Visa Kaise Check Kare | पासपोर्ट नंबर से वीजा स्टेटस कैसे चेक करें?

Visa Kaise Check Kare तो दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब वे अपने पासपोर्ट नंबर से वीजा की स्थिति की जांच करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वीजा की जांच कैसे करें। अगर आप भी पासपोर्ट नंबर से वीजा स्टेटस चेक करना चाहते हैं और आपको इस विषय के बारे में जानकारी नहीं है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिये हम आपको वीजा कैसे चेक करें (Visa Kaise Check Kare) के बारे में सभी Important (महत्वपूर्ण) जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे, इन सभी जानकारी को जानने के लिए आखिर तक हमारे साथ बने रहें.

GOOGLE DRIVE KYA HAI

Visa Kya Hoti Hai

वीज़ा वास्तव में एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति को दूसरे देश में यात्रा करने की अनुमति देने के लिए जारी किया जाता है। यह दस्तावेज़ विदेशी यात्रियों को अन्य देशों में आपातकालीन यात्राओं के लिए भी जारी किया जाता है। वीज़ा के माध्यम से यात्री की पहचान और उद्देश्य सत्यापित किए जाते हैं जिससे यात्रा और प्रवासन को व्यवस्थित किया जा सकता है। वीज़ा के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे कि पर्यटन वीज़ा, व्यापारिक वीज़ा, विद्यार्थी वीज़ा, कामकाजी वीज़ा, परिवार के सदस्यों के लिए आवासीय वीज़ा आदि। वीज़ा प्राप्ति के लिए विशेष योग्यता मानदंड और दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है.

GAME KAISE DOWNLOAD KARE

Visa Kaise Check Kare

तो दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि वीजा मिलने में काफी समय लग जाता है और इसके बारे में जानकारी लेने के लिए हमें बार-बार शहर के वीजा कार्यालय में जाना पड़ता है या नहीं, वहां कोई बात नहीं होती और इसमें काफी समय लग जाता है तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट नंबर से वीजा चेक कर सकते हैं। पासपोर्ट नंबर से ऑनलाइन वीजा चेक करने के लिए हम आपको नीचे सारी जानकारी बताएंगे.

VIDEO EDITING KAISE KAREIN

भारतीय वीजा चेक (Indian Visa Check)

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा.
  • गूगल में जाने के बाद आपको Indian Visa Check ऑनलाइन टाइप करके सर्च करना होगा.
  • Search (सर्च) करने के बाद आपको पहले वेबसाइट indianvisaonline.gov.in दिखाई देगी उस पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • होम पेज पर आने के बाद आपको विजा स्टेटस इंक्वायरी को ऑप्शन दिखाई देगा इसके नीचे हमें अपने वीजा का एप्लीकेशन आईडी और पासपोर्ट नंबर डालना होगा.
  • Application ID (एप्लीकेशन आईडी) और पासवर्ड नंबर डालने के बाद आपको प्लीज एंटर अब आउट टेक्स्ट में जो लेटर लिखा मिलेगा उसको एंटर करें.
  • Enter (एंटर) करने के बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करें.
  • इन इन सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप आसानी से भारतीय विजा चेक कर सकते हैं.

DOMAIN AUTHORITY KYA HAI 

दुबई विजा चेक (Dubai Visa Check)

  • Dubai (दुबई) का वीजा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना होगा.
  • Google (गूगल) ओपन करने के बाद उसमें आपको दुबई विजा चेक ऑनलाइन टाइप करके सर्च करना होगा.
  • अब आपको कुछ वेबसाइट दिखाई देगी जिनमें से आपको दूसरे नंबर वाली वेबसाइट visadubai-online.com में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको नीचे की ओर स्लाइड करना होगा लाइट करने के बाद नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Visa Status Online Tracking जिसमें आपको अपना पासपोर्ट नंबर डालना होगा.
  • Passport (पासपोर्ट) नम्बर डालने के बाद आपको Check Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इस तरह हम आसानी से इन Steps (स्टेप्स) को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से दुबई के वीजा को चेक कर सकते हैं.

PIL FULL FORM IN HINDI

सऊदी विजा चेक (Saudi Visa Check)

  • सऊदी विजा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस visa.mofa.gov.sa वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको एक Query का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन में मुख्य रूप से चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको पहला ऑप्शन Inquiry Type का मिलेगा जिसमें आप एप्लीकेशन नंबर को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद नीचे अपने वीजा के एप्लीकेशन नंबर को एंटर करें.
  • एप्लीकेशन नंबर एंटर करने के बाद आईडी नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको कैप्टन का ऑप्शन मिलेगा जिसमें साइड में लिखे कैप्चर को एंटर करना होगा.
  • इसके बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • यदि आपका वीजा लग गया है तो वह आपके सामने दिखाई देने लगेगा.
  • इस तरह आप सऊदी वीजा चेक कर सकते हैं.

BIJLI METER CHANGE APPLICATION

बहरीन विजा चेक (Bahrain Visa Check)

  • बहरीन वीजा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको lmra.gov.bh/en/eligibilityrc वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Website (वेबसाइट) पर जाने के बाद पासपोर्ट को Select (सेलेक्ट) करना होगा.
  • उसके बाद आपको पासपोर्ट नंबर भरना होगा.
  • पासपोर्ट नंबर भरने के बाद अपनी कंट्री सेलेक्ट करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप अपने पासपोर्ट नंबर को अपनी कंट्री को सेलेक्ट करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहरीन विजा स्टेटस आ जाएगा.
  • इस तरह आप आसानी से बहरीन विजा चेक कर सकते हैं.

PLANETS NAME IN HINDI AND ENGLISH

Visa Kaise Check Kare RELATED FAQS

Question. क्या मैं पासपोर्ट नंबर से अपना वीजा स्टेटस चेक कर सकता हूं?

Answers. जी हां आप अपना पासपोर्ट नंबर डालकर आसानी से वीजा स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Question. दुबई का वीजा कितने दिन में आता है?

Answers. दुबई का वीजा लगभग 3 से 10 दिन में आता है.

Question. Dubai वीजा लेने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?

Answers. यदि आपके पास पासपोर्ट और कलर फोटोग्राफ है तो आप आसानी से दुबई वीजा हासिल कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने आसपास किसी एजेंट या नजदीकी ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करना होगा.

Question. सऊदी का वीजा कितने दिन में आता है?

Answers. सऊदी वीज़ा आमतौर पर कुछ हफ्तों में प्राप्त होता है।

Question. सऊदी वीजा लेने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?

Answers. सऊदी वीज़ा लेने के लिए निम्नलिखित चीज़ें आवश्यक होती हैं: पासपोर्ट, वीज़ा आवेदन पत्र, फोटोग्राफ, यात्रा की पुष्टि, वीज़ा फीस.

Question. बहरीन का वीजा कितने दिन में आता है?

Answers. बहरीन के वीज़ा का प्राप्ति समय सामान्यतः कुछ हफ्तों तक का होता है.

Question. बहरीन वीज़ा लेने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?

Answers. बहरीन वीज़ा लेने के लिए पासपोर्ट, वीज़ा आवेदन पत्र, फोटोग्राफ, यात्रा की पुष्टि, वीज़ा फीस का भुगतान और वीज़ा अप्प्रूवल (जरूरत पड़ सकती है) ये होने चाहिए.

आपको हमारे जरिये से बताई गई Visa Kaise Check Kare जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है|