What is PPP Model in Hindi – पीपीपीमॉडल क्या होता है हिंदी में

What is PPP Model in Hindi – पीपीपीमॉडल क्या होता है हिंदी में दोस्तों किया अपने कभी पीपीपी नाम सुना है उम्मीद है कही ना कही तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप इस के वारे में जानते है क्या आपको इसकी पूरी जानकारी है की इसका काम किया होता है और ये पीपीपी होता किया है अगर आप इसके वारे में नहीं जानते है तो आज के पोस्ट में हम आपको पीपीपी के वारे में सभी जानकारियां देने वाले है भारत सरकार की तरफ से बार-बार यह कहा जा रहा है कि यह पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा इस मॉडल के तहत इसमें 100 लाख करोड रुपए इन्वेस्टमेंट करने की पूरी योजना है पीएम गति शक्ति योजना मुख्य रूप से रोड रेलवे और सिविल एविएशन को गति देने के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है|

What is PPP Model in Hindi

इसलिए आप सभी को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए की ये पीपीपी है किया और अगर आप चाहते है की आपको भी इस की जानकारी हो तो पोस्ट के लास्ट तक बने रहे इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है What is PPP Model in Hindi

What is PPP Model in Hindi

PPP का पूरा नाम Public Private Partnership है जिसका हिंदी अर्थ सार्वजनिक निजी भागीदारी है इसमें निजी कंपनियों और सरकारी एजेंसी मिलकर काम करती है इससे किसी भी परियोजना कार्य को गति मिलती है वित्त पोषण में मदद मिलती है और कम समय लगता है

YOUTUBE SHORTS KYA HAI

अगर हम मिशाल के तौर पर देखे तो भारत में मेट्रो रेल के विस्तार के लिए प्राइवेट सेक्टर को भी साथ लिया गया है इसकी वजह से परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी पीपीपी मॉडल की खूबियों के बारे में आप हमारे पोस्ट की मदद से सभी जानकारी हासिल सकते हैं

पीपीपीमॉडल क्या होता है हिंदी में

यह तो आप जान ही चुके है की पीपीपी है क्या लेकिन अब हम आपको बता दें कि पीपीपी मॉडल क्या होता है तो पीपीपी मॉडल एक अत्यधिक व्यापक और विस्तृत शब्द है और इसमें धन योजना भवन परियोजना संचालक में लागत पूंजी को शामिल किया जाता है इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार अपने अनेक बड़े-बड़े परियोजनाओं को सफलतापूर्वक समय पर पूरा करने के लिए पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल करती हैं अब हम आपको बता दें कि इस मॉडल की ज़रूरत कब पड़ती है

  • जब सरकार के पास किसी निश्चित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में धान व व्यवस्था नहीं होती है तब पीपीपी मॉडल की आवश्यकता होती है|
  • इसके बाद जब सरकार के पास किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अनिवार्य संसाधन नहीं होते हैं तब भी इस मॉडल की आवश्यकता होती है|
  • साथ ही आपको बता दें कि किसी खर्चीले प्रोजेक्ट को समय पर किफायती ढंग से पूरा करने के लिए सरकार को पीपीपी मॉडल की आवश्यकता होती है|

CT SCAN FULL FORM IN HINDI

पीपीपी का फुल फॉर्म (Full Form of PPP)

PPP का फुल फॉर्म ‘’Public Private Partnership’’ (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) होता है| हिंदी में इसको ‘’सार्वजनिक निजी साझेदारी’’ कहा जाता है

पीपीपी मॉडल की आवश्यकता (Need of PPP Model)

केंद्र सरकार या राज्य सरकार अपना सारा धन हजारों करोड़ रूपों की घोषणाओं को पूरा करने में नहीं लगाना चाहती और इसकी यही वजह है जो सरकार को पीपीपी की ज़रूरत पड़ती है सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए अलग अलग कंपनियों के साथ एग्रीमेंट करती है और इन परियोजनाओं को पूरा करती है जैसे हाईवे का निर्माण, पुल का निर्माण, नदियों पर बंद बनाना आदि|

सार्वजनिक भागीदार का प्रतिनिधित्व सरकार द्वारा स्थानीय, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है निजी भागीदार एक निजी स्वामित्व वाला व्यवसाय सार्वजनिक निगम या विशेषज्ञ के विशिष्ट क्षेत्र के साथ व्यवसाय का संग हो सकता है|

पीपीपी मॉडल के लाभ (Benefits of PPP Model)

  • पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट सही समय और सही लागत में पूरे हो जाते हैं|
  • पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट पूरा करने पर सरकार को बजट तथा कर्ज संबंधी समस्या नहीं होती हैं|
  • पीपीपी मॉडल के तहत सभी कार्यों को सरकार तथा निजी संस्थान दोनों क्षेत्रों में विभाजित कर लिया जाता है और दोनों को ही अपने-अपने परियों को पूर्ण करना उनकी जिम्मेदारी होती है|
  • इस मॉडल के तहत प्रोजेक्ट पर कार्य निर्धारित योजना के अनुसार होता है और सरकारी कार्य की तुलना में इस मॉडल के तहत किए गए कार्य की गुणवत्ता अच्छी होती है|
  • पीपीपी मॉडल के तहत कम लागत और कम समय में बेहतर कार्य समय से पूर्ण हो जाता है|
  • प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने में मुख्य भूमिका अर्थव्यवस्था की होती है जिसके आधार पर मजदूर, पूंजी संसाधन तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री को बढ़ाकर कर सकते हैं|