AI FULL FORM IN HINDI | AI का फुल फॉर्म क्या होता है?

AI FULL FORM IN HINDI | ए एलका फुल फॉर्म क्या होता है? दोस्तों आज हम आपको बताएंगे AI क्या होता है, AI का फुल फॉर्म क्या होता है| AI को हिंदी में क्या कहते हैं, हम आपको AI FULL FORM IN HINDI इसके बारे में मुकम्मल मालूमात देंगे.

MBBS FULL FORM IN HINDI 

AI Ka Full Form

Artificial Intelligence AI की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा में (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के नाम से जानते है और इसे हिंदी में क्रत्रिम बुद्धिमत्ता भी बोलते है. ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जी मशीन को खुद को समझने कि Capacity (क्षमता) देती है उसी लिए इस तकनीक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है|

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि AI की  फुल फॉर्म के बारे में जान चुके होंगे तो आइये इसके बारे में आम मालूमात हासिल करते है| आज के दौर में टेक्नोलॉजी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रही है| और दिन-ब-दिन हम विभिन्न नई तकनीकों, मशीनों, उपकरणों आदि के संपर्क में आ रहे है| या यूं कहें कि हम सब इन से घिरे हुए हैं|आज के टाइम में इन्सान ने बहुत सी ऐसी ठंडी डिवाइस तैयार की है जो साइज में Compact (कॉम्पैक्ट) नजर आती है| और बहुत तेज़ चलती है और हमारे लाइफ स्टाइल को बहुत खूबसूरत और बहुत आसान बना सकती है, और यह सब बस तेज़ है|

बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की वजह से आज के वक़्त में Computer Science की बढ़ती हुए तकनीको में से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. जो दिमाग (Brain) से मशीन बनाकर दुनिया में एक नई क्रांति लाने को तैयार है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे चारों तरफ फ़ैली हुई है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान में विभिन्न उप-क्षेत्रों से निपट रहा है, General (सामान्य) से लेकर Specific (विशिष्ट) जैसे कि सेल्फ-ड्राइविंग कार, शतरंज खेलना, प्रमेयों को साबित करना, संगीत बजाना, पेंटिंग करना इत्यादि.

दोस्तों जब तक Computer या कोई रोबोट या मशीन तब तक कुछ नहीं कर सकता जब तक आप उसे Command नहीं देते लेकिन अगर किसी रोबोट कंप्यूटर या मशीन के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, तो वह खुद सोच सकता है कि उसे क्या करना है और वह खुद भी चीजें सीख सकता है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को चार ख़ास बातों का ख़्याल रखना चाहिए कि इसे इन्सान की तरह सोचना चाहिए और इन्सान की तरह Behaviour करना चाहिए और उसमें तर्क-वितर्क करने की Capacity (गुंज़ाइश) होनी चाहिए और उसे तथ्यों को समझना चाहिए और उन पर अपने विचार भी व्यक्त करने चाहिए। अगर कोई मशीन ये सारे काम कर सकती है तो ही हम कह सकते हैं कि उस मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का Use (इस्तेमाल) किया गया है|

AI के लाभ:- (Benefits of AI)

जैसे:- AI के बहुत से फायदे

AI हमारी गलती को कम करने में हमारी Help (सहायता) करता है और इसके इस्तेमाल से अधिक सटीकता के साथ सटीकता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है| AI का इस्तेमाल आज के वक़्त में अंतरिक्ष की खोज जैसे विभिन्न अध्ययनों में किया जाता है| आज के दौर में ज्यादातर ये देखा गया है की AI के इस्तेमाल तेज़ रफ़्तार और फैसलाशाजी और फौरीअम्ल में मदद दे रहा है.

इंसानों की ओर से जोखिम लेना:- (Taking Risks on Behalf of Humans)

AI कॉम्प्लेक्स मशीनों का इस्तेमाल समुद्र तल का पता लगाने के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि वे मानवीय सीमाओं से परे हैं। AI कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल बमों को निष्क्रिय करने, समुद्र तल की खोज करने,  जैसी स्थितियों में सहायक हो सकता है जहां इंसान काम करते है|

दैनिक आवेदन:- (Daily Application)

AI  में ऑटोमेटेड आर्गुमेंट लर्निंग और परसेप्शन के लिए Computer के तरिके हमारे Daily life में एक General एक आमवाक्य बन् चुके है|  लंबी ड्राइविंग  और जीपीएस की मदद से यात्रा के लिए रोड मैप पर निर्भर करते है|

डिजिटल सहायक:- (Digital Assistant)

AI Users को डिजिटल सहायक प्रदान करने के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी मौजूदा (Current) में विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों की ज़रूरत के मुताबिक  Products (उत्पादों) को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी , आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है.