Post Office Ki Shikayat कैसे करे-पोस्ट ऑफिस की शिकायत दोस्तों आज हम पोस्ट ऑफिस की शिकायत करने के ऊपर बात कर रहे है की पोस्ट ऑफिस की शिकायत कैसे करे आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है काफी लोगो को पोस्ट ऑफिस के कामो में बहुत परेशानी आती रहती है और लोग उन से परेशान होकर पोस्ट ऑफिस की शिकायत करना चाहते है लेकिन उसकी सही जानकारी नहीं होने की वजह से नहीं कर पाते है पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आप आसानी से पोस्ट ऑफिस की शिकायत करना चाहते है तो आप आसानी से शिकायत कर सकते है आज ही हमारी इस पोस्ट में हम आपको पोस्ट ऑफिस की शिकायत करने का तरीक़ा बताने वाले है अगर आप पोस्ट ऑफिस की शिकायत करना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट पर आखिर तक हमारे साथ बने रहे
Post Office Ki Shikayat कैसे करे
यह तो लगभग हम सबको ही पता है की भारत में पोस्टऑफिस की शुरुवात 1727 को हुई थी उसके बाद 1774 में कोलकाता जीपीओ की स्थापना की गई थी जिस जगह पर GPO बना हुआ है वह पहले फोर्ट विलियम की जगह थी पोस्ट ऑफिस का काम बाहर से आए हुए पार्सल मनी ऑर्डर और खत को पार्टी के घरों तक पहुंचाना है और उस जगह से पोस्ट को बाहर भेजने का इंतेज़ाम करना है
Post Office Ki Shikayat कैसे करे
लेकिन आज के टाइम में पोस्ट ऑफिस के कुछ कर्मचारी आई हुई डाक पार्सल मनी ऑर्डर खत को टाइम से नहीं पोहचा रहे है अपनी ज़िम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे है जिसकी वजह से पोस्ट ऑफिस के वर्कर डॉक्यूमेंट को सही पत्ते पर नहीं भेजते है जिसकी वजह से लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब पोस्ट ऑफिस की शिकायत ऑनलाइनकी जा सकती है
पोस्ट ऑफिस की शिकायत करने की जानकारी
आर्टिकल किसके बारे में | पोस्ट ऑफिस कि शिकायत कैसे करें ऑनलाइन |
उदेश्य | पोस्ट ऑफिस से समन्धित आ रही समस्याओं में सुधार लाना |
भारत में सबसे पहले डाकघर कि स्थापना | 1774 में |
भारत में सबसे पहले डाक विभाग कि स्थापना कहां कि गई | कलकत्ता में |
डाक विभाग का मुख्य कार्य | बाहर से आई हुई डाक, पार्सल, मनीऑर्डर, पत्र आदि को पावती के घरों तक पहुँचाना |
भारत में प्रथम डाक विभाग कि स्थापना किसके द्वारा कि गई | वारेन हेस्टिंग्स |
इंडिया पोस्ट ऑफिस टोल फ्री नंबर | 1800 266 6868 |
पोस्ट ऑफिस ATM टोल फ्री नंबर | 18000 425 2440 |
पोस्ट ऑफिस शिकायत नंबर | 1800 266 6868 |
पोस्ट ऑफिस कि शिकायत का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके |
भारतीय डाक विभाग कि वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/ |
पोस्ट ऑफिस कि शिकायत कहां करें | भारतीय डाक विभाग में |
विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है | 9 अक्टूबर को |
भारतीय डाक विभाग द्वारा विश्व डाक सप्ताह कब मनाता है | 9 से 14 अक्टूबर के बीच |
चिट्टी पर डाक टिकट प्रथम बार कब लगाया गया था | 1852 में |
भारत में अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट किसके नाम जारी किया गया है | पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 20 अगस्त सन 1991 को जारी किया गया था |
भारत में एक विभाग के रूप में डाक विभाग कि शुरुआत कब हुयी | भारत में 1 अक्टूबर 1854 को डाक विभाग के रूप में शुरुआत कि गई |
Update | 2023 |
Post Office Helpline Number
अगर अपने पोस्ट ऑफिस के ज़रिये कुछ भेजा या कोई चीज़ ऑर्डर की है और वो टाइम पर आपको नहीं मिल रही आपको काफी टाइम से कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो आप पोस्ट ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर 18002666868 पर कॉल कर सकते है और अपने पार्सल के वारे में पता लगा सकते है इसके आलावा आप पोस्ट ऑफिस जा कर पता कर सकते हो
Post Office Ki Shikayat कैसे करे Email शिकायत कैसे करें
किसी भी तरह की परेशानी के लिए आप पोस्ट ऑफिस हेल्पलाइन नंबर के अलावा ईमेल से भी शिकायत कर सकते हैं|
पोस्ट ऑफिस विभाग के ज़रिये लोगो की आसानी के लिए हर
राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन ईमेल की सुविधा दी गई है यह ईमेल आईडी हमने आपके लिए निचे दी हुई है
India Post Mumbai | nsh.mumbai@indiapost.gov.in |
India Post Delhi | nsh.delhi@indiapost.gov.in |
India Post Kochi | nsh.kochi@indiapost.gov.in |
India Post Pune | nsh.pune@indiapost.gov.in |
India Post Chennai | nsh.chennai@indiapost.gov.in |
India Post Hyderabad | nsh.hyderabad@indiapost.gov.in |
India Post Bangalore | nsh.bangalore@indiapost.gov.in |
India Post KolKata | nsh.kolkataairport@indiapost.gov.in |
India Post Ahmedabad | nsh.ahmedabad@indiapost.gov.in |
पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
अगर आप पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो इस वारे में हम आपको नीचे सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा|
- इस होम पेज पर आपको ‘Register your complaint’ का लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक करें|

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको ‘Register your Grivance’ पर क्लिक करना होगा|

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी|

जैसे-
- लेन – देन संख्या
- सेवा
- टाइप
- कार्यवाही की तिथि
- बुकिंग कार्यालय विवरण
- विवरण
- प्रेषक/आवेदक विवरण
- पहला नाम
- उपनाम
- ईमेल
- पता
- देश का नाम
- पिन कोड
- शहर जिला
- राज्य / केंद्र शासित प्रदेश
- मोबाइल नंबर
- सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
- सफलतापूर्वक सबमिट होने पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपकी कंप्लेंट का रिफरेंस नंबर दिया जाएगा| इसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं|

- इस प्रकार आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं|
Complaint Status चेक कैसे करें
कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए हमारे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा

- इस होम पेज पर आपको Track N Trace का पहला ऑप्शन दिखाई देगा|

- इस ऑप्शन में आपको Consignment और Complaint के दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आपको Complaint वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- Complaint ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपना कंप्लेंट नंबर दर्ज करें|
- इसके बाद आपको Submit बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी कंप्लेंट का स्टेटस शो हो जाएगा|

Post Office Ki Shikayat शिकायत करने की वजह
पोस्ट ऑफिस में शिकायत करने के बहुत वजह हो सकती है जिनमें से कुछ वजहों के बारे में हम आपको नीचे बताते है
- स्पीड पोस्ट, एक्सप्रेस पोस्ट, बिजनेस पार्सल और लॉजिस्टिक्स पोस्ट की देर से डिलीवरी/डिलीवरी न होने की शिकायतें।
- सीओडी राशि का भुगतान न करना और प्रीमियम उत्पादों से संबंधित अन्य शिकायतें।
- बचत बैंक या बचत प्रमाणपत्र या संबंधित दावों से संबंधित शिकायतें।
- सामान्य डाक का वितरण न होना।
- देरी या गलत डिलीवरी के मामले में.
- मनीऑर्डर या इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर का भुगतान न होना या भुगतान में देरी।
- पंजीकरण आइटम की डिलीवरी पर.
- डाक जीवन बीमा या ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित शिकायतें।
- डाक कर्मचारियों के पेंशन मामलों एवं ग्रामीण डाक सेवा से संबंधित मामलों की शिकायत।
- आप ऊपर बताए गए कारणों पर पोस्ट ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं।