रों को NCERT की किताबों से ही टॉपिक को पढ़ना और कांसेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए. नीचे नीट सिलेबस के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक दिए गए हैं जिनसे नीट के प्रश्न पत्र तैयार किए जाते हैं.

Video Player is loading.

PauseUnmute

Fullscreen

NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Chemistry)

k7m1ct9g

कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

सम बेसिक कांसेप्‍ट्स ऑफ केमिस्‍ट्री (रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं)

स्‍ट्रक्‍चर ऑफ एटम (परमाणु की संरचना)

क्‍लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरिडिओसिटी इन प्रॉपर्टिज (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों की आवर्तिता)

केमिकल बॉडिंग एंड मोलेक्‍यूलर स्‍ट्रक्‍चर (रासायनिक आबंधन और आण्विक संरचना)

स्‍टेट्स ऑफ मैटर: गैसेस एंड लिक्विड्स (द्रव्य की अवस्थाएं: गैस और द्रव)

थर्मोडायनामिक्‍स (उष्मागतिकी)

इक्विलीब्रियम (साम्यावस्था)

रेडॉक्‍स रिएक्‍शन्‍स (अपचयोपचय अभिक्रियाएँ)

हाइड्रोजन

एस-ब्‍लॉक एलिमेंट (अल्‍कली एंड अल्‍केलाइन अर्थ मेटल्‍स)

कुछ पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स

ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री- कुछ बेसिक प्रिंसीपल्‍स एंड टेक्‍नीक्स

हाइड्रोकार्बन्‍स

इनवायरमेंटल केमिस्‍ट्री

कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

सॉलिड स्‍टेट (ठोस अवस्था)

सोल्‍यूशन्‍स (विलयन)

इलेक्‍ट्रोकेमिस्‍ट्री (वैद्युतरसायन)

केमिकल काइनेटिक्‍स (रासायनिक बलगतिकी)

सरफेस केमिस्‍ट्री (पृष्ठ रसायन)

जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स (तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत और प्रक्रम)

पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स

डी एंड एफ ब्‍लॉक एलिमेंट्स

कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स (उपसहसंयोजन यौगिक)

हैलोएल्केंस एंड हैलोएरीन

अल्‍कोहल्‍स, फीनॉल एंड इथर्स

एल्‍डीहाइड्स,कीटोन्‍स एंड कार्बोक्जिलिक एसिड्स

ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन

बायोमोलेक्‍यूल्‍स (जैव अणु)

पोलीमर्स (बहुलक)

केमिस्‍ट्री इन एवरी डे लाइफ (दैनिक जीवन में रसायन)

NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Physics)

rcgsdktg

कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

फिजीकल वर्ल्‍ड एंड मेजरमेंट (भौतिक जगत और मापन)

कायनेमेटिक्‍स

लॉज ऑफ मोशन (गति के नियम)

वर्क, एनर्जी एंड पावर

मोशन ऑफ सिस्‍टम ऑफ पार्टिकल्‍स एंड रिजिड बॉडी

ग्रेवीटेशन (गुरुत्वाकर्षण)

प्रॉपर्टीज ऑफ बल्‍क मैटर

थर्मोडायनामिक्‍स

बिहेवियर ऑफ परफेक्‍ट गैस एंड कायनेटिक थ्‍योरी

ऑसीलेशन्‍स एंड वेव्‍स (दोलन और तरंगे)

कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

इलेक्‍ट्रोस्‍टेटिक्स (स्थिरवैद्युतिक)

करंट इलेक्ट्रिसिटी (विद्युत धारा)

मैग्नेटिक इफेक्‍ट्स ऑफ करंट एंड मैग्‍नेटिज्‍म

इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक इंडक्‍शन एंड अल्‍टरनेटिंग करंट्स (वैद्युत चुंबकीयप्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा)

इलेक्‍टोमैग्‍नेटिक वेव्‍स

ऑप्टिक्‍स (प्रकाशिकी)

डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत पद्धति)

एटम्‍स एंड न्‍यूक्लिआई

इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस

NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Biology)

pm2tj96g

कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्‍ड (जीव जगत में विविधता)

स्‍ट्रक्‍चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनीमल्‍स एंड प्‍लांट्स (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन)

सेल स्‍ट्रक्‍चर एंड फंक्‍शन (कोशिका: संरचना एवं कार्य)

प्‍लांट फिजियोलॉजी (पादप कार्यकीय)

ह्यूमन फिजिओलॉजी (मानव शरीर विज्ञान)

कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

रिप्रोडक्‍शन (प्रजनन)

जेनेटिक्‍स एंड इवोल्‍यूशन (अनुवांशिकी तथा विकास)

बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (मानव कल्याण में जीव विज्ञान)

बायोटेक्‍नोलॉजी एंड इट्स एप्‍लीकेशन्‍स (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग)

इकोलॉजी एंड इन्‍वायरमेंट (पारिस्थितिकी)

ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: नीट यूजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड

NEET 2022 Admit Card: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द, neet.nta.nic.in पर चेक करें

What is NEET: नीट परीक्षा पैटर्न

नीट एग्जाम के पैटर्न के हिसाब से  नीट  एग्जाम  720 अंको के लिए आयोजित किया  जाता  है. नीट एंट्री एग्जाम  में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से स्टूडेंट्स  को सिर्फ 180 प्रश्नो के जवाब देने होते हैं. नीट एग्जाम  3 घंटे के लिए आयोजित किया  जाता  है. और हर एक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और  गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट लोकल और रीजनल को मिलकर 13 भाषाओं में करवाया  जाता  है.

NEET एग्जाम  के लिए क्या  ज़रूरी है?

अगर आप भी नीट एग्जाम  देना चाहते हैं तो इस एग्जाम की कुछ ज़रूरी चीज़े  निर्धारित की गई है, जिसे एक बार जरूर चेक

कर लें।

आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

आपकी उम्र 17 वर्ष से 25 बर्ष के बीच होनी चाहिए। (SC/ST केटेगरी के लिए 17 वर्ष से 30 बर्ष की आयु सीमा राखी गयी है)

आपके क्लास 12th में कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए।

आपके क्लास 12th में Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट होने चाहिए।