SMS Full Form in Hindi एसएमएस फुल फॉर्म हिंदी में

SMS Full Form in Hindi एसएमएस फुल फॉर्म हिंदी में वैसे वर्तमान समय में लगभग सभी लोग एसएमएस शब्द को सुनते आ रहे होंगे और साथ ही में बहुत से लोग अभी भी इसका इस्तेमाल भी करते होंगे, क्योंकि यह एक ऐसा शब्द होता है, जिसका इस्तेमाल एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कुछ Typing करके मैसेज भेजने  के लिए किया जाता है, जब फोन के माध्यम से एक दूसरे को कुछ टाइप करके भेजते हैं, तो उसे एसएमएस के नाम से जाना जाता है | यह एक Text Message सर्विस कही जाती है,  क्योंकि SMS मे टेक्स्ट करने की लिमिट होती है आप किसी के भी फोन में एसएमएस भेजने के लिए किसी भी तरह के फोन का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि फ़ोन चाहे किसी भी कंपनी का हो उसमें SMS भेजने का ऑप्शन जरूर दिया हुआ होता है |

SMS Full Form in Hindi

वहीं वर्तमान समय में भी sms का अत्याधिक इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि आजकल सभी कंपनी SMS के माध्यम से सूचना देने लगी है। इसके साथ ही SMS का इस्तेमाल करते हुए स्कूल और collage मे Holiday, Fees की जानकारी स्टूडेंड्स के माता पिता को दी जाती है। इसलिए यदि आप भी एसएमएस के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको SMS Full Form in Hindi , एसएमएस का फुल फॉर्म क्या है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

SMS Full Form in Hindi एसएमएस का फुल फॉर्म

एसएमएस का फुल फॉर्म “Short Messaging Service” होता है, एसएमएस के माध्यम से आप किसी से भी आसानी से बात कर सकते है, यदि आपके पास समय बहुत कम है और आपको किसी से बात करना भी जरूरी हैं, तो आप एसएमएस के माध्यम से उससे शॉर्ट कट में भी बात कर सकते हैं और उसे अपनी पूरी बात बहुत ही आसानी के साथ समझा सकते है |

SMS Full Form in Hindi एसएमएस (SMS) का क्या मतलब है ? 

SMS का अविष्कार 1984 में Friedhelm Hillebrand और Bernard Ghillebaert  ने किया था | नोकिया पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने SMS का इस्तेमाल सबसे पहले अपने बनाये फ़ोन में किया था और फिर अपने ही फोन की मदद से नोकिया कंपनी SMS को लोगो तक पहुँचाया था | इसलिए आप SMS की मदद से 160 Character जितना लंबा मेसेज  किसी के भी फोन में भेज सकते है | वर्तमान समय में यह सर्विस हर टेलिकॉम कंपनी जैसे की Jio, Airtel, Vodafone, idea, BSNL आदि में उपलब्ध है | 

OTP FULL FORM IN HINDI 

एसएमएस (SMS) के क्या फायदे होते है ? 

  1. SMS के माध्यम से आप किसी को भी किसी भी प्रकार कोई भी संदेश  भेज सकते है, यह आपके लिए एक आसान और सबसे सस्ता रास्ता है | 
  2. एसएमएस का इस्तेमाल करते हुए आप किसी को भी बहुत ही कम समय में संदेश भेज सकते है और आपके द्वारा भेजा गया एसएमएस भी दूसरे व्यक्ति के फोन में तुरंत ही पहुंच जाएगा | 
  3. Short Messaging Service (SMS) के माध्यम से आप शॉर्ट कट में बात करते हुए अपना समय बचा सकते है ।

एसएमएस (SMS) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

  1. SMS का आविष्कार सन 1984 मे Friedhelm Hillebrand और Bernard Ghillebaert  ने मिलकर किया था | 
  2. Nokia कंपनी ने सबसे पहले अपने मोबाइल द्वारा बनाये गए फोन के माध्यम से एक User से दूसरे Users तक SMS पहुचाया।
  3. SMS को शुरुआती समय मे केवल  GSM Users के लिए डिज़ाइन किया गया था  |

GSM FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको  एसएमएस (SMS) का फुल फॉर्म क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

SIM KA FULL FORM IN HINDI