Types Of Doctor in Hindi – डॉक्टर कितनी तरह के होते है दोस्तों जब भी कोई बीमार होता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में आने वाला जो इंसान होता है वो होता है डॉक्टर क्यूंकि ऐसा कोई भी नहीं होगा जो की डॉक्टर के पास न जाता हो सब को ही डॉक्टर के पास बहुत बार जाना पड़ता है अपनी पूरी ज़िन्दगी में और जैसे ही बीमारिया अलग अलग होती है वैसे ही उनके डॉक्टर भी अलग अलग होते है जो की सब अपने अपने एक्सप्रिएंस के हिसाब से ही इलाज़ करते है क्यूंकि एक ही डॉक्टर सभी बीमारियों का इलाज़ नहीं कर सकता है

इस लिए डॉक्टर अलग अलग तरह के ही होते है कुछ बीमारिया आम सी होती है जैसे की सर्दी खांसी बुखार होने पर हमें जनरल फिजिशियन की जरूरत होती है लेकिन कभी ऐसा होता है की कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो उसके लिए उसकी बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर की ज़रूरत होती है और आज इस लिए ही हम आपको अपने इस पोस्ट में ये जानकारी देने वाले है की डॉक्टर कितनी तरह के होते है और किस डॉक्टर का किया काम होता है पूरी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को पुरे धयान से पढ़े
Types Of Doctor in Hindi डॉक्टर किसे कहते हैं
Types Of Doctor डॉक्टर वह लोग होते है जो की मेडिकल साइंस और दवाइयों की पूरी जानकारी रखते है डायग्नोसिस , ट्रीटमेंट और संरक्षण से संबंधित देखभाल करते हैं डॉक्टर के पास आम पोर पर , ट्रीटमेंट मेडिसिन या सर्जरी के लिए डिग्री होती है डॉक्टर बहुत सी चीज़ो में अपने तज़ुर्बे का इस्तेमाल कर कर बहुत तरह की बीमारियों का इलाज करता है
डॉक्टर बहुत तरह के होते है जैसे की आप को बताये जनरल प्रैक्टिशनर जो आमतौर पर सामान्य चिकित्सा देखभाल करते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर स्पेशलिस्ट जो की ज़रूरी इलाज के लिए त्रिनेड होते है और सर्जन जो सर्जिकल इलाज करते है
Types Of Doctor in Hindi डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं
- General Physician
- Dentist
- Physiatrists
- Allergist/Ammunologist
- Audiologist
- Colon and Rectal Surgeons
- Anesthesiologist
- Cardiologist
- Dermatologist
- Critical Care Medicine Specialists
- Endocrinologists
- Emergency Medicine Specialists
- Geriatric Medicine Specialist
- Gastroenterologists
- Gynecologist
Types Of Doctor in Hindi General Physician
General Physician- जनरल फिजिशियन डॉक्टर वे होते हैं जो प्राइमरी हेल्थ सेवाओं को देते है । इन्हें प्राइमरी देखभाल और बीमारियों के जनरल लक्षणों के डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट की जानकारी होती है। जनरल फिजिशियन अपने रोगी को सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं, छोटी-मोटी बीमारियों, और आम बुखार, सर्दी, कफ, पेट की समस्याओं, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, बहुत तरह के इन्फेक्शन के इलाज को देखते हैं
Types Of Doctor in Hindi Dentist
Dentist- डेंटिस्ट, जिन्हें हिंदी में ‘दांतो के डॉक्टर कहा जाता है, वे मेडिकल पेशेवरों में से एक होते हैं जो दंतों, मुंह और जवाँ के संबंधित परेशानी के इलाज करते हैं। ये परेशानिया दांतों की सफाई, दांतों की मुद्दती परेशानिया , दांतों का पुनर्स्थापना, दांतों के दर्द और जवाँ के रोगों को शामिल करती हैं
Physiatrists
Physiatrists- डॉक्टर “Physiatrists” एक एक्सपर्ट मेडिकल साइंटिस्ट होते हैं, जिन्हें “Physical Medicine and Rehabilitation (PM&R)” या “Physiatry” के नाम से भी जाना जाता है। इन एक्सपर्ट्स के काम रोग, चोट, या दुर्बलता की वजह से हुए शारीरिक क्षतियों के इलाज और रिहाबिलिटेशन में मदद करना होता है
Allergists
Allergists- Allergists (एलर्जी एक्सपर्ट या एलर्जिस्ट)इलाज साइंस के एक्सपर्ट होते हैं जो एलर्जी से संबंधित मेमरियो का
डायग्नोसिस , इलाज और प्रबंधन करते हैं। एलर्जी एक ऐसी स्थिति है जिसमें इंसान के शरीर में किसी विशेष पदार्थ (जिन्हें एलर्जेन कहा जाता है) इसके संपर्क में आने पर उनके शरीर का प्रतिक्रियाशीलता उत्पन्न होती है जिससे बहुत तरह के अनुकूलनात्मक प्रतिक्रियाएं होती हैं, जैसे चुम्बकन, खुजली, सांस लेने में परेशानी, त्वचा में दाने आदि
Types Of Doctor in Hindi Audiologist
ये खास तोर पर कानो का इलाज करते है कानो की कोई भी परेशानी हो सब का इलाज यही करते है क्यूंकि ये ऑडियोलॉजिस्ट में पढ़े होते है इनको कानो की जाँच बहुत तरह के टेस्ट भी करने होते है और इनको ऑडियोलॉजी या फिर कानो में और ये साइंस के क्षेत्र में अच्छी पढाई और एक्सप्रिएंस होता है और इसके साथ साथ ही ये हियरिंग आवाज़ से मिली झूली परेशानियों का इलाज करते है
Colon and Rectal Surgeons
Colon and Rectal Surgeons– (कोलन और रेक्टल सर्जन) ये वो डॉक्टर होते हैं जो पेट के निचले भाग में स्थित कोलन (बड़ी आंत) और रेक्टम (गुदा) की बीमारियों का इलाज करने में बहुत एक्सपर्ट सर्जरी दोनों के जरिए इन विकारों का इलाज करते हैं
Anesthesiologist
Anesthesiologist– यह डॉक्टर वे होते हैं जो शरीरिक और मानसिक दर्द को काबू में करने, रोगी को ऑपरेशन या मेडिकल प्रोसेस के दौरान बेहोश (अनजेस्थेटिजिया) करने, उपायों का चयन करने और सही तरह से प्रोसेडर का पालन करने के लिए जिम्मेदार होते हैं
Cardiologists
Cardiologists–यह वो डॉक्टर होते हैं जो दिल (हृदय) से संबंधित समस्याओं के diagnosis, treatment, और रोकथाम के लिए खासियत रखते हैं। येखास तोर पर दिल के बहुत तरह के रोगों, जैसे कि दिल की बढ़ती हुई दिलासा, हृदयाघात, रक्तचाप के उच्च या निम्न स्तर, हृदय में रक्तस्राव, हृदय की पल्पितेशन, और अन्य दिल से संबंधित समस्याओं का इलाज करते हैं
Dermatologist
Dermatologist- डर्मेटोलोजिस्ट ये वह डॉक्टर होते हैं जो त्वचा (स्किन), नाखून, बाल, मुंह के आस-पास के क्षेत्रों और संबंधित समस्याओं के निदान, उपचार, और रोकथाम के लिए खासियत रखते हैं। वे त्वचा समस्याओं जैसे कि त्वचा के छाले, एक्जिमा, प्सोराइसिस, खुजली, जलन, विरेचक जन्य विकार, त्वचा के रोगी या बालों के उपाय जैसे मुद्दों का निदान करते हैं।
Critical Care Medicine Specialists
Critical Care Medicine Specialists– जिन्हें especially critical care Treatment expert भी कहा जाता है, वे मेडिकल डॉक्टर होते हैं जो की खास तोर पर खतरनाक बीमारियों और जीवन-संजीवनी इलाज की देखभाल करते हैं। इन विशेषज्ञों का मुख्य ध्येय यह होता है कि उन्हें गंभीर और संकटापन्न मरीजों के चिकित्सा सेवा प्रदान करके उनके जीवन को बचाया जा सके
Types Of Doctor in Hindi Endocrinologists
Endocrinologists– यह वो डॉक्टर होते हैं जो एंडोक्राइन सिस्टम की बहुत सी परेशानियों का इलाज करते हैं। एंडोक्रिन सिस्टम वह सिस्टम है जो शरीर के अंदर और बाहर बहुत तरह के और हारमोनल ग्रंथियों (एंडोक्राइन ग्रंथियों) से नियंत्रित किया जाता है। यह ग्रंथियां रक्त शर्करा, थायरॉयड, अद्रेनल, उत्तेजक ग्रंथि, और जनन ग्रंथि जैसे विभिन्न क्षेत्रों को नियंत्रित करती हैं
Emergency Medicine Specialists
Emergency Medicine Specialists- जिन्हें हिंदी में आप आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ भी कह सकते हैं, वे डॉक्टर होते हैं जो आपात स्थितियों या चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने में विशेषज्ञ होते हैं। ये डॉक्टर बहुत तरह के आपातकालीन स्थितियों के निपटान, चिकित्सा देखभाल, और रक्षा के लिए तैयार रहते हैं
Geriatric Medicine Specialist
Geriatric Medicine Specialist- जेरिएट्रिक मेडिसिन विशेषज्ञ वे डॉक्टर होते हैं जो बुढ़ापे की आयु वर्ग (जेरिएट्रिक पॉपुलेशन) के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का इलाज करने में बहुत तज़ुर्ब रखते हैं। ये वह डॉक्टर वैद्यकीय पढ़ने के बाद उन्होंने जेरिएट्रिक्स विशेषता के क्षेत्र में विशेष अध्ययन किया होता है
Gastroenterologists
Gastroenterologists-यह वो डॉक्टर होते हैं जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम और संबंधित विकारों के निदान, उपचार, और रोकथाम के लिए विशेषज्ञ होते हैं। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम में पेट, आंत, जीभ, गला, पचनाशय (पाचक अंग), गुदा, और उनसे जुड़ी समस्याओं का इलाज गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट करते हैं
Gynecologist
Gynecologist- वह डॉक्टर होते हैं जो महिलाओं के रिप्रोडक्शन से जुडी स्वास्थ्य परेशानियों का निदान, इलाज और देखभाल करते हैं। यह चिकित्सक महिलाओं के रीजनल ऑर्गन्स (गर्भाशय, योनि, अंडाशय, उपचारवहीन तट, पेशाब नली आदि) और स्त्री जनन तंत्र के संबंध में विशेषज्ञता रखते हैं।