Patwari Kaise Bane – पटवारी कैसे बने

Patwari Kaise Bane – पटवारी कैसे बने दोस्तों आज हम बात करने वाले है पटवारी कैसे बने के वारे में आज हम आपको पटवारी के वारे में सभी जानकारी आपको देने वाले है जो आपके लिए बहुत काम की साबितहोने वाली है आज हम आपको बताएँगे की पटवारी किया हैं, पटवारी कैसे बने और इसके किया काम होते होते हैं आज की पोस्ट में हम आपको ये सभी जानकरी हम देने वाले है इसलिए आप हमारे साथ शुरू से लास्ट तक बने रहे और इस पोस्ट को बहुत धियान से पढ़े

Patwari Kaise Bane

दोस्तों हम आपको बतायंगे की पटवारी कैसे बने और पटवारी के क्या क्या काम होते हैं पात्रता परीक्षा पैटर्न पूरी जानकारी हिंदी में| पटवारी बनने के लिए सबसे पहले लिखित एग्जाम होते है | इस एग्जाम में जो लोग पटवारी बनना चाहते है वो स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं और आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट लिखित एग्जाम में प्रेजेंट होते हैं| और इस लिखित एग्जाम में जो भी कैंडिडेट पास हो जाता हैं| तो इस एग्जाम के बाद उस कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं इस इंटरव्यू में उस कैंडिडेट से कुछ सरकारी अधिकारियों सवाल पूछते है और अगर कैंडिडेट सवालो के जवाब सही देता हैं| तो इंटरव्यू के मार्क्स के ऊपर कैंडिडेट को पटवारी पद चयन किया जाता हैं

Patwari Kaise Bane पटवारी के बारे में और अधिक जाने

Patwari Kaise Bane – पटवारी नाम तो आप सबने सुना ही होगा क्या आप जानते है की पटवारी को लेखपाल भी कहते हैं| केंद्र सरकार की और से पटवारी पद के लिए नोकरियां निकलती रहती हैं क्यूंकि पटवारी की अपॉइंटमेंट हर जिले की तहसील में होती हैं लेखपाल राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता हैं किसान की ज़मीन की चकबंदी करना भी इसी का काम होता हैं और ज़मीनो को नाम करने का काम भी पटवारी ही करता हैं| और इसके अलावा आय प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र ये सब बनवाने की जिम्मेदारी भी पटवारी की ही होती हैं

पटवारी के किया काम होते हैं

अब हम पटवारी के कामो के बारे में आपको बतायेगे

  • ज़मीनो को बेचने वे खरीदने का काम पटवारी दुवारा ही होता हैं|
  • पटवारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतो का हस्तांतरण भी करवाता हैं|
  • ज़मीन की फर्द निकालने का काम भी पटवारी का ही होता हैं|
  • लेखपाल दुवारा ही किसान तथा अन्य लोग अपनी ज़मीन की पैमाइश करते हैं|
  • आय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र तथा आयु प्रमाण पत्र आदि| किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र पटवारी बनाकर अपनी रिपोर्ट भी दर्ज करता हैं

Patwari Kaise Bane पटवारी बनने के लिए पात्रता

  • पटवारी बनने के के लिए उमीदवार को 12 वी पास होना अनिवार्य होता हैं| इसके अतिरिक्त सीसीसी (C.C.C.) Computer course का Certificate भी उमीदवार के पास होना चाहिए|
  • लेखपाल के लिए उमेदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए|   
  • उमीदवार को पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में  पास होना अनिवार्य होता हैं

जाने पटवारी बनने के लिए किया परीक्षा पैटर्न होता हैं

जैसा की हमे आपको ऊपर बताया पटवारी बनने के लिए आपको पहले लिखित एग्जाम को पास करना होता है और फिर आपको इंटरव्यू में शामिल होना पड़ता हैं इसी के ऊपर आपको लेखपाल पद के लिए लिए अपॉइंटमेंट किया जाता हैं| इसकी लिखितएग्जाम के लिए यानि के पटवारी पद का एग्जाम पैटर्न चार मुख्य टॉपिक्स पर आधारित होता हैं| और वे
मैन सब्जेक्ट ये हैं General knowledge, math, General Hindi और एक ग्राम समाज का सब्जेक्ट शामिल होता हैं

MS FULL FORM IN HINDI 

लेखपाल का लिखित एग्जाम 100 नंबर्स का होता हैं| इस एग्जाम में 25 नंबर की जनरल नॉलेज आती हैं 25 नंबर की मैथ , 25 नंबर की हिंदी और 25 नंबर की ग्राम समाज आती हैं| कुल मिलाकर होते हैं| 100 नंबर इस एग्जाम में सभी Questions Objective (M.C.Q.) होते हैं हर एक सवाल 1 नंबर का होता हैं| यानि के इस एग्जाम में 100 सवाल होते हैं| 100 नंबर के लेखपाल के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं

Patwari Kaise Bane Exam Syllabus


Hindi –

पटवारी के लिए लिखित एग्जाम हिंदी सब्जेक्ट से पूछे गए सवाल इस तरह के आते हैं जैसे – क्रिया विशेषण , संधि , वाक्यांश काल आदि

Math –

लेखपाल के एग्जाम के लिए उम्मीदवार का गणित अच्छा होना चाहिए| क्यूंकि गणित में दशमलव ,औसत अनुपात नंबर सिस्टम टाइम और काम आदि को लेकर एग्जाम में सवाल आते हैं

General knowledge –

अगर आप किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू के लिए जाते हो तो आपसे General knowledge के सवाल पूछे जाते हैं| उसी तरह पटवारी के एग्जाम में जनरल नॉलेज के सवाल आते हैं| इसलिए आपको हर एक एग्जाम और हर एक इंटरव्यू की तरह लेखपाल के एग्जाम में भी इतिहास ,भारतीय विज्ञानं ,भारतीय संविधान , खेल तथा करंट अफेयर्स आदि के बारे पढ़ना चाहिए

लेखपाल की परीक्षा में कंप्यूटर का ज्ञान

जैसा की हमने आपको बता ही चुके है की पटवारी बनने के लिए Computer course की भी ज़रूरत होती हैं| कियोकि आपको मालूम होगा के पटवारी का ज़्यादा काम कंप्यूटर का ही होता हैं| औरअगर कैंडिडेट एग्जाम और इंटरव्यू में पास हो जाता हैं| तो उसको पटवारी पद मिल जायेगा| और उसको भी कंप्यूटर पर ही अपना काम करना होगा| इसलिए 12 वी के साथ साथ कैंडिडेट के पास Computer course का Certificate भी होना चाहिए| पटवारी की परीक्षा में भी कंप्यूटर से रिलेटिड सवाल पूछे जाते हैं

Updates

अभी कुछ और नई Update आ रही हैं के अब पटवारी बनने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन करना या होना ज़रूरी हो गया हैं| राज्य सरकार ने भी इसको मंज़ूरी देदी हैं