Rules Over Loudspeaker – अगर यूपी में लगाना है लाउडस्पीकर तो क्या है

Rules Over Loudspeaker – अगर यूपी में लगाना है लाउडस्पीकर तो क्या है दोस्तों आज हम अपने आज के इस पोस्ट में एक बहुत बड़ी अपडेट के वारे में बात करने वाले हैं आज हम आपको बताने वाले हैं की अगर यूपी में लाउडस्पीकर लगाना है तो क्या करना पड़ेगा और कैसे लगा सकते है क्योंकि इस वारे में

Rules Over Loudspeaker

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ नियम लागू किये है जिन नियमों का पालन करना जरूरी है और इसलिए आज हम आपको Rules Over Loudspeakers के वारे में कुछ जानकारिया देने वाले है और अगर आप भी ये सब जानकारिया जानना चाहते है तो हमारी आज की पोस्ट को लास्ट तक ज़रुरु पढ़े क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए सभी जानकारिया दी हुई है

Rules Over Loudspeaker अगर यूपी में लाउडस्पीकर लगवाना है तो क्या करें?

जैसा की आप सभी को पत्ता ही है की यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे की तय मानक से ज़्यादा तेज़ आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जा रहा है या फिर उनकी आवाज कम कर दी जा रही है| लाउडस्पीकर पर जब इतना बवाल हो रहा है तो इसे बजने को लेकर नियमों के वारे में जानना बहुत जरूरी है| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चला रही है मंदिर, मस्जिद और जगह- जगह जाकर लाउडस्पीकर को चेक किया जा रहा है और अगर उनकी आवाज तेज़ है तो योगी सरकार उन लोगो के लिए एक्शन ले रही है और उनके खिलाफ सख्त कॅरियवाही भी कर रही है

क्या है नियम? Rules Over लोउद्स्पेअकेर्स

योगी सरकार ने ये बात बिलकुल साफ साफ बता दी है की है की किसी भी धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज उसे कैंपस के बाहर नहीं जानी चाहिए यानी मंदिर हो या मस्जिद आवाज परिसर के अंदर रहनी चाहिए वहीं अगर नया लाउडस्पीकर लगाना है तो हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के पालन करना होगा जिन जिलों में कमिश्नरेट की सुविधा है वहां के लोगों को सहायक पुलिस उपयुक्त से परमिशन लेनी होगी और जहां यह सुविधा लागू नहीं है वहां के लोगों को पुलिस अधीक्षक से परमिशन लेनी होगी

Rules Over Loudspeaker शासन ने 30 अप्रैल तक मांगी है रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक लाउडस्पीकरों की आवाज को लेकर 2018 में अदालत ने एक आदेश दिया था| सभी जिलों को कहा गया है की अब उस आदेश को शक्ति से लागू किया जाए जिलों से आदेश का पालन को लेकर 30 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी गई है| अधिकारियों का कहना है कि बातचीत की मदद से लोगों को आदेश के वारे में जागरूक किया जा रहा है|

BANK ME KHATA KAISE KHOLE

लोग स्वयं कर रहे हैं सरकारी आदेश का पालन

UP Police के ADG प्रशांत कुमार से जब प्रक्रिया के वारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर उस शोर और आवाज परिसर से बाहर नहीं जाने चाहिए उन्होंने कहा हम लोगों को इसके नुकसान अदालत के आदेश और शोर के स्तर के वारे में बता रहे हैं कहीं भी इसे बलपूर्वक लागू नहीं किया जा रहा है| मंदिर, मस्जिद हो या गुरुद्वारा हो लोग खुद आगे जाकर लाउडस्पीकर हटा रहे हैं

यूपी में अब तक कितने लाउडस्पीकरों को उतारा गया है

यूपी में अब तक लगभग 10923 लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है वही लगभग 35221 लाउडस्पीकरों की आवाज को काम करके तय मानक के अनुसार कर दिया गया है| इसके साथ ही जो भी नए धार्मिक स्थल स्थापित होंगे उन्हें हाई कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही लाउडस्पीकर लगाना होगा