Sub Inspector Kaise Bane – सब इंस्पेक्टर कैसे बने दोस्तों आज हम बात करने वाले है की सब इंस्पेक्टर क्या होता है और सब इंस्पेक्टर कैसे बने सब इंस्पेक्टर यानि ये एक निचली रेंक का पुलिस अधिकारी होता है और आज कल हमारे देश में बहुत नौजवान ऐसे है जो की पॉलीवे की नौकरी करना चाहते है और सब इंस्पेक्टर बनना भी चाहते है पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर है पद अच्छा मन जाता है और इसके लिए लोगो क बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है और सुब इंस्पेक्टर के पद के लिए एग्जाम भी पास करना होता है जब कही जा कर सब इंस्पेक्टर का पद मिलता है सब इंपेक्टर को सॉर्ट फॉर्म में IS भी कहा जाता है

Sub Inspector Kaise Bane ? Sub Inspector Kya Hota hai
सब इंस्पेक्टर बहुत सरकारी डिपार्टमेंट्स और बहुत सिक्योरिटी एजेंसियों में एक पद होता है यह एक हाईएस्ट लेवल का पद होता है और इसमें ज़िम्मेदारिया बहुत होती है जैसे की इंस्पेक्शन आर्गेनाइजेशन एडमिनिस्ट्रेटिव कामो की जाँच करना एक सब इंस्पेक्टर एक जगह के बहुत अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति और अनुग्रह के लिए जिम्मेदार हो सकता है
उनका काम एग्जीक्यूटिव लीगल और मोरल मामलों का टेस्ट्स करना होता है ताकि सरकारी पॉलिसीस और गाइडलाइन्स का पालन किया जा सके
एक सब इंस्पेक्टर अपने एरिया में जांच, रिव्यु , आर्गेनाइजेशन और उपदटेस के लिए लोगों को डिरेक्टेड करते हैं।और वह आर्गेनाइजेशन के रूल्स और मेथड्स का कंप्लायंस करने के लिए करते हैं और अगर कोई कंप्लायंस होता है तो एप्रोप्रियेट कार्रवाई करते हैं। उनका कार्य अक्सर संगठनात्मक सुधार की जरूरत रखता है और नियमों का पालन करने के लिए नीतियों को संशोधित करने के सुझाव देते हैं
सब इंस्पेक्टर का पद बहुत से ऑर्गनिज़तिओन्स और विभागों में अलग अलग – नामों और पदों के तहत हो सकता है, जैसे कि रेलवे में रेलवे इंस्पेक्टर, पुलिस में पुलिस इंस्पेक्टर, कस्टम्स में कस्टम्स इंस्पेक्टर, और भी बहुत यह पद बहुत ज़रूरी होता है और सरकारी अधिकारियों के बीच अपील या शिकायत के मामलों की जांच करता है
Sub Inspector Kaise bane
अब हम आपको बताएँगे की Sub Inspector Kaise Bane – सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को S.I. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा| जिसके लिए आपको 12 पास होने के साथ-साथ किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन होना बहुत ज़रूरी होता हैं| ग्रेजुएशन में उमीदवार के अंक 50 % होने चाहिए| सब इंस्पेक्टर की परीक्षा राज्य सरकार दुवारा कराई जाती हैं
यह परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में होती हैं
- Written Exam
- Physical Test
- Interview
अगर आप इन तीनो स्टेजेस को क्लियर कर लेते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता हैं और इस ट्रेनिंग के बाद आपको सब इंस्पेक्टर के पद पर अप्पोइंटेड कर दिया जाता हैं हर साल हज़ारो छात्र/छात्राये S.I. के लिए रजिस्ट्रेशन फोम भरते है और S.I. बनने के लिए रात दिन बहुत मेहनत भी करते है लेकिन सबका S.I. में नंबर नहीं आ पाता| नंबर उन स्टूडेंट्स का आता हैं जो मेहनत करने के साथ साथ स्मार्ट वर्क और सही स्ट्रेटेजी बनाते हैं| और सिलेबस के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं
Sub Inspector बनने के लिए क्या करे
जो उमीदवार Sub Inspector बनना चाहते है उनको यह ज़रूर पता होना चाहिए की सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उमीदवार को रिक्रूटमेंट एक्साम्स में शामिल होना पड़ता हैं| यह एग्जाम लिखित तथा फिजिकल दोनों तरह की होती हैं| इन दोनों एक्साम्स को पास करने के बाद ही उमीदवार सब इंस्पेक्टर बनने में सफल हो सकता हैं
Sub Inspector बनने के लिये क्वालिफिकेशन
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे ज़रूरी है किसी भीअच्छे कॉलेज से ग्रेजुएशन होना चाहिए|और अगर आप ग्रेजुएशन पास नहीं होंगे तो आप S.I. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हो
Age Limit for Sub Inspector
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट
- की
- कम से कम 21 और ज़्यादा से ज़्यादा 25 साल होनी चाहिए
- SC\ST Candidate age limit – SC\ST Candidate को Age Limit में 5 साल की छूट दी गयी हैं
- O.B.C. Candidate age limit – O.B.C. Candidate को Age Limit में 3 साल की छूट दी गयी हैं
- सब इंस्पेक्टर के पद की अपॉइंटमेंट के लिए ज़रूरी हैं| की कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैं
Sub Inspector Kaise Bane ? Sub Inspector Ki salary
सब इंस्पेक्टर की सैलरी ₹27900 से 1,04,400 महीना होती है सब इंस्पेक्टर की सैलरी के अलावा रूम खाना ट्रांसपोर्ट ये सब मिलता है इसके अलावा आपको बता दें कि सभी राज्यों में अलग-अलग होती है
Sub Inspector Syllabus
अगर आप सब इंस्पेक्टर का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जानकारी ज़रूर होनी चाहिए और ये जानकारी हम आपको देंगे सब इंस्पेक्टर का एग्जाम को पास करने के लिए आप इंटरनेट क मदद से भी तैयारी कर सकते हैं और कही भी बाजार में बुक सेलर से बुक खरीद कर भी आप सब इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंटरनेट की मदद लेकर एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की तैयारी कर सकते हैं| इस सिलेबस के आधार पर ही एग्जाम में सवाल पूछे जाते हैं
Document Verification
रिटेन एग्जाम के बाद कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होता हैं
Sub Inspector के Exam को लेकर कुछ ज़रूरी बाते
- S.I. परीक्षा में 100 अंक के M.C.Q. Question पूछे जाते हैं| जिनको करने के लिए सिर्फ २ ही घंटो का टाइम मिलता है
- इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं
- जिसमे Physics ,Chemistry के लिए 33 अंक और Math के लिए 34 अंक होने चाहिए|
- इसमें लड़को की लम्बाई 167.5 सेमी |और वही लड़कियों की लम्बाई 152.4 सेमी होनी चाहिए
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए चयन प्रक्रिया
अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपका चयन होता है जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है
- एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद सबसे पहले लिखित एग्जाम होता है जो ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है
- कैंडिडेट्स को लिखित एग्जाम पास करनी होती है
- लिखित एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों की एजुकेशनल प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच होती है
- इसके बाद शारीरिक दक्षता व मापन परीक्षा होती है इसमें उम्मीदवारों की हाइट सीना वजन आदि की माप और दौड़ होती है|
- शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है|
- मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच होती है|
- उम्मीदवार को किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए
- और अगर किसी उम्मीदवार को कोई बीमारी होती है तो उनका चयन नहीं होता है
- मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन सब इंस्पेक्टर के लिए होता है|
- चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग होता है|
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सब इंस्पेक्टर पोस्ट परअप्पोइंटेड होते हैं