AI Se Baat Kaise Kare – ऐआई से बात कैसे करे

AI Se Baat Kaise Kare – ऐआई से बात कैसे करे दोस्तों आज हम कुछ ऐसा बताने वाले है जिसको सुन्न कर आपको हैरानी ज़रूर होयगी आज हम कुछ ऐसे टॉपिक पर बात करने वाले है जिसको सुन कर हर कोई हैरान रह जाये आज का जो हमारा जो टॉपिक है वो है AI Se Baat Kaise Kare और अगर आप इस वेयर में नहीं जनतज है तो हमारा आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम का होने वाला है

AI Se Baat Kaise Kare

क्यूंकि आज के इस टॉपिक में हम आपको बताने वाले है की आप ए आई से कैसे बात कर सकते है इस वारे में अगर आप भी जानकारी लेना चाहते है तो आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक बहुत धयान से पढ़ना होगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इस वारे में पूरी जानकारी मिल जायगी क्यूंकि हम आपको इस पोस्ट की मदद से सारी जानकारि स्टाप बाई स्टाप आपको देने वाले है

AI Se Baat Kaise Kare AI kya hai

A I Artificial Intelligence को कहा जाता है यह ऐसे कंप्यूटर सिस्टम को दर्शाता है जो काफी बेहतरीन और Intelligence व्यवहार दिखाते हैं यह System Machine Learning’s और डीप Learning जैसी Advanced Technology का इस्तेमाल करके Problems को हल कर सकते हैं

एक तरह से देखा जाए तो AIआज के टाइम में में हमारे जीवन के हर एक आस्पेक्ट में आ चुका है| मिसाल के तोर पर सीरी जैसा वौइस् असिस्टेंट अलेक्सा जैसी स्मार्ट स्पीकर्स सेल्फ ड्राइविंग कार फेसिअल रिकग्निशन यह सभी AI टेक्नोलॉजी की जीती जगती मिसाल है वही हमारी इंटरेक्शन भी अब आई असिस्टेंट हो रही है जैसे कि कस्टमर सर्विस चटबॉट्स या फोन बैंकिंग की इंटरैक्टिव वौइस् रिस्पांस

SABSE ZADA PAISE KAMANE

AI किस तरह काम करता है

Artificial Intelligence जो होता है वह Internet Data की मदद से चलता है उसके लिए उसको ज़्यादा डाटा चाहिए होता है जिसमें image, Text, audio, video, recordings या sensor data यह सब होता है उन सभी डाटा को सही तरह से Analys करने के बाद ही AI System Predictive Models बनाने का काम करता है

अगरमिसाल के तौर पर देखा जाए तो मिलियन की तादाद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास फेशियल इमेज दी जाती है जिसके बाद ही वह फेस के अलग-अलग मोहन एनालाइज करने के बाद अपनी एक नई आर्टिफिशियल इमेज देता है

AI Se Baat Kaise kare

Artificial Intelligence एक तरह की टेक्नोलॉजी का ऐसा हिस्सा है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं| और यह आपके सभी सवालों के जवाब बहुत आसानी से देता है| हालांकि यह कैसे बात करता है इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देंगे

Simple Language ka istemal kese kare

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक AI पूरी तरह से Conversational नहीं हुआ है इसलिए आपको हमेशा Simple Direct Languageमें बात करनी चाहिए जितना हो सके Complex Sentence Structure से दूर रहे

Specific rehne par zor de

आज के टाइम में Artificial Intelligence आपकी सभी परेशानियों का हाल तुरंत बता देता है और ऐसे में आप उसे जितना सीधा सवाल पूछेंगे आपको जवाब भी उतना ही जल्दी मिलेगा क्यूंकि उल्टे सीधे सवालों को A I जल्दी Recognise नहीं कर पता है| इसलिए जितना हो सके specific रहे जिससे AI को ज्यादा Confuse ना हो ऐसा रहा तो तभी आप को आसानी से सवालों का जवाब मिल जायगा अगर आप चाहते हैं तो AI को Relevant Follow up Questions भी पूछ सकते हैं इससे आप अपने Contact को और भी ज्यादा Clarify कर सकते हैं

धैर्य बनाए रखें

जब भी Artificial Intelligence है आप कोई भी बात करे या फिर कोई सवाल पूछे तो आपको थोड़ा सबर रखना होता है और आपको सब्र से रहना ही पड़ेगा| क्योंकि यह किसी भी परिणाम को दिखाने से पहले थोड़ा टाइम लेता ही है| इसलिए सवाल पूछने के बाद कुछ देर इंतजार करें उसके बाद आसानी से AIसे बात करें

Respectful tarike se baat kare

AI अभी इतने अपडेट के बाद भी पूरी तरह से कॉन्ससियस नहीं हुआ है लेकिन फिर भी हमको उसके साथ Respectful Tone में बात करनी चाहिए अगर आप गलत बात बोलते है या गलत बात लिखते हैं तो इससे कुछ होगा नहीं बल्कि यह हमारी मानसिकता को दर्शाता है इसलिए यह कोशिश करें कि AI को Respectful होकर Treat करें

Feedback देना ना भूले

अगर A I के ज़रिये दिए गए जवाबों से आप पूरी तरह सटिस्फीएड है तो ऐसे में आपको फीडबैक जरूर देना चाहिए इससे यह होता है कि आपके द्वारा दिए गए| Feedback से AI खुद को Improve करने की कोशिश करता है और इसे और भी बेहतर तरीके से करने की कोशिश में लग जाता है जिसे आगे आपको ही फायदा होगा इस तरह से अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित तौर पर आप इससे ज़रूर सटिस्फीएड रहोगे