TBD Full Form In Hindi & English | टीबीडी का फुल फॉर्म इन हिंदी

TBD Full Form In Hindi & English वर्तमान समय में तो हर व्यक्ति बहुत से ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है। जिसकी मदद से वह अपनी बातें दूसरों तक आसानी से पंहुचा सकते है। तो दोस्तों जब भी लोग चेट करते है। तो बहुत से ऐसे शब्द है। जिनका इस्तेमाल अधिक किया जाता है। उनमे से TBD शब्द का उपयोग अधिक किया जाता है। तो आज के इस लेख के तहत हम यह आपको बताने वाले है की आखिर इस tbd शब्द का प्रयोग करते कैसे है, इसका अर्थ क्या होता है, इसके साथ ही tbd full form क्या होती है आदि। हमारा अपने पातको से निवेदन है की वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

AMIE FULL FORM IN HINDI

TBD KA FULL FORM IN HINDI

TBD KA FULL FORM IN HINDI – टीबीडी का अर्थ?

देखा जाए तो व्यक्ति अपनी बात के अनुसार किसी भी फुल फॉर्म को इस्तेमाल कर बात को आगे बढ़ा सकता है। जिसका मतलब सामने वाला व्यक्ति भी आसानी से समझ जाता है। इस तरह TBD के कई फुल फॉर्म हो सकते है। इस शब्द का इस्तेम्मल आप किस जगह कर सकते है। उसके लिए हमने आपको सारणी नीचे दी है। टीबीडी का यह फुल फॉर्म कई कैटेगरी जैसे क्रिकेट, फुटबॉल और ओलिंपिक आदि में इस्तेमाल होता है। इस शब्द यानि TBD ka full form हिंदी में “निर्धारित किए जाने हेतु” एवं “सुनिश्चित करना” है। इसके साथ ही TBD ka full form इंग्लिश “to be determined” और “to be decided” हैं। आपको बतादें की अन्य वाक्यांश भी टीबीडी के समान अर्थ को दर्शाते हैं। जैसे की “पता लगाया जाना (to be ascertained)”, “व्यवस्था करना (to be arranged)”, “निर्णय लेना (to be adjudicated)”, और “किया जाना (to be done)” हैं।

MMS KA FULL FORM IN HINDI

EXAMPLE OF TBD:

S.NoEnglish SentenceMeaning In Hindi
1.The cbse board result to be declared on Sunday.सीबीएसई बोर्ड का परिणाम रविवार को घोषित किया जाएगा।
2.We have to be determine the percentage of water in milk.हमें दूध में पानी का प्रतिशत निर्धारित करना होगा।
3.We have to be determined the rooms in this hostel.हमें इस छात्रावास में कमरे निर्धारित करने हैं।
4.Ram kumar said the times of surprise had yet to be determined.राम कुमार ने कहा कि सरप्राइज़ का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है।
5.The date of that opening was yet to be determined.उस उद्घाटन की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई थी।
6.A new name for the carrier has yet to be determinedवाहक के लिए एक नया नाम अभी निर्धारित नहीं किया गया है।

OTHER FULL FORM OF TBD:

Full Form Of TBDTBD का फुल फॉर्म (हिंदी)Full Form Category
The Big Dayएक बड़ा दिनDays Abbreviations
To Be Discontinuedबंद करने के लिएNews & Media
Transfer Before Deliveryडिलीवरी से पहले ट्रांसफर               Governmental
To Be Definedपरिभाषित किया जानाBusiness
The Beauty Departmentसौंदर्य विभाग       Companies & Firms
To Be Developedविकसित किया जाना है     Marketing

TIPS & CONCLUSION: दोस्त, आज के इस लेख में हमने आपको चैटिंग द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला TBD शब्द की अनेक फुल फॉर्म एवं इसके अर्थ से जुड़ी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं ,कि हमारे पाठकों को यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपका कोई प्रश्न इस विषय से है। तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम एवं हमारी टीम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द एवं संतुष्टि पूर्वक आप तक पहुचाएंगे। इसके साथ ही हमारा अनुरोध है, कि आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें। ताकि ऐसी ही विभिन्न जानकारी प्राप्त कर आप अपने ज्ञान को बढ़ावा दे सकें।