PHC FULL FORM IN HINDI | PHC KA FULL FORM क्या होता हैं?

PHC FULL FORM IN HINDI | पीएचसी फुल फॉर्म क्या होता हैं? हैलो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये से पीएचसी फुल फॉर्म पीएचसी फुल फॉर्म हिंदी में पीएचसी फुल फॉर्म PHC क्या हैं| What is the Ful Form of PHC, PHC Full Form in Medical, पीएचसी का मतलब तथा अर्थ, PHC KYA HOTA HAI? इससे रिलेटेड सभी तरह की मालूमात (इंफॉर्मेशन) देने जा रही हूँ. तो प्लीज दोस्तों PHC FULL FORM IN HINDI इस आर्टिकल को आखिर तक गौर से पढ़े.

CAD FULL FORM IN HINDI

अगर आपने Biology Subject से Study की हैं, तो दोस्तों आपने PHC का नाम जरूर सुना होगा, अगर आप पीएचसी के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, और आप इसके बारे में तफ़्सील (Detail) से जानना चाहते हैं, तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को मुकम्मल पढ़े. इस आर्टिकल को पढ़कर आपको PHC के बारे में कई तरह की Informations मिल जाएगी, तो दोस्तों PHC के बारे में मालूमात (इंफॉर्मेशन) हासिल करते हैं.

JOB FULL FORM IN HINDI 

PHC Ka Full Form

Primary Health Center PHC का Full Form होती हैं, जिसे हिन्दी भाषा में “प्राइमरी हेल्थ सेंटर” कहते है| Public Health Center PHC का फुल फॉर्म है, जिसे हिन्दी भाषा में “पब्लिक हेल्थ सेंटर” के नाम से जानते है|

  • P – Primary or Public
  • H – Health
  • C – Center

PHC Full Form in Hindi

तो दोस्तों ऊपर दी गई मालूमात (इंफॉर्मेशन) को पढ़कर अब आपको मालूम हो गया होगा की PHC का फुल फॉर्म Primary Health Center या Public Health Center  है| Primary या Public Health Center को हिन्दी भाषा (Language) में “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” के नाम से भी जानते हैं|

ADS FULL FORM IN HINDI 

PHC का मतलब? (Meaning of PHC in Hindi)

भारत देश में PHC का मतलब, स्वास्थ्य का देखभाल करने वाली एक Community या Team होती है, जो लोगो को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है| भारत में PHC चलाने के लिए आपके पास MBBS की डिग्री होना ज़रूरी है| इस वक़्त हिन्दुस्तान में 20,000 से ज़्यादा PHC मौजूद हैं|

PHC क्या होता है? (What is PHC in Hindi)

यह भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया है, क्योंकि हम अच्छी तरह जानते हैं कि भारत एक विकासशील देश है और अधिकांश आबादी अभी भी गांवों में रहती है, इसलिए उन्हें सही समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है| कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जो आज भी काफी पिछड़े हुए हैं, जहां दूर-दूर तक कोई उपचार केंद्र नहीं है, इसलिए PHC उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम करती है|

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भारत में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की बुनियादी इकाई माना जाता है| इसमें ज़्यादातर एक ग्रामीण स्वास्थ्य नर्स या आशा (जिसे आशा के रूप में भी जाना जाता है) शामिल है| ये ग्रामीण स्वास्थ्य परिचारिकाएँ अक्सर रोगियों के घर जाकर उनकी देखभाल करती हैं या स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती हैं| जब रोगी को अधिक उपचार की आवश्यकता होती है, तो उन्हें चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है|

PHC  के तहत बाल टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य सेवाओं और इसी तरह के 516 केंद्र हैं, पीएचसी के तहत काम करने वाले ज्यादातर लोग नर्स, पैरामेडिकल सपोर्ट स्टाफ और कुछ डॉक्टर हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पैरामेडिकल सपोर्ट स्टाफ, PHC के तहत काम करने वाले डॉक्टर और नर्स हमेशा तैयार रहते हैं|

RO FULL FORM IN HINDI 

PHC की स्थापना:- (Establishment of PHC)

विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिसे हम WHO के नाम से भी जानते हैं, की स्थापना दुनिया के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए की गई थी| 1978 में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं की निगरानी और उन्हें ठीक करने के लिए इस संस्था द्वारा एक किफायती और सुलभ स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की स्थापना की गई थी| world Health Organization (विश्व स्वास्थ्य संगठन) या WHO के अनुसार, प्रत्येक 30,000 जनसंख्या के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) होना अनिवार्य है|

EEE FULL FORM IN HINDI 

PHC का मुख्य कार्य? (Work of PHC in Hindi)

भारत में ‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र’ या PHC मुख्य रूप से चिकित्सा उपचार के लिए है, आइए जानते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य कार्य के बारे में:-

  • जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम
  • गर्भावस्था तथा संबंधित देखभाल
  • शिशु टीकाकरण कार्यक्रम
  • महामारी से बचाव से सम्बंधित कार्यक्रम
  • इमरजेंसी etc.

 PHC के कार्य

  • स्वास्थ्य से जुडी शिक्षा
  • चिकित्सा संबंधी देखभाल का प्रावधान
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • रोगो के  रोकथाम और नियंत्रण
  • रेफरल सेवाएं
  • स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को ट्रेनिंग
  • स्वास्थ्य सहायको को प्रशिक्षण
  • संग्रह और आवश्यक आकड़ो की रिपोर्टिंग
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण इत्यादि.

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|