UNHRC Kya Hai और UNHRC Ki Full Form

UNHRC Kya Hai और UNHRC Ki Full Form दोस्तों क्या आप लोग जानते है की यूऍनएचआरसी क्या है अगर नहीं जानते हो तो आज हम आपको इसकी पुर जानकारी अपनी इस पोस्ट की मदद से देने वाले है और इस लिए ही आज का हमारा ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम का सभी होने वाला है

UNHRC को सबसे पहले दूसरे विश्व युद्ध के बाद शरणार्थियों की मदद करने के लिए की गई थी जब यूएनएचआरसी को बनाया गया था तो उसे टाइम इस यूनाइटेड नेशंस हाई कमीशन फॉर रिफ्यूजीस का नाम दिया गया| यूएनएचआरसी की शुरुआत दुनिया भर में मानवाधिकार को बढ़ाने के लिए और उनकी रक्षा करने के लिए की गई

UNHRC Kya Hai

यूएनएचआरसी, यूएन की एक मानवाधिकार संस्था है यह एक ऐसी संस्थाएं जो पूरी तरह दुनिया भर में मानवाधिकार को बढ़ावा देने इनकी रक्षा करने का काम करती है आज के इस पोस्ट में हम आपको इस संस्था यानी UNHRC Kya Hai के बारे में सभी जानकारियां स्टाप बाई स्टाप बताने वाले है

UNHRC Kya Hai (संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार क्या है

यू एन एच आर सी का पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार है यू एन एक ऐसी संस्था है जिसको 15 मार्च 2006को इसका प्रपोजल पास करके बनाया गया था लेकिन इसको बनाने से पहले उन कमिशन ओं हुमन राइट्स यानी यूएनएचआरसी आर अपने काम को पूरा करने में लगा हुआ था| संगठन में 47 सदस्यों के चुनाव का आयोजन किया जाता है और जो लोग इसमें अपनी सफलता पा लेता है उन लोगो को 3 साल के लिए के लिए मेम्बरशिप दी जाती है यूएनएचआरसी हाई कमिश्नर ऑफ ह्यूमन राइट्स यानी ओएचसीएचआर के साथ मिलकर काम करता है

UNHRC Kya Hai संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद किसे कहते हैं

यू एन एचआरसी के बारे में दोबारा एक प्रपोजल पास किया गया जिसके अंदर मार्च सन 2006 को इसके अगेन बनाया गया | इसके चुनाव के लिए 47 सदस्य देशों को चुना गया हर एक देश का एक रिप्रेजेन्टेटिव इस में 3 साल तक काम करता है और जो रिप्रेजेन्टेटिव इसमें सफल होता है उसे इस कौंसिल का सदस्य मान लिया जाता है और वह सदस्य ह्यूमन राइट्स के साथ काम करने के काबिल हो जाता है इसकी शुरुआत सभी देशों के मानवाधिकार के लिए की गई थी

MOBILE NUMBER SE LOCATION

यूएनएचआरसी का हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में है संयुक्त राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के तहत सारे देशों के मानव अधिकारों की रक्षा की जाती है| इसके अलावा जो इसके स्थाई या अस्थाई सदस्य हैं उन देशों में इसके ऑफिस होते हैं जो मानव अधिकारों की रक्षा का काम करते है

UNHRC Kya Hai UNHRC Full form

UNHRC की फुल फॉर्म United Nations Human Rights Council है जिसको हिंदी में संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद कहते हैं जिसे मानवता के अधिकारों के लिए शुरू किया गया था

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्थापना कब की गई

यूनाइटेड नेशंस हुमन राइट्स काउंसिल की स्थापना 1950 में की गई थी जब दूसरा विश्व युद्ध हुआ था तो इस दूसरे विश्व युद्ध के बाद इस आयोग की स्थापना की गई थी दूसरे विश्व युद्ध के बाद वह के लोगो की बहुत ज़्यादा halat kharab थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को बनाया गया jiski मदद से pareshan लोगो की मदद की गई थी उसे टाइम इसका नाम यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन रिफ्यूज कहा गया था यह यूनाइटेड नेशन की एक ब्रांच है इस संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को बनाने का मकसद मानवाधिकार की रक्षा करना है

UNHRC के लिए 4 वर्ष बाद हुआ भारत का चुनाव

यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल यानी यूएनएचआरसी का चुनाव भारी वोटो से जीत लिया है| जो कि भारत के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर है यह चुनाव एक ऐसे समय में जीता गया है| जब जम्मू कश्मीर में मानव अधिकारों के हनन के आप भारत पर लग रहे हैं भारत को सभी उम्मीदवारों की अपेक्षा सबसे अधिक वोट्स इस सीट के लिए मिले थे इस रेस में भारत के अलावा और जो देश शामिल थे उनमें बांग्लादेश, बहरीन, फिलिपींस और फिजी के नाम हम थे यूनाइटेड नेशंस में भारत के स्थाई राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने चुनाव जीतने पर उन में भारत के सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया

(UNHRC) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार (United Nations Human Rights Council) संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अंतर्गत एक अंतर सरकारी निकाय है|
  • यूएनएचआरसी विश्व भर में मानवाधिकार के संवर्धन और संरक्षण को मजबूती प्रदान करने के लिए उत्तरदाई है

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार का गठन

  • यूएनएचआरसी का गठन वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 मार्च 2006 को संकल्प 60/251 के माध्यम से किया गया था|
  • यूएनएचआरसी ने पूर्ववर्ती संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का स्थान लिया|
  • यह दुनिया भर में मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण को मजबूत बनाने और मानवाधिकार उल्लंघन की स्थितियों को संबोधित करने तथा उन पर सिफारिश करने के लिए जिम्मेदार है|
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय मानव अधिकार परिषद के सचिवालय के रूप में कार्य करता है|
  • यूएन मानवाधिकार परिषद के मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है

संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद के कार्य

  • यह परिषद के थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है जो इसे विषयगत मानवाधिकार मुद्दों पर विशेषज्ञ और सलाह प्रदान करता है|
  • यह लोगों और संगठनों को मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े मामलों को परिषद के ध्यान में लाने की अनुमति देता है|
  • यह किसी भी धर्म में विश्वास रखने का अधिकार देती है|
  • अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को बचाए रखने का कार्य करती है|
  • विशेष कर महिला मानवाधिकार की रक्षा करना

मानवाधिकार से जुड़े जितने भी मुद्दे हैं उन सभी की बारीकी से जांच करके उनको सुचारु रूप से चलने का काम करता है और उसमें सुधार लाने काकाम भी किया जाता है

UNHRC Kya Hai UNHRC के सदस्य

  • यू एन मानवाधिकार परिषद 47 सदस्यों से मिलकर बनी है इन सदस्यों का चयन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा बहुमत के आधार पर प्रत्यक्ष और गुप्त मतदान के माध्यम से किया जाता है|
  • महासभा द्वारा सदस्यों के चयन के मामले में मानवाधिकार के संवर्धन और संरक्षण में उम्मीदवारों राज्यों के योगदान के साथ-साथ प्रतिज्ञाओं और प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखा जाता है|
  • मानवाधिकार परिषद की सदस्यता में समान भौगोलिक वितरण का भी ध्यान रखा जाता है इसकी सीटों का वितरण निम्नलिखित प्रकार से किया गया है|
  • अफ्रीका महाद्वीप से 13 सदस्य
  • एशिया प्रशांत क्षेत्र से 13 सदस्य
  • लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र से 8 सदस्य
  • पूर्वी यूरोपीय देश से 6 सदस्य
  • पश्चिमी यूरोप और अन्य देशों से 7 सदस्य

परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है और लगातार दो कार्यकाल की सेवा के बाद कोई भी सदस्य तत्काल पुणे चुनाव के लिए पत्र नहीं होता है

आंकड़े

  • कितने लोगों की जिम्मेदारी-33,924,630
  • कुल कितना खर्च -1.88 बिलियन डॉलर
  • कितने देश है हिस्सा- 125
  • दुनिया भर में कितने ऑफिस – 378
  • रेगुलर स्टाफ मेंबर्स – 6,314
  • फील्ड में कितने स्टाफ मेंबर्स – 5,438
  • कितने एनजीओ शामिल – 687


भारत को इससे क्या लाभ होगा

2006 में इस संस्था में भारत पहली बार शामिल किया गया था जो की बस एक के लिए था इसके बाद फिर भारत को साल 2007, 2011 और 2014 में 3 साल के लिए भी चुना गया इसके मुताबिक भारत 7 बार यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल यानी यूएनएससी का अस्थाई सदस्य बन चुका है| इसके साथ ही भारत जी 4 का भी सदस्य बन चुका है इसके अलावा भारत यूनाइटेड नेशंस की आम महासभा यानी ऊंगा में डाले गए 193 वोटो में से 188 वोट मिले थे अभी तक इतने ज़्यादा वोट किसी देश कभी नहीं मिले थे